Bihar Vidhan Parishad Bharti 2024 for DEO, Steno, ASO, Office Attendant and Others

Bihar Vidhan Parishad Bharti 2024: बिहार विधान परिषद के द्वारा नई भर्ती के लिए ऑफिसियल सूचना जारी कर दिया गया है। जिसके माध्यम से 52 रिक्त पदों पर बहाली की जाएगी। हम इस भर्ती की सम्पूर्ण जानकारी आपको इस आर्टिकल के माध्यम से विस्तार पूर्वक बताएंगे।

हम आप सभी को बता दें की इस भर्ती के लिए ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन दिनांक 18 सितंबर से 27 सितंबर 2024 तक स्वीकार किया जाएगा। इच्छुक अभ्यार्थी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते है।

Bihar Vidhan Parishad Bharti 2024




Bihar Vidhan Parishad Bharti 2024: Overview

Article Name Bihar Vidhan Parishad Bharti 2024
Article Type Recruitment
Department Bihar Vidhan Parishad
Post Name DEO, Steno, ASO & Other
No. of Posts 52 Posts
Apply Mode Online
Apply Date 18-09-2024 to 27-09-2024
Official Website https://www.biharvidhanparishad.gov.in/

About- Bihar Vidhan Parishad Bharti 2024

बिहार विधान परिषद् सचिवालय के अंतर्गत (1) प्रशासनिक संवर्ग में सहायक प्रशाखा पदाधिकारी, (2) डाटा कोषांग में डाटा इंट्री ऑपरेटर तथा (3) स्टेनोग्राफर एवं आप्त सचिव संवर्ग में आशुलिपिक के रिक्त पदों पर सीधी भर्त्ती हेतु विज्ञापन संख्या-02/2024 का प्रकाशन बिहार विधान परिषद् सचिवालय द्वारा किया गया है, जिसे परिषद् के वेबसाईट www.biharvidhanparishad.gov.in पर देखा जा सकता है।

Important Date

  • Apply Mode: Online
  • Apply Start Date: 18-09-2024
  • Apply Last Date: 27-09-2024




Application Fee

  • UR / BC/ EBC/ Other State: Rs. 600/- (Rs. 300/- For Office Attendant Only)
  • SC/ ST/ Female/ PH: Rs. 150/- (For Bihar Domicile)
  • Pay Fee Through Debit/ Credit/ UPI/ Net Banking

Age Limit as on Last Date

  • Assistant Branch Officer: 21 Years to 37 Years
  • Data Entry Operator: 18 Years to 37 Years
  • Stenographer: 21 Years to 37 Years
  • Office Attendant: 18 Years to 37 Years
  • Age relaxation applicable as per Notification rules.




Vacancy Details

Post Name No. of Vacancy
सहायक प्रशाखा पदाधिकारी 19
डाटा एंट्री ऑपरेटर 05
आशुलिपिक 02
कार्यालय परिचारी 26
Total 52 Posts

Eligibility Criteria:

सहायक प्रशाखा पदाधिकारी

  • राज्य सरकार/केन्द्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या समकक्ष की उपाधि होनी चाहिए।
  • हिन्दी एवं अंग्रेजी टंकण में 30-30 मिनट की गति होनी चाहिए।

डट एंट्री ऑपरेटर

  • राज्य सरकार/केन्द्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्था से किसी विषय में इण्टरमीडिएट अथवा समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • कंप्यूटर पर 8000 की डिप्रेशन प्रति घंटा की गति होनी चाहिए।




आशुलिपिक

  • राज्य सरकार/केन्द्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या समकक्ष की उपाधि।
  • हिन्दी एवं अंग्रेजी टंकण में 30-30 मिनट की गति होनी चाहिए।

कार्यालय परिचारी

  • राज्य सरकार/केन्द्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्था से 10वीं की परीक्षा पास होना चाहिए।

Salary/ Pay Scale

Name Of The Post  Salary 
Assistant Branch Officer Level-7 (Rs.44,900/- to Rs.1,42,400/-)
Data Entry Operator Level-4 (Rs.25,500/- to Rs.81,100/-)
Stenographer Level-4 (Rs.25,500/- to Rs.81,100/-)
Office Attendant Level-1 (Rs.18,000/- to Rs.56,900/-)

Selection Process

Selection of the candidates will be completed through these following steps-

Name Of The Post  Selection Process
Assistant Branch Officer
  • Pre Exam (OMR Based)
  • Hindi & English Typing and MS Office Test
  • Main Exam (Written)
Data Entry Operator
  • Pre Exam (OMR Based)
  • Hindi & English Typing and MS Office Test
Stenographer
  • Pre Exam (OMR Based)
  • Steno Typing Test (Hindi & English) and MS Office Test
Office Attendant
  • OMR Based Exam

 




For Best preparation for Bihar Vidhan Parishad Bharti 2024 We Recommend this E Book PDF: –

Bihar Vidhan Parishad Bharti 2024

Important Documents

  • हस्ताक्षर
  • पासपोर्ट साइज़ की फोटो
  • मैट्रिकुलेशन प्रमाण पत्र
  • शैक्षणिक प्रमाण पत्र
  • जाती प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • स्थायी निवासी का प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
  • अन्य आवश्यक दस्तावेज

How to Apply for Bihar Vidhan Parishad Bharti 2024?

जो उम्मीदवार “Bihar Vidhan Parishad Bharti 2024” में आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें सलाह दी जाती है कि वे आवेदन पत्र को सही ढंग से पूरा करने के लिए चरणों का पालन करें।

  • सबसे पहले बिहार विधान परिषद की आधिकारिक वेबसाइट https://biharvidhanparishad.gov.in पर जाएं।
  • अब न्यू रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करें और सही विवरण के साथ रेजिस्ट्रैशन पूरा करें।
  • रजिस्टर होने के बाद आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड मिलेगा।
  • अब यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें और आवेदन फॉर्म भरें।
  • इसके बाद जरूरी दस्तावेज अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें। (अगर जरूरत हो तो)
  • अब अपना आवेदन जमा करें और उसका प्रिंट आउट ले लें।




Important Links

Apply Online 02/2024  ||  03/2024
आरक्षण कोटी बदलने के लिए Click Here
New Official Notification Click Here
Buy E-Book PDF Click Here
Official Website Click Here
Join Our Telegram Group Click Here
More Govt. Jobs Click Here
10th/ 12th Pass Jobs Click Here

FAQ’s- Bihar Vidhan Parishad Bharti 2024

What is the apply date for Bihar Vidhan Parishad Bharti 2024?

Apply date is 18-09-2024 to 27-09-2024.

How many posts are available in Bihar Vidhan Parishad Bharti 2024?

There are total 52 posts

Who can apply for Bihar Vidhan Parishad Bharti 2024?

Only that candidates who haven't apply for it before.




ये भी पढ़ें

Leave a Comment