Bihar STET Paper 2 Answer Key 2024 यहाँ से करें डाउनलोड (Link Active)

Bihar STET Answer Key 2024: Bihar Special School Teacher Eligibility Test (BSSTET) has released the Answer Key of Bihar STET Examination. That all candidates who have applied for Bihar STET Online Form 2024 can download their Answer Key from the official website of BSEB.

Those candidates who have applied for Bihar STET Online form 2024 and participated in STET Examination are advised to download the Answer Key and check our score. Answer Key Download link is Given below or you can download from the Official Website.

Bihar STET Answer Key 2024
Bihar STET Answer Key 2024
Article Name Bihar STET Answer Key 2024
Department Bihar Special School Teacher Eligibility Test (BSSTET)
Article Type Eligibility Test
Article Category Live Update/ Lates Job
Answer Key Status Available on 12-07-2024
Download Mode Online
join Telegram Click Here
Official Website www.bsebstet2024.com
Detail Information Read this article

Also Read: Latest Updates

Bihar Special School Teacher Eligibility Test (BSSTET) is inviting online application forms from eligible candidates through online mode. That all candidates who wants to apply for “Bihar STET Online Form 2024” are advised to read all information before apply.

Bihar STET Answer Key 2024

Important Date

  • Start Date for Apply Online: 14/12/2023
  • Last Date for Apply Online: 01/03/2024
  • Admit Card for Paper-I : 11-05-2024
  • Paper-I Exam Date: 18/05/2024 to 29/05/2024
  • Admit Card for Paper-II : 05-06-2024
  • Paper-II Exam Date: 11/06/2024 to 20-06-2024
  • Answer Key Paper-I: 12-07-2024
  • Answer Key Paper-II: 17-07-2024

Application Fee

  • For Single Paper:
    • UR / BC / EWS : Rs. 960/-
    • SC / ST / PH : Rs. 760/-
  • For Both Paper:
    • UR / BC / EWS : Rs. 1440/-
    • SC / ST / PH : Rs. 1140/-
  • Pay Application/Examination fee through online mode.

Age Limit 01/08/2024

  • Minimum Age : 18 Years
  • Maximum Age: 37 Years for UR (Male)
  • Maximum Age: 40 Years for BC / EBC (Male & Female)
  • Maximum Age: 42 Years for SC / ST (Male & Female)
  • Age relaxation is applicable as per Notification rules.

Paper- 1 (माध्यमिक):

विषय विषय विषय विषय विषय कोड शैक्षणिकप्रशैक्षणिक अर्हता
सामान्य विषय 1. हिंदी 101

विनिर्दिष्ट विषय / विषय समूह में कम से कम 50 प्रतिशत अंक सहित स्नातक अथवा स्नातकोत्तर में (अथवा इसके समतुल्य) उत्तीर्ण एवं बी०एड० । अथवा

स्नातक अथवा स्नातकोत्तर (अथवा इसके समतुल्य) में कम से कम 45 प्रतिशत अंकों सहित स्नातक/ स्नातकोत्तर तथा 13.11.2002 को अधिसूचित राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् (मान्यता के लिए आवेदन पत्र, आवेदन पत्र जमा करने की समय-सीमा, अध्यापक शिक्षा कार्यक्रमों की मान्यता के लिए मानदंडों और मानकों का निर्धारण तथा नए पाठ्यक्रम अथवा प्रशिक्षण शुरू करने के लिए अनुमति) विनियम 2002 तथा 10.12.2007 को अधिसूचित राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् (मान्यता मानदंड और क्रिया विधि) विनियम-2007 के अनुसार राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् से मान्यता प्राप्त संस्थान से शिक्षा में स्नातक (बी०एड०) । अथवा

विनिर्दिष्ट विषय / विषय समूह बी०ए०एड०/ बी०एससी० एड० की चार वर्षीय उपाधि ।

2. उर्दू 102
3. बंगला 103
4. मैथिली 104
5. संस्कृत 105
6. अरबी 106
7. फारसी 107
8. भोजपुरी 108
9. अंग्रेजी 109
10. गणित 110
11. विज्ञान 111
12. सामाजिक विज्ञान 112
शारीरिक शिक्षा शारीरिक शिक्षा 113

एक वैकल्पिक विषय के रूप में शारीरिक शिक्षा के साथ 50 प्रतिशत अंकों सहित शारीरिक शिक्षा में स्नातक उपाधि | अथवा

45 प्रतिशत अंकों के साथ शारीरिक शिक्षा से स्नातक या

अन्य शैक्षणिक अर्हता के लिए आप ऑफिसियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

संगीत विषय संगीत 114 न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ संगीत शिक्षा में स्नातक-उपाधि अथवा उसके समकक्ष अर्हता । मान्यता प्राप्त संस्था के संबंध में किसी प्रकार का विवाद | उत्पन्न होने पर प्रशंसी विभाग का निर्णय अंतिम होगा।
ललित कला विषय ललित कला 115 न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ ललित कला विषय में स्नातक-उपाधि अथवा उसके समकक्ष अर्हता । मान्यता प्राप्त संस्था के संबंध में किसी प्रकार का विवाद उत्पन्न | होने पर प्रशंसी विभाग का निर्णय अंतिम होगा।
नृत्य विषय नृत्य 116 न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक उपाधि या उसके समकक्ष अर्हता । मान्यता प्राप्त संस्था के संबंध में किसी प्रकार का विवाद उत्पन्न होने पर प्रशंसी विभाग का निर्णय अंतिम होगा।
विशेष विद्यालय अध्यापक राज्य के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में समावेशी शिक्षा के तहत विशेष आवश्यकता वाले छात्र / छात्राओं को पढ़ाने हेतु विभिन्न दिव्यांगता (यथा- प्रमष्तिस्कीय पक्षाघात, पूर्ण दृष्टि बाधित, श्रवण बाधित, अल्प दृष्टि बाधित वाच्य एवं भाषा दिव्यांगता बौद्धिक दिव्यांगता, स्वलीनता दिव्यांगता, विशेष अधिगम दिव्यांगता एवं बहु दिव्यांगता ।) 117

(क) न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक उपाधि एवं

(ख) भारतीय पुनर्वास परिषद् से मान्यता प्राप्त संस्थान से विशेष शिक्षा में बी०एड० के साथ भारतीय पुनर्वास परिषद् के वैध सी०आर०आर० नं० धारित हो या बी.एड. के साथ भारतीय पुनर्वास परिषद् से मान्यता प्राप्त संस्थान से सर्टिफिकेट / डिप्लोमा जो विशेष शिक्षा में बी०एड० के समकक्ष हो एवं भारतीय पुनर्वास परिषद् के वैध सी०आर०आर० नं० धारित हो । एवं 

ग) अन्तर दिव्यांगता क्षेत्र में 06 माह का अध्यापन प्रशिक्षण । परन्तु भारतीय पुनर्वास परिषद् के द्वारा अन्तर दिव्यांगता क्षेत्र में 06 माह का अध्यापन प्रशिक्षण प्रारंभ नहीं होने की स्थिति में नियुक्ति के लिए उक्त अर्हता को इस शर्त के साथ शिथिल रखा जायेगा कि संबंधित उम्मीदवार नियुक्ति के उपरांत उक्त प्रशिक्षणचर्या के निर्धारण की स्थिति में इसे | प्रशिक्षणचर्या प्रारंभ होने की तिथि से 02 वर्ष के अन्दर पूर्ण | करना सुनिश्चित करेंगे। इस प्रशिक्षणचर्या को पूर्ण करने हेतु | यथा आवश्यक (अधिकतम 06 माह तक) सवैतनिक अवकाश मान्य होगा।

विषय समूह (Subject Group)

(क) गणित :- स्नातक स्तर पर गणित के साथ भौतिकी / – इलेक्ट्रॉनिक्स / कम्प्यूटर साईंस / रसायन विज्ञान / सांख्यिकी विषय में से कोई दो विषय स्नातक स्तर पर पठित हो अथवा इंजीनियरिंग से स्नातक जिसमें गणित की विशेषज्ञता हो। इस क्रम में स्पष्ट किया जाता है कि स्नातक स्तर पर कम्प्यूटर साईस में बी०सी०ए० की योग्यता को सम्मिलित माना जायेगा।
(ख) विज्ञान :- स्नातक स्तर पर जन्तु विज्ञान (प्राणी विज्ञान), वनस्पति विज्ञान एवं रसायनशास्त्र विषय में पठित हो अथवा इंजीनियरिंग से स्नातक जिसमें विज्ञान की विशेषज्ञता हो। इसके अंतर्गत उपर्युक्त विषयों के अलावा Biotechnology/ Microbiology को भी समाहित किया जाता है।
(ग) सामाजिक विज्ञान :- स्नातक स्तर पर सहायक विषय / प्रतिष्ठा विषय के अंतर्गत इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र एवं राजनीतिशास्त्र में से किसी दो विषय में उत्तीर्ण हो, जिसमें अनिवार्य रूप से एक विषय इतिहास या भूगोल अवश्य हो । प्राचीन इतिहास विषय को इतिहास विषय के समकक्ष माना जायेगा।
(घ) भाषा से संबंधित विषय :- माध्यमिक शिक्षक के पद हेतु भाषा से संबंधित भाषा विषय के रूप में स्नातक स्तर पर पठित होना अनिवार्य है।
स्पष्टीकरण : शिक्षण एवं प्रशिक्षण के किसी भी उपाधि की मान्यता के बिन्दु पर अथवा किसी उपाधि विशेष के समतुल्यता के बिन्दु पर किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् (NCTE) के परामर्श से विभाग का निर्णय अंतिम होगा।

