bihar-deled-2022-admit-card-today-bseb-deled

Bihar D.EL.ED Admit Card 2022

Bihar D.ELED Admit Card 2022

7Post Date: 05/09/2022

Short Information: बिहार डीएलएड (Bihar DElEd) कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन (Bihar DElEd Registration) आरंभ कर दी गई है. बिहार स्कूल एग्जामनेशन बोर्ड (BSEB) ने साफ किया है कि बिहार डीएलएड परीक्षा (BSEB Bihar DElEd 2022-24) के लिए आवेदन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से शुरू होंगे. बिहार डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन यानी बिहार डीएलएड का सिलेक्शन प्रोसेस एंट्रेंस एग्जाम के आधार पे होगा इस बार ये मुख्य बदलवा किया गया है।

News- राज्य में NCTE द्वारा मान्यता प्राप्त एवं बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा सम्बद्धता प्रदत्त सरकारी एवं निजी प्राथमिक स्तरीय शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों में कुल स्वीकृत सीटों के विरूद्ध योग्य अभ्यर्थियों के चयन हेतु ऑनलाईन (online) माध्यम से दिनांक 27.06.2022 से 17.07.2022 तक आवेदन आमंत्रित किया जाता है।




बिहार डीएलएड क्‍या है?

बिहार डीएलएड 2022 एक डिप्लोमा स्तर का कोर्स है। उम्मीदवारों को इसमें एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम देना होता है। जो उम्मीदवार पास करते है उनको कॉउंसलिंग में शामिल होना अनिवार्य है। 12 वी पास स्टूंडेंट इस परीक्षा में शामिल हो सकते है।

DELED Application Fee
  • General/OBC/BC :- 960/-
  • SC/ST/PH :- 760/-
  • Payment mode :- Online
DELED Educational Qualification

Qualification:-

A. Passed Higher Secondary (+2) or its equivalent examination with at least 50% marks.

( उच्च माध्यमिक (+2) अथवा उसके समकक्ष परीक्षा में कम से कम 50% अंक से उत्तीर्ण हों। )

B. There will be a relaxation of 5% in the minimum prescribed marks for candidates belonging to SC, ST and PWD category.

( अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांग कोटि के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम निर्धारित अंकों में 5% की छूट होगी। )

Important Date

Start date for online apply :- 27/06/2022
Last date for online apply :- 17/07/2022  22/07/2022
Last Date Fee Payment :- 19/07/2022   24/07/2022

Dummy Admit Card Download- 25/07/2022 to 28/07/2022

Correction in Dummy Admit Card- 25/07/2022 to 28/07/2022
Bihar Deled Exam Date :- परीक्षा अगस्त माह के लिए उत्तराद्ध में आयोजित किये जाने हेतु निदेश जारी कर दिया गया है |

BSEB deled Admission 2022 : Selection process
  • नामांकन लेने के लिए Computer Based Examination के आधार पर होगा।
  • जो अभ्यर्थी एंट्रेंस एग्जाम में पास करेगा उनको काउंसलिंग करना होगा
Bihar D.El.Ed Admission Online Form 2021-23 : Documents
  • जाति  प्रमाण पत्र
  • मैट्रिक मार्कसीट
  • इंटर मार्कसीट
  • फ़ोटो
  • हस्ताक्षर
  • दिव्यांगता प्रमाण पत्र ( यदि हो तो)
  • Aadhar Card
  • Email id
  • Mobile Number
Age limit

नामांकन हेतु अभ्यर्थियों का न्यूनतम उम्र 17 वर्ष तथा अधिकतम उम्र निर्धारित नहीं है। As on 01/01/2022

Age Limit:- Minimum age will be 17 years for all category as on 01 January 2022.

आवेदन कैसे करें

बिहार D.EL.ED आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको उसका ऑफिशल वेबसाइट पर जाना होगा
इस वेबसाइट पर आने के बाद आपको रजिस्ट्रेशन का विकल्प मिलेगा
जिस पर आपको क्लिक करना होगा
क्लिक करने के बाद आपके सामने Registration Form खुलेगा
जिसे आपको ध्यान पूर्वक भरना होगा और अंत में सबमिट करना होगा
तब आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिलेगा
रजिस्ट्रेशन नंबर से आपको पोर्टल पर लॉग इन करना होगा
login करने के बाद आपके सामने Deled का फॉर्म खुलेगा
जिसमें कुछ बेसिक जानकारी भरना होगा आपको आवेदन करना होगा
अब आपको आवेदन फॉर्म भरना होगा मांगे जाने वाले दस्तावेजों को अपलोड करना होगा
अब आप सभी उम्मीदवारों को अपने वर्ग के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा और अंत में फाइनल करना होगा
इस प्रकार आप बिहार डीएलएड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

Important Link For Apply
Download Our Mob App Click Here
Download Admit CardClick Here (Lick Active)
Download NotificationClick Here
Download Dummy Admit CardClick Here
College ListClick Here
Application ProcessClick Here
Apply OnlineClick Here
Applicant LoginClick Here
Application Home PageClick Here
NotificationClick Here
Telegram GroupClick Here
Bihar Admission B.ED 4 Years AdmissionClick Here
Official WebsiteClick Here




5/5
Find More New Latest Vacancy

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *