District Health Society Arariya | Data Entry Operator & Various Post 2021

District Health Society Arariya (Bihar) | Data Entry Operator & Various Post 2021

Post Date: 01/06/2021

Short Information : Data Entry Operator Vacancy In Bihar 2021,District Health Society, Arariya के तरफ से बिहार में Data Entry Operator समेत कई अलग-अलग पदों पर भर्ती हो चुकी है। इस भर्ती में पदों की संख्या काफी अधिक है। यह भर्ती अररिया जिले में की गई है। इसलिए जो भी डाटा एंट्री के पदों पर भर्ती का इंतजार कर रहा है। यह उनके लिए बहुत अच्छी बात है। इस भर्ती मे डाटा एंट्री के अलावा कई और पद हैं।

जिन पदों के लिए नौकरी निकाली गई है, उनकी अंतिम तिथि 27/05/2021 है और वॉक-इन-इंटरव्यू द्वारा शुरू होने की तिथि 07/06/2021 है|

Data Entry Operator Vacancy In Bihar 2021 | District Health Society Madhubani & Various Post

इस जॉब का चयन इमरजेंसी Hire Basis यानी वॉक-इन-इंटरव्यू पर होने जा रहा है। इसलिए अगर आप इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं। इसलिए जितनी जल्दी हो सके जाएं और इन पदों के लिए इंटरव्यू दें, क्योंकि इन पदों पर भर्ती डायरेक्ट वॉक इन इंटरव्यू के जरिए की जाएगी। इसलिए अगर आप इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं। इसलिए नीचे दी गई जानकारी को पढ़ लें। क्योंकि ज्यूरी ने इस भर्ती से सारी जानकारी दे दी है। इन पदों के लिए आवेदन करने और इसके बारे में अधिक जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।

District Health Society Arariya (Bihar) | Data Entry Operator & Various Post 2021

District Health Society Arariya (Bihar) | Data Entry Operator & Various Post Recruitment 2021

District Health Society Arariya (Bihar) | Data Entry Operator & Various Post Online Form 2021