Paper- 2 (उच्च माध्यमिक):

विषय विषय विषय विषय विषय कोड शैक्षणिकप्रशैक्षणिक अर्हता
सामान्य विषय 1. हिन्दी 201

विनिर्दिष्ट विषय में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों सहित स्नातकोत्तर उत्तीर्ण एवं बी०एड०। अथवा

कम से कम 45 प्रतिशत अंकों सहित स्नातकोत्तर (अथवा इसके समतुल्य) तथा 13.11.2002 को अधिसूचित राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (मान्यता के लिए आवेदन पत्र, आवेदन पत्र जमा करने की समय सीमा, अध्यापक शिक्षा कार्यक्रमों की मान्यता के लिए मानदंडों और मानकों का निर्धारण तथा नए पाठ्यक्रम अथवा प्रशिक्षण शुरू करने के लिए अनुमति) विनियम 2002 तथा 10.12.2007 को अधिसूचित राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् (मान्यता मानदंड और क्रियाविधि) विनियम2007 के अनुसार राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् से मान्यता प्राप्त संस्थान से शिक्षा में स्नातक (बी०एड०) । अथवा

कम से कम 50 प्रतिशत अंकों सहित विनिर्दिष्ट विषय में स्नातकोत्तर (अथवा इसके समतुल्य) तथा बी.ए. एड. / बी. एससी. एड. । अथवा

न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों अथवा उसके समकक्ष ग्रेड के साथ विनिर्दिष्ट विषय में स्नातकोत्तर तथा 03 वर्षीय एकीकृत बी०एड० एम०एड० ।

2. उर्दू 202
3. अंग्रेजी 203
4. संस्कृत 204
5. बांगला 205
6. मैथिली 206
7. मगही 207
8. अरबी 208
9. फारसी 209
10. भोजपुरी 210
11. पाली 211
12. प्राकृत 212
13. गणित 213
14. भौतिक विज्ञान 214
15. रसायन शास्त्र 215
16. जीव विज्ञान 216
17. इतिहास 217
18. भूगोल 218
19. राजनीति शास्त्र 219
20. समाज शास्त्र 220
21. अर्थशास्त्र 221
22. दर्शनशास्त्र 222
23. मनोविज्ञान 223
24. गृहविज्ञान 224
वाणिज्य विषय वाणिज्य 225

वाणिज्य विषय में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों सहित किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर उत्तीर्ण तथा

सामान्य विषयों के लिए निर्धारित प्रशैक्षणिक अर्हता ।

कम्प्यूटर साईंस कम्प्यूटर साईंस 226

न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ निम्न विषय समूह में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से प्राप्त उपाधि डी०ओ०ई०ए०सी०सी० से सतर ‘ए’ एवं किसी विषय में स्नातकोत्तर की उपाधि । अथवा

बी०ई० या बी०टेक० (कम्प्यूटर साइंस / आई०टी०) अथवा समकक्ष उपाधि या डिप्लोमा अथवा

किसी स्ट्रीम में बी०ई० या बी०टेक० की उपाधि तथा कम्प्यूटर में पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा अथवा

कम्प्यूटर साइंस में स्नातकोत्तर / एम०सी०ए० या समकक्ष उपाधि । अथवा

कम्प्यूटर साइंस में स्नातक / बी०सी०ए० या समकक्ष एवं किसी विषय में स्नातकोत्तर अथवा

कम्प्यूटर साइंस में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा एवं किसी विषय में स्नातकोत्तर की उपाधि अथवा

डी०ओ०ई०ए०सी०सी० से स्तर की एवं मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी विषय में स्नातकोतर की उपाधि । अथवा

सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी मंत्रालय से डी० ओ० इ० ए० सी० सी० से स्तर “सी” किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि । अथवा

एम० सी० ए० का तीन वर्षीय कोर्स (6 सेमेस्टर) ।

नोट:- कम्प्यूटर विज्ञान विषय के अभ्यार्थियों के लिए बी० एड० की योग्यता अनिवार्य नहीं है।

