Bihar Diesel Anudan Yojana 2022 Online Kaise Kare

Bihar Diesel Anudan Yojana 2022 Online Kaise Kare

Bihar Diesel Anudan Yojana 2022 Online Kaise Kare

Post Date: 29/07/2022

Bihar Diesel Anudan Yojana 2022 Online: यदि आप भी बिहार के रहने वाले है औऱ खरीफ फसलो की खेती कर रहे है लेकिन सूखे की मार की वजह से आपकी फसल बर्बाद हो रही है तो Bihar Diesel Anudan Yojana 2022 के लिए फॉर्म अप्लाई कर सकते है जिसमे बिहार सरकार आपको डीजल खरीदने के लिए पैसा देती है।

साथ ही साथ इस आर्टिकल में यह भी बताया है की Bihar Diesel Anudan Yojana 2022 Online Kaise Kare संपूर्ण जानकरी के साथ।

Bihar Diesel Anudan Yojana 2022 Online Kaise Kare

Bihar Govt Agriculture Department

About Bihar Diesel Anudan Yojana 2022

इस वर्ष फिर से कृषि डीजल अनुदान के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। इस योजना के तहत किसानों को अधिकतम 600 रुपये प्रति 10 लीटर डीजल की सिंचाई सब्सिडी दी जाएगी। कृषि मंत्री के मुताबिक अगर एक सप्ताह के भीतर राज्य में बारिश नहीं हुई तो स्थिति गंभीर हो सकती है. इसलिए संभव है कि किसानों को सूखे का सामना करना पड़ सकता है, इसी को देखते हुए राज्य सरकार ने यह फैसला लिया है. अगर आप भी किसान और डीजल सब्सिडी का लाभ पाना चाहते हैं तो इस पोस्ट को शुरू से अंत तक पढ़ें, सारी जानकारी बता दी गई है। ताजा व पुख्ता मिली जानकारी के अनुसार, 29 जुलाई, 2022 से Bihar Diesel Anudan Yojana 2022 के तहत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को शुरु किया जा रहा है जिसमे आप किसान बिना किसी समस्या के आवेदन कर सकते है

Diesel Anudan Yojana 2022: Overview
Post NameBihar Diesel Anudan Yojana 2022 Online Kaise Kare​
Post Date29/07/2022
Post TypeBihar Govt Yojana
Scheme NameBihar Diesel Anudan Yojana 2022
Departmentकृषि विभाग बिहार सरकार
Who Can Apply?All District of Bihar Farmers
Apply ModeOnline
Years2022-23
Online Start Date29/07/2022
Official Websitehttps://dbtagriculture.bihar.gov.in/

 

Bihar Diesel Anudan Yojana मिलने वाले लाभ

इस योजना के तहत किसानों को रु. धान और जूट की दो सिंचाई के लिए 60/- रुपये प्रति लीटर की दर से रु. 600/- प्रति सिंचाई 10 लीटर डीजल अर्थात रु. 1200/- दो सिंचाई और धान, मक्का के लिए। अन्य खरीफ फसलों के तहत रुपये देने के लिए डीजल सब्सिडी योजना की स्वीकृति की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. 1800/- रुपये की दर से। दलहन, तिलहन, मौसमी सब्जियां, औषधीय और सुगंधित पौधों की तीन सिंचाई के लिए 600 रुपये प्रति सिंचाई।

Bihar Diesel Anudan Yojana आवेदन हेतु कागजा

बिहार में मात्र 3 तरह के किसान होते है 1.स्वयं 2.बटाईदार 3. बटाईदार+स्वयं

  1.  स्वयं के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स – जमीन का थाना नंबर, कहता नंबर, खेसरा नंबर, कुल सिंचित रकबा डिमिला में, और अगल बगल के किसानो के दो नाम और डीज़ल पावती रसीद।
  2. बटाईदार के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स – जमीन का खेसरा नंबर, कुल सिंचित रकबा डिमिला में, और अगल बगल के किसानो के दो नाम, सत्यापित दस्तावेज और डीज़ल पावती रसीद।
  3.  बटाईदार+स्वयं के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स- स्वयं के लिए जमीन का थाना नंबर, कहता नंबर, खेसरा नंबर, कुल सिंचित रकबा डिमिला में, और अगल बगल के किसानो के दो नाम और बटाईदार के लिए जमीन का खेसरा नंबर, कुल सिंचित रकबा डिमिला में, और अगल बगल के किसानो के दो नाम, सत्यापित दस्तावेज और डीज़ल पावती रसीद।

Note- सभी किसानो के पास किसान रजिस्ट्रेशन नंबर होना चाहिए

Official Notification

बिहार कृषि डीजल अनुदान हेतु ऑनलाइन आवेदन 29 जुलाई से शुरू किया जा रहा है . ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपके पास किसान रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है

bihar diesel anudan yojana online form 2022




Bihar Diesel Anudan Yojana Important Notes
  • खरीफ फसलों के डीजल पंपसेट से सिंचाई के लिए खरीदे गए डीजल पर 60 रुपये प्रति लीटर की दर से 600 रुपये प्रति एकड़ डीजल सब्सिडी दी जाएगी।
  • धान की फसल व जूट की फसल की अधिकतम 2 सिंचाई के लिए 1200 रुपये प्रति एकड़
  • खरीफ फसलों में धान, मक्का अन्य खरीफ फसलों के तहत दलहन, तिलहन, मौसमी सब्जियां, औषधीय और रु. सुगंधित पौधों की अधिकतम 3 सिंचाई के लिए 1800 प्रति एकड़ प्रति किसान अधिकतम 08 एकड़ के लिए डीजल सब्सिडी देय होगी।
  • जो किसान दूसरे की जमीन (गैर रैयत) पर खेती करते हैं, उनकी पहचान संबंधित वार्ड सदस्य और कृषि समन्वयक द्वारा उन्हें प्रमाणित/सत्यापित करने के लिए की जाएगी।
  • सत्यापन करते समय यह ध्यान में रखा जाएगा कि वास्तविक खेती करने वाले जोतदार को ही अनुदान का लाभ मिले।
  • इस योजना के तहत केवल वही किसान आवेदन करें, जो वास्तव में डीजल से सिंचाई कर रहे हैं।
  • डीजल वास्तव में खरीद कर सिंचाई के लिए उपयोग किया गया है, इसकी जांच संबंधित कृषि समन्वयक द्वारा की जाएगी।
  • अधिकृत पेट्रोल पंप से डीजल खरीदने के बाद डिजिटल पावती रसीद (डिजिटल वाउचर) जिसमें किसान की 13 अंकों की पंजीकरण संख्या के अंतिम दस अंक अंकित हैं, मान्य होगा।
  • यह सिंचाई के लिए खरीदे गए डीजल पर दिनांक 30/10/2022 तक मान्य होगा।
  • इस योजना का लाभ केवल ऑनलाइन पंजीकृत किसानों को ही दिया जाएगा।
Get Alert On Social Media
Bihar Diesel Anudan Yojana 2022 Online Form Kaise Bhare
Important Link For Apply

Join Telegram

Click Here

Apply For Scheme

Click Here

Online Link

Click Here
Official WebsiteClick Here

Download Notification

Click Here

More Govt. Jobs

Click Here

10th/12th Pass Jobs

Click Here

Join Telegram For New Updates

Click Here




Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *