Bihar PHED Departent Vacancy 2024: पीएचइडी में 7,743 पदों पर होगी बहाली नोटिस जारी

Bihar PHED Departent Vacancy 2024: हेलो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जानने वाले हैं बिहार में आने वाली शानदार जबरदस्त नई वैकेंसी के बारे में, जो की लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में आने वाली है, जी हां आपने सही सुना बिहार में एक बहुत ही बढ़िया वैकेंसी आने वाली है लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अंतर्गत Total – 7,743 पदों पर जिसमें अलग अलग प्रकार के पद रखें गए हैं।

इस भर्ती को लेकर हमने पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक बताया है, इस Bihar PHED Departent Vacancy 2024 की पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को अंत तक जरूर पढे।

यह भर्ती कब तक आ जाएगी ? कौन-कौन सी Post भर्ती में रहेंगे और किस पद के कितनी सीट खाली है और साथ ही साथ हम आपको यह बताएंगे इसमें कौन लोग आवेदन कर सकते हैं यानी इनका Education Qualification, Age, Salary इत्यादि तमाम खबरें जो इस भर्ती से संबंधित हो।

PHED ने सात हजार से अधिक पदों पर बहाली की तैयारी पूरी कर ली गयी है. विभागीय समीक्षा में पाया गया है कि विभाग पर जलापूर्ति योजनाओं की जिम्मेदारी विभाग पर बढ़ी है. ऐसे में खाली पदों के अलावे नये पदों का सृजन करना जरूरी है. फिलहाल कार्य निरीक्षक के 1124, नलकूप सह प्लंबिंग मिस्त्री के 2239, इलेक्ट्रीशियन सह मैकेनिक के 400, हेल्पर के 3700, परिचारी के 280 यानी कुल 7,743 पद स्वीकृत करने की मांग सरकार से की गयी है. इसे जल्द ही कैबिनेट भी भेजने की तैयारी है।

नवंबर में हुई विभागीय बैठक में अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया गया है कि जलापूर्ति योजनाओं की समीक्षा करें और कितने अधिकारियों समीक्षा करें और कितने अधिकारियों और कर्मचारियों की जरूरत है, इस पर अगल से प्रस्ताव बनाएं ताकि सरकार से नये पदों पर स्वीकृति ली जा सके।

पीएचइडी में कनीय अभियंता के 929 पदों में से रिक्त पदों की संख्या स्वीकृत है. जिसके विरुद्ध में 183 कनीय अभियंता कार्यरत हैं. 743 पद रिक्त हैं, वर्तमान में इन पदों पर कनीय अभियंता को लिया जाना आवश्यक है. इस कारण जलापूर्ति योजनाओं की निगरानी में बाधा हो रही है. खाली पदों की बहाली जल्द करने की दिशा में विभाग ने काम शुरू किया है. जलापूर्ति योजना के विस्तार में सहायक अभियंताओं का रोल अहम है.

Bihar PHED Departent Vacancy 2024

Bihar PHED Departent Vacancy 2024- Overview

विभाग का नामपंचायत राज विभाग
Total Post7,743 पद 
आवेदन का माध्यमOnline 
सूचना जारी होने की तिथि10.12.2023
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथिNotified SOON
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथिNotified SOON

Age Limit:

  • लेखपाल सह आईटी सहायक: Update Soon
  • सहायक सह डट एंट्री ऑपरेटर: Update Soon

Vacancy Details of Bihar PHED Departent Vacancy 2024

दोस्तों अगर आप भी ग्राम पंचायत व कचहरी में जॉब करना चाहते हैं तो हम आपको बताएंगेलोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग में Total – 7,743 पदों पर भर्ती होने वाली है, जो निम्नलिखित पदों पर निम्नानुसार होगा-

Name Of The Post Total Seat
कार्य निरीक्षक1124
नलकूप सह प्लंबिंग मिस्त्री के 2239
इलेक्ट्रीशियन सह मैकेनिक के 400
हेल्पर के 3700
परिचारी के 280
कुल पद7,743

Bihar PHED Departent Vacancy 2024 पदों की विवरणी:

सबसे पहले फ्रेंड जान लेते हैं भर्ती में कौन-कौन से पद शामिल किए गए हैं यानी यह जो भर्ती आएगी इसमें कौन कौन सा पद रहने वाला है

जिन पदों पर नियुक्ति की जानी है उसमें कार्य निरीक्षक के 1124, नलकूप सह प्लंबिंग मिस्त्री के 2239, इलेक्ट्रीशियन सह मैकेनिक के 400, हेल्पर के 3700, परिचारी के 280 यानी कुल 7,743 पद पर बहाली होने जा रही है।

Education Qualification for Bihar Panchayati Raj Bharti 2023:

पद का नामयोग्यता
कार्य निरीक्षकस्नातक/ बीटेक
नलकूप सह प्लंबिंग मिस्त्रीदसवीं + आईटीआई
इलेक्ट्रीशियन सह मैकेनिकदसवीं + आईटीआई
हेल्पर10वीं पास
परिचारी10वीं पास

Bihar PHED Departent Vacancy 2024 कब होगी?

Bihar Panchayati Raj Bharti 2024 : इन पदों की भर्ती प्रक्रिया की हम बात करें तो अभी शुरू नहीं की गई है लेकिन हां समाचार पत्रों के माध्यम से जानकारी आई हुई है कि इन पदों को कैबिनेट में स्वीकृति के लिए भेजा गया है जैसे ही कैबिनेट से स्वीकृति मिल जाता है तो इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. जैसे ही भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी जाती है तो आपको अपने यूट्यूब चैनल या फिर वेबसाइट के माध्यम से अपडेट कर दी जाएगी

Bihar PHED Departent Vacancy 2024
How to ApplyClick Here
Apply LinkClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Join TelegramClick Here
More jobs and schemesClick Here

FAQ-

What is Total Number of vacancies in Bihar PHED Departent Vacancy 2024?

There are total 7,743 vacancies in Bihar PHED Departent Vacancy 2024.

ये भी पढ़ें