Bihar LRC Recruitment 2022, Apply Online, New Notification- Form Correction
September 21, 2022 / 5 minutes of reading
Bihar LRC Recruitment 2022
Post Date: 19/10/2022
Bihar LRC Recruitment 2022: बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने 4 पोस्ट के लिए निटिफिकेशन जारी किया है जिसमे अमीन, लिपिक, विशेष सर्वेक्षण कानूनगो और विशेष सर्वेक्षण बंदोबस्त पदाधिकारी के कुल 10101 पोस्ट है। तो अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते है तो निचे दी गयी जानकारी को पूरा जरुर पढ़े। इन पदों के बारे में और अधिक जानकारी के लिए एक बार ऑफिसियल नोटिस को पूरा जरुर पढ़े ।
अमीन , विशेष सर्वेक्षण कानूनगो , विशेष सर्वेक्षण बंदोबस्त पदाधिकारी और विशेष सर्वेक्षण लिपिक
Apply Mode
Online
Important Date
Start date for online apply :- 21/10/2022
Last date for online apply :- 22/11/2022
Form Correction Date:- 26-11-2022 to 05-12-2022
Application Fee
No Fee.
Age limit
विशेष सर्वेक्षण अमीन :- 18 – 37 years.
विशेष सर्वेक्षण कानूनगो :-18 – 37 years.
विशेष सर्वेक्षण बंदोबस्त पदाधिकारी :- 21 – 37 years.
विशेष सर्वेक्षण लिपिक :- 21- 37 years.
Bihar LRC Recruitment 2022 Eligibility
विशेष सर्वेक्षण अमीन :- सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा |
विशेष सर्वेक्षण कानूनगो :- सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा+ 2 वर्ष का न्यूनतम अनुभव |
विशेष सर्वेक्षण बंदोबस्त पदाधिकारी :- सिविल इंजीनियरिंग में स्नातक+ 2 वर्ष का न्यूनतम अनुभव |
विशेष सर्वेक्षण लिपिक :- स्नातक |
Bihar LRC Recruitment 2022 Eligibility
Post Name
Qualification
Special Survey Amin
Diploma in Civil Engineering
Special Survey Assistant Settlement Officer
Degree in Civil Engineering + 2 Years’ Experience
Special Survey Kanungo
Diploma in Civil Engineering + 2 Years’ Experience
Special Survey Clerk
Bachelor Degree
Bihar LRC Recruitment 2022 Post Details
Post name
Number of post
विशेष सर्वेक्षण अमीन
8244
विशेष सर्वेक्षण कानूनगो
758
विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी
355
विशेष सर्वेक्षण लिपिक
744
Total number of post
10101
Bihar LRC Recruitment 2022 Selection Process
Special Survey Amin:
मैट्रिक एवं डिप्लोमा में प्राप्त प्रतिशत प्राप्तांक के आधार पर मैट्रिक के लिए अधिकतम 10 अंक का वेटेज एवं डिप्लोमा / आई०टी०आई० में अधिकतम 90 अंक का वेटेज के आधार पर मेधा सूची का निर्माण कर चयन की कार्रवाई की जाएगी।
इसे निम्न उदाहरण से समझा जा सकता है:यदि किसी अभ्यर्थी को मैट्रिक में 80 प्रतिशत एवं डिप्लोमा में 70 प्रतिशत अंक प्राप्त है, तो ऐसी स्थिति में मैट्रिक में वेटेज (80 x 10/100= 8 अंक) एवं डिप्लोमा में वेटेज (70 x 90/100= 63 अंक) देय होगा, इस प्रकार मेधा सची के निर्माण में उसे कल वेटेज- (63+8) अर्थात 71 अंक का दिया जायेगा।
