Bihar Physical Education & Health Instructor Vacancy 2022-बिहार शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक भर्ती 2022

Bihar Physcial Education & Health Instructor Vacancy-2022

Post Date: 02/04/2022


 Short Information : Bihar Physical Education & Health Instructor Vacancy 2022 बिहार सरकार की ओंर से बिहार के सभी सरकारी में शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक के पद की स्वीकृति विभागीय स्वीकृत्यादेश संख्या 793 दिनांक 14.05.2020 अंतगर्त दी गयी है साथ ही विभागीय अधिसूचना संख्या 1378 दिनांक 17.12.2021 के माध्यम से के द्वारा शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक के पद पर नियुक्ति की प्रक्रिया संबंधी दिशा निर्देश निर्गत किया गया है इस क्रम में विभागीय पत्र 33 दिनांक 18.01 2022 के द्वारा शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य निर्देशक के स्वीकृति 8386 पदों को जिलावार आवंटित किया गया था तथा निर्देश दिया गया था कि जिलो के लिए आवंटित पद को विद्यालयवार एवं नियोजन इकाईवार किया जाना है |

Bihar Physcial Education & Health Instructor Vacancy-2022

Bihar Physical Teacher Requirement 2022

WWW.DSHELPINGFOREVER.COM
Important Date
Apply Offline Start  11-04-2022
Apply Last Date 26-04-2022
Provisional Merit List 29-04-2022
Final Merit List  09-05-2022
Counselling Date  12-05-2022
Joining Letter  28-05-2022
Exam Date  No Exam
Application Fee Details
GEN/EWS/OBC  No Fees
SC/ST  No Fees
Bihar Physcial Education & Health Instructor Vacancy-2022 Age Limit
Minimum Age  21 Year
Maximum Age  42 Year
Vacancy Details
Post Name Educational Qualification Total Post TET (Physical Teacher) 2019 Pass Total Candidate
Physical Education & Health Instructor
(शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक)
12th + D.P. Ed + TET (Physical Teacher) Passed 2019

Or

Graduation/ B.P. Ed + TET (Physical Teacher) Passed 2019

8386 3523

Bihar Physical Education & Health Instructor  Educational Qualification

पद का नाम 
 
सीट  योग्यता
Physical Education & Health Instructor 8386 शारीरिक शिक्षा में डिप्लोमा (D.P.ED) या डिग्री (B.P.ED) एवं पात्रता परीक्षा पास

Note:- बिहार शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक का पद एक तरह एक फिजिकल टीचर का होता है. जैसे कि स्कूल में योगा, फिटनेस, स्वास्थ्य या फिर Arts से रिलेटेड जानकारियां बच्चों को देना ही काम स्वास्थ्य अनुदेशक का होता है. ऐसे में सरकार की तरफ से कहा गया है कि बिहार के हर प्राथमिक विद्यालय में एक-एक शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक रखे जाएंगे. जिसके लिए 2019 में ही शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक के 8386 पदों पर एग्जाम लिए गए थे. जिसमें से लगभग 3523 अभ्यर्थी ही इस एग्जाम को पास कर पाए थे. अब उन्हीं का नियुक्ति करने के लिए जिला बार रोस्टर जारी करके अधिसूचना जारी किया गया है. जिसके माध्यम से टीचर एबिलिटी टेस्ट TET (फिजिकल टीचर) वाले सभी अभ्यर्थी इस फॉर्म को फिल कर सकते हैं. जिन्हें उनके मेघा सूची पर नियुक्ति जिला अधिकारी के द्वारा किए जाने की बात कही जा रही है.


Official Notification





New Paper cutting

Important Link

Form Download 

Click Here
Full Notification Click Here

Official website

Click Here

More Govt. Jobs

Click Here

Join telegram link

Click Here



5/5


Find More New Latest Vacancy

[catlist id=20 orderby=modified  link_target=blank numberposts=10]

ये भी पढ़ें

Leave a Comment