कृषि विषय कृषि विज्ञान 227 न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ निम्न विषय समूह में कृषि / उद्यान में स्नातक तथा Agronomy / Plant Breeding & Genetics/ Entomology/ Plant Pathology/ Seed Science & Technology / Soil Science/ Horticulture में से किसी विषय में स्नातकोत्तर अर्हक योग्यता धारित करना आवश्यक होगा ।
संगीत विषय संगीत 228 न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ संगीत शिक्षा में स्नातकोत्तर की उपाधि अथवा उसके समकक्ष अर्हता । मान्यता प्राप्त संस्था के संबंध में किसी प्रकार का विवाद उत्पन्न होने पर प्रशासी विभाग का निर्णय अंतिम होगा ।

विषय समूह (Subject Group)

Subject Subject at Post Graduate Level
Physics Physics/ Electronics/ Applied Physics/ Nuclear Physics
Chemistry Chemistry/ Biochemistry
Economics Economics/ Applied Economics/ Business Economics
Commerce Master’s Degree in commerce. However, holder of Degree of M.com in Applied/ Business Economics shall not be eligible,
Botany/ Zoology Botany/ Zoology/ Life Science/ Bio Science/ Genetics/ Micro Biology/ Biotechnology/ Molecular Biology/ Plant Physiology.
Math’s Mathematics/ Applied Mathematics

स्पष्टीकरण :- शिक्षण एवं प्रशिक्षण के किसी भी उपाधि की मान्यता के बिन्दु पर अथवा किसी उपाधि विशेष के समतुल्यता  के बिन्दु पर किसी भी प्रकार के विवाद की स्थिति में राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (NCTE) के परामर्श से विभाग का निर्णय अंतिम होगा।

पाठ्यक्रम : पेपर-I (माध्यमिक) के तहत आने वाले विषयों के लिए राज्य के विश्वविद्यालयों में लागू स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रम तथा पेपर-II (उच्च माध्यमिक) के तहत आने वाले विषयों के लिए राज्य के विश्वविद्यालयों में लागू स्नातक (प्रतिष्ठा) स्तरीय पाठ्यक्रम।

प्रश्नपत्र पैटर्न : माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों में 100 अंक निर्दिष्ट विषय वस्तु से होंगे तथा 50 अंक शिक्षण कला, अन्य दक्षताओं पर आधारित होंगे –

  • निर्दिष्ट विषय वस्तु : 100 
  • शिक्षक कला एवं अन्य दक्षता : 50 
  • कुल अंक : 150
  • Scanned copy of recent passport size color photograph
  • Scanned signature
  • Educational Qualification
  • Valid Identity Proof
  • Domicile Certificate, if applicable
  • Caste/ Non Creamy Layer/ EWS Certificate, if applicable
  • Certificate of Disability, if applicable
  • Other relevant documents, if you have any

The candidates who want to apply in “Bihar STET Online Form 2024” are advised to follow the steps for complete the application form correctly.

  • Application should be apply online through Official Recruitment Website of BSSTET i.e. https://www.bsebstet2024.com/
  • Now Click on New Registration button and get registered with correct details
  • After registered you will get registration ID and Password on registered Mobile no. and Email ID
  • Now login with User ID and Password and fill application form.
  • Then upload the required Important documents.
  • Pay Application fee if required.
  • Now submit your application and take a print out.

 

The candidates who want to apply in “Bihar STET Answer Key 2024” are advised to follow the steps for complete the application form correctly.

  • Applications have to go to the official site of BSSTET i.e. https://www.bsebstet2024.com/
  • Now Click Login Button, A login page will be open.
  • Now login with User ID and Password.
  • After Login you will see your Answer Key and download button.
  • Click on download button and download the Bihar STET Answer Key.

Get Alert On Social Media
FacebookTwitterYouTubeInstagramTelegram

Bihar STET Paper 2 Answer Key Download Link (Active) Click Here
Bihar STET Answer Key Notice Click Here
Detailed Notification Click Here
Join Telegram Group Click Here
Official Website Click Here
More Govt. Jobs Click Here
10th/ 12th Pass Jobs Click Here

What is the apply date of Bihar BSSTET Online Form 2023?

Bihar BSSTET Online Form 2023 apply date is 02/12/2023 to 22/12/2023.

What is the Age Limit for Bihar BSSTET Online Form 2023?

Age limit for Bihar BSSTET Online Form 2023 Online Form is 18 years to 42 years. Age relaxation applicable as per notification rules.

When the official notification was released for Bihar BSSTET Online Form 2023?

Bihar BSSTET Online Form 2023 official notification was released on 01/12/2023

What is the Exam Date of Bihar BSSTET Online Form 2023?

Bihar BSSTET Online Form 2023 Exam Date is not declared yet.

ये भी पढ़ें