Special Survey Assistant Settlement Officer:
मैट्रिक, इंटर, स्नातक एवं स्नातकोत्तर में प्राप्त प्रतिशत प्राप्तांक के आधार पर – मैट्रिक के लिए अधिकतम 10 अंक, इंटर के लिए अधिकतम 15 अंक, स्नातक के लिए अधिकतम 50 अंक स्नातकोत्तर के लिए अधिकतम 05 अंक एवं न्यूनतम कार्य अनुभव के पश्चात् प्रत्येक अतिरिक्त कार्य अनुभव वर्ष के लिए 5 एवं अधिकतम 20 अंक का वेटेज के आधार पर मेधासूची का निर्माण कर चयन की कार्रवाई की जाएगी।
इसे निम्न उदाहरण से समझा जा सकता है:- यदि किसी अभ्यर्थी को मैट्रिक में 80 प्रतिशत, इंटर में 70 प्रतिशत, स्नातक में 60 प्रतिशत, स्नातकोत्तर में 50 प्रतिशत अंक एवं न्यूनतम कार्य अनुभव के पश्चात दो वर्ष का अतिरिक्त कार्य अनभव प्राप्त है. तो ऐसी स्थिति में मैट्रिक में वेटेज (80 x 10/10028 अंक), इंटर में वेटेज (70 x 15/100= 10.5 अंक), स्नातक में वेटेज (60 x 50/100= 30 अंक), स्नातकोत्तर में वेटेज (50 x 05/100= 2.5 अंक) एवं दो वर्ष का अतिरिक्त कार्य अनुभव के लिए (2×5=10 अंक) देय होगा, इस प्रकार मेधा सूची के निर्माण में उसे कुल वेटेज- (8+10.5+30+2.5+10) अर्थात् 61 अंक का दिया जायेगा।
Special Survey Kanungo:
मैट्रिक, डिप्लोमा एवं न्यूनतम कार्य अनुभव के पश्चात् प्रत्येक अतिरिक्त कार्य अनभव वर्ष के लिए 5 एवं अधिकतम 20 अंक का वेटेज के आधार पर मेधासची का निर्माण कर चयन की कार्रवाई की जाएगी।
इसे निम्न उदाहरण से समझा जा सकता है:- यदि किसी अभ्यर्थी को मैट्रिक में 80 प्रतिशत, डिप्लोमा में 70 प्रतिशत एवं न्यूनतम कार्य अनुभव के पश्चात दो वर्ष का अतिरिक्त कार्य अनुभव प्राप्त है, तो ऐसी स्थिति में मैट्रिक में वेटेज (80 x 10/100= 8 अंक), डिप्लोमा में वेटेज (70 x 70/100= 49 अंक) एवं दो वर्ष का अतिरिक्त कार्य अनुभव के लिए (2×5=10 अंक) देय होगा, इस प्रकार मेधा सूची के निर्माण में उसे कुल वेटेज- (8+49+10) अर्थात् 67 अंक का दिया जायेगा।
Special Survey Clerk:
मैट्रिक, इंटर, स्नातक एवं स्नातकोत्तर में प्राप्त प्रतिशत प्राप्तांक के आधार पर मैट्रिक के लिए अधिकतम 10 अंक, इंटर के लिए अधिकतम 15 अंक, स्नातक के लिए अधिकतम 70 अंक एवं स्नातकोत्तर के लिए अधिकतम 05 अंक का वेटेज के आधार पर मेधासूची का निर्माण कर चयन की कार्रवाई की जाएगी।
इसे निम्न उदाहरण से समझा जा सकता है:- यदि किसी अभ्यर्थी को मैट्रिक में 80 प्रतिशत, इंटर में 70 प्रतिशत, स्नातक में 60 प्रतिशत एवं स्नातकोत्तर में 50 प्रतिशत अंक प्राप्त है, तो ऐसी स्थिति में मैट्रिक में वेटेज (80 x 10/100= 8 अंक), इंटर में वेटेज (70 x 15/100= 10.5 अंक), स्नातक में वेटेज (60 x 70/100= 42 अंक), एवं में स्नातकोत्तर में वेटेज (50 x 05/100= 2.5 अंक) देय होगा, इस प्रकार मेधा सूची के निर्माण में उसे कुल वेटेज- (8+10.5+42+2.5) अर्थात् 63 अंक का दिया जायेगा।