Jharkhand Police Chowkidar Recruitment 2024

Jharkhand Police Chowkidar Recruitment 2024: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी का कार्यालय हजारीबाग, झारखंड के द्वारा चौकीदार के पदों पे नई भर्ती जारी की गई है, इसके लिए ऑफिसियल सूचना भी जारी हो गई है। अगर आप इसका आवेदन करना चाहते हैं तो आप ऑफलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं आवेदन करने की अंतिम तिथि 21-08-2024 संध्या 5 बजे तक निर्धारित है।

हम इस भर्ती की पूरी जानकारी जैसे की आवेदन तिथि, आवेदन प्रक्रिया, योग्यता, उम्र सीमा इत्यादि के बारे में विस्तार से बताएंगे। आवेदन करने से पहले इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।




Jharkhand Police Chowkidar Recruitment 2024




Jharkhand Police Chowkidar Recruitment 2024: Overview

Article Name Jharkhand Police Chowkidar Recruitment 2024
Article Type Recruitment
Organizer उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी का कार्यालय हजारीबाग, झारखण्ड
Post Name Chowkidar
No. of Posts 196 Posts
Apply Mode Offline
Apply Last Date 21-08-2024
Official Website https://hazaribag.nic.in/

About- Jharkhand Police Chowkidar Recruitment 2024

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी का कार्यालय हजारीबाग, झारखंड ने सभी योग्य उम्मीदवारों से चौकीदार के 196  पदों के लिए आवेदन पत्र निमंत्रित किया है। वे सभी आवेदक जो इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है वे सभी ऑफलाइन के माध्यम से 21-08-2024 तक आवेदन कर सकते है।

Important Date

  • Apply mode: Offline
  • Apply Start Date: 07-08-2024
  • Apply Last Date: 21-08-2024

Application Fee

  • For UR/OBC/EBC/EWS: Rs. 100/-
  • For SC/ST : Rs. 50/-
  • Mode of Payment: Postal Order/ Demand Draft

Age Limit

  • Minimum Age: 18 Years
  • Maximum Age: 35 Years
  • Age relaxation applicable as per Notification rules.

Jharkhand Police Chowkidar Vacancy Details

Post Name Category No. of Posts
Chowkidar UR 156
EWS 19
ST 01
SC 00
EBC 0
BC 18
Total 194 Posts

Eligibility Criteria

शैक्षणिक योग्यता: चौकीदार के पद पर भर्ती के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्था/बोर्ड से होना जरूरी है।

चरित्र: आवेदन करने वाले आवेदकों का चरित्र अच्छा एवं आपराधिक इतिहास नहीं होना चाहिए।

Salary/ Pay Scale

  • Basic Pay Scale of 18000-56900 and other allowances payable.

Selection Process

आवेदकों का चयन नीचे बताए स्टेप्स को पूरा करने के बार दिया जाएगा-

  • लिखित परीक्षा
  • शारीरिक माप
  • शारीरिक जाँच
  • मेधा सूची
  • चिकित्सा परीक्षण

Written Exam:

  • लिखित परीक्षा 50 अंको की ली जायेगी।
  • लिखित परीक्षा में जिला से संबंधित सामान्य ज्ञान एवं स्थानीय भाषा से संबंधित प्रश्न पूछे जायेंगे।
  • लिखित परीक्षा में न्यूनतम 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा।
  • सफल उम्मीदवारों की सूची 1:3 की संख्या में तैयार की जायेगी।
  • लिखित परीक्षा के पाठ्यक्रम सामान्य ज्ञान एवं स्थानीय भाषा से संबंधित 50 (पचास) बहुविकल्पीय प्रश्न जिसके लिये डेढ़ घंटे का समय होगा।
  • गलत उत्तर के लिये कोई अंक कटौती नहीं की जायेगी।

Physical Standard:

Category Height
UR/ EWS 160 cm
OBC/EBC 160 cm
SC/ST 155 cm
For Females 148 cm

Physical Test:

1 मिल की दौड़

Gender  Duration  Marks
Male in 5 Minutes
Between 5 to 6 Minutes
20 Marks
10 Marks
Female In 8 Minutes
Between 8-10 Minutes
20 Marks
10 Marks

Important Documents Links

  • Passport Size Photo
  • Mobile Number
  • Email ID
  • Educational Qualification
  • Driving License
  • Cast Certificate, If Applicable
  • Residence Certificate, If Applicable
  • Disability Certificate, If Applicable
  • Other Required Documents, If Required

How to apply for Jharkhand Police Chowkidar Recruitment 2024?

आवेदन करने के लिए सभी अभ्यर्थियों को नीचे बताए स्टेप्स को एक एक करके पूरा करना होगा जो इस प्रकार से है-

  • आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा। आवेदन पत्र डाउनलोड करने का लिंक नीचे दिया गया है।
  • अब आवेदन पत्र को सही जानकारी के साथ भर देंगे।
  • सभी जरूरी कागजात को आवेदन पत्र से साथ अटैच कर देंगे।
  • अब आवेदन पत्र को एक लिफ़ाफ़े में पैक कर देंगे।
  • लिफाफे के उपर विज्ञापन संख्या, आवेदित पद का नाम, बीट संख्या (यदि न हो तो केवल बीट का नाम  अंकित करें), बीट का नाम, अंचल का नाम एवं थाना का नाम अवश्य अंकित करेंगे।
  • अब लिफ़ाफ़े को नीचे बताए पते पर स्पीड पोस्ट/डाक के माध्यम से 21-08-2024 तक भेज देंगे।

आवेदन भेजने का पता निम्न है :-

प्रभारी पदाधिकारी, सामान्य शाखा,
उपायुक्त का कार्यालय, हजारीबाग
पिन नं0-825301

Important Links 

Join Telegram Group Click Here
Apply Link Available Soon
Detailed Notification Click Here
Official Website Click Here
More Govt. Jobs Click Here
10th/ 12th Pass Jobs Click Here




FAQ’s- Jharkhand Police Chowkidar Recruitment 2024

What is the apply date for Jharkhand Police Chowkidar Recruitment 2024?

Apply date is 07-08-2024 to 21-08-2024.

How many Posts are available in Jharkhand Police Chowkidar Recruitment 2024?

There are total 196 posts.

Who can apply for Jharkhand Police Chowkidar Recruitment 2024?

All male and female candidates of Hazaribagh can apply.




ये भी पढ़ें

Leave a Comment