चयन प्रक्रिया:-
- पुलिस महानिदेशक, बिहार की अध्यक्षता में गठित विशेष खेल समिति द्वारा प्रतिमा खोज समिति की अनुशंसा पर सक्रिय खिलाड़ियों की नियुक्ति की जायेगी।
- खिलाड़ियों की नियुक्ति के लिए कोई लिखित परीक्षा संचालित नहीं की जायेगी। प्रमाण पत्रों के जाँचोपरांत सक्रिय खिलाड़ी चयन परीक्षण (Selection Trail) में भाग लेंगे। चयन परीक्षण (Selection Trail) उम्मीदवारों के खेल-कूद कौशल, शारीरिक / स्वास्थ्य उपयुक्तता, खेल-कूद में उनके भावी पहलुओं का निर्धारण करेगी | चयन परीक्षण प्रतिभा खोज समिति के अध्यक्ष एवं सभी सदस्यों की उपस्थिति में संचालित किया जायेगा | अंकों का निर्धारण निम्न प्रकार किया जायेगा :-
- पूर्व खेल-कूद उपलब्धि का निर्धारण – 70 (सत्तर अंक)
- चयन परीक्षणों के दौरान निर्धारण – 30 (तीस अंक)
कुल प्राप्तांक 100 के विरूद्ध न्यूनतम 60 अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी नियुक्ति के पात्र माने जायेंगे। पात्र अभ्यर्थियों से, नियुक्ति के लिए नियुक्ति के सिद्धान्त इस प्रकार अंगीकार किया जायेगा जिससे कि उच्चतर अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जा सके | केवल 60 अंक प्राप्त कर लेना नियुक्ति की गारन्टी नहीं होगी।