WWW.DSHELPINGFOREVER.COM
Education Qualification
  • फ़िजिसियन :- M.D. Medicine एव भारतीय चिकित्या परिषद से पंजीकृत होना अनिवार्य है।
  • मुर्च्छक :- M.D. (Anesthetic)/D.A. एवं भारतीय चिकित्सा परिषद से पंजीकृत होना अनिवार्य है।
  • जी.एन. एम. :-  मान्यता प्राप्त संस्थान से जी.एन. एम. का प्रशिक्षण प्राप्त एवं बिहार परिचारिका निबंधन परिषद से निबंधित होना अनिवार्य है।
  • प्रयोगशाला प्रावैधिक :- इंटरमीडिएट/ +2 (जीव विज्ञान) के साथ डिप्लोमा इन लैबटेक्निशन अथवा बी. एस. सी. – एम. एल. टी.
  • आई. सी. यू. टेक्नीशियन :- डिग्री/ डिप्लोमा इन ओ.टी. एन्ड इंसेफशिस तथा न्यूनतम एक वर्ष आई.टी.यू. का कार्यानुभव
  • डेटा एंट्री ऑपरेटर :- 10+ 2 उतीर्ण एवं न्यूनतम डी.सी.ए. तथा कंप्यूटर टाइपिंग स्पीड (हिंदी में 20 शब्द एवं अंग्रेजी में 30 शब्द प्रति मिनट) ।
  • कक्ष सेवक :- न्यूनतम मैट्रिक उतीर्ण
Vacancy Details
Post Name Number Of Post
फ़िजिसियन 18
मुर्च्छक 03
जी0एन0एम0 60
प्रयोगशाला प्रावैधिक 30
आई. सी. यू. टेक्नीशियन 03
डेटा एंट्री ऑपरेटर 40
कक्ष सेवक 30
Total Post  184
आवश्यक सूचना
  1. वाक-इन-इन्टरव्यू में भाग लेने हेतु अभ्यर्थी को आवेदन पत्र के साथ सभी वांछित प्रमाण पत्र यथा शैक्षणिक प्रमाण पत्र अंक प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र एवं अन्य वांछित सभी संबंधित प्रमाण-पत्र की स्वअभिप्रमाणित छाया प्रति एवं 02 पासपोर्ट साईज कलर फोटोग्राफ संलग्न करना अनिवार्य होगा। आवेदन में भरी गयी सूचनाओं को मूल प्रमाण-पत्र/अंक प्रमाणपत्र से मिलान करने के क्रम में किसी भी प्रकार की त्रुटि पाये जाने पर संबंधित अभ्यर्थी की उम्मीदवारी रद्द कर दी जायेगी।
  2. चिकित्सकों के चयन के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु सीमा 55 वर्ष सभी कोटी के लिए होगी एवं शैक्षणिक मापदंड विशेषज्ञ डिग्री के आधार पर किया जायेगा। समान अंक रहने पर उम्र के आधार पर मेधा का निर्धारण किया जायेगा। अर्थात अधिक उम्र वाले व्यक्ति को अधिमान्यता दी जायेगी।
  3. उपरोक्त पदों पर कार्य हेतु Hire की प्रक्रिया पूर्णतः अस्थायी एवं दिनांक 26.07.2021 तक अथवा राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार पटना से अगले आदेश प्राप्त होने तक, जो भी पहले हो तक की अवधि के लिए होगा। Hire की प्रक्रिया किसी स्वीकृत पद के विरूद्ध नहीं है तथा Hire Basis पर कार्य करने की स्थिति में उक्त पद पर नियोजन/नियमित नियुक्ति हेतु किया गया दावा मान्य नहीं होगा।
  4. वाक-इन-इन्टव्यू समाहरणालय सभाकक्ष, समाहरणालय परिसर, अररिया में प्रातः 11.30 AM बजे से प्रारंभ होगा तथा वाक-इन-इन्टरव्यू इच्छुक अभ्यर्थी तिथि (07.06.2021) को प्रातः 10.30 AM बजे से 4.30 PM तक पंजीकरण करायेंगे।
  5. Hire Basis पर चयनित अभ्यर्थी को कोरोना (Covid-19) से संबंधित कार्य करना अनिवार्य होगा।
  6. जिला स्वास्थ्य समिति, अररिया उक्त पद की संख्या या विज्ञापन को रद्द करने या उक्त सभी पद को बिना किसी सूचना के समाप्त/परिवर्तित करने का अधिकार सुरक्षित रखती है।
  7. आवेदनद पत्र पर पद का नाम अंकित करना अनिवार्य होगा।
  8. ऐसे अभ्यर्थी जिनके विरूद्ध आपराधिक मामला चल रहा हो अथवा दंडित हुए हों, वे चयन हेतु पात्र नहीं समझे जायेंगे।
  9. साक्षात्कार में भाग लेने हेतु किसी भी प्रकार का टी0 ए0/डी0 ए0 अनुमान्य नहीं होगा।
  10. 10. स्सूचन मोड केवल E-mail/SMS/Whatsapp होगा । अतः अभ्यर्थी आवेदन समर्पित करते समय Active E-mail ID एवं मोबाईल नम्बर ईंगित कॉलम में अंकित करेंगे। E-mail ID एवं मोबाईल नम्बर गलत रहने पर संसूचन नहीं हो पाने की सम्पूर्ण जिम्मेदारी अभ्यर्थी की ही होगी।

Get Alert On Social Media

Facebook


Twitter


Youtube


Instagram


Telegram

Must Read Full Notification Before Online Apply

Important Link For Apply

Interview

07/06/2021
Full Notification Click Here

Official Website

Click Here

Step by Step Process

Click Here

More Govt. Jobs

Click Here

10th/ 12th Pass Jobs

Click Here

5/5

Find More New Latest Vacancy

[catlist id=20 orderby=modified  link_target=blank numberposts=20]

ये भी पढ़ें

Leave a Comment