JPSC CDPO Recruitment 2023: Apply Now झारखंड CDPO की बड़ी भर्ती, अभी आवेदन करें

JPSC CDPO Recruitment 2023 – Notification, Eligibility, Online Apply Process – झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने JPSC बाल विकास परियोजना अधिकारी (CDPO) भर्ती 2023 के लिए आधिकारिक रूप से अधिसूचना जारी कर दिया है।

जिसके तहत चाइल्ड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट ऑफिसर के 64 रिक्त पदों को भरा जाना है। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, JPSC CDPO Recruitment 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया 27 जून 2023 को इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू होने जा रही है और 26 जुलाई 2023 को समाप्त होगी।

Latest Update  – Jharkhand CDPO Recruitment 2023

झारखंड लोक सेवा आयोग के द्वारा डेवलपमेंट प्रोजेक्ट ऑफिसर के 64 रिक्त पदों के लिए नोटिफिकेशन आयोग द्वारा जारी कर दिया गया है। इक्षुक अभ्यर्थी 27 जून 2023 से 26 जुलाई 2023 तक ऑनलाइन आवेदन दे सकते है।

अगर आप भी महिला बाल विकास और सामाजिक सुरक्षा विभाग (JPSC CDPO) के द्वारा निकली गई भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन देना चाहते है,
तब आपको इस ब्लॉग पोस्ट में Jharkhand JPSC CDPO Vacancy 2023 Apply Notification के बारें में बताया जाएगा, जिससे आप भी JPSC CDPO Recruitment 2023 For Child Development Project Officer Posts के बारें में सभी जानकारी विस्तृत रूप में जान सकते है।

Highlights – Jharkhand JPSC CDPO Vacancy 2023

संगठन का नामझारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC)
पोस्टडेवलपमेंट प्रोजेक्ट ऑफिसर (CDPO)
रिक्त पद64
योग्यताग्रेजुएट
एप्लिकेशन मोडऑनलाइन
रजिस्ट्रेशन शुरू27 जून 2023
रजिस्ट्रेशन बंद26 जुलाई 2023
चयन प्रक्रियाप्रारंभिक परीक्षा
मुख्य परीक्षा
इंटरव्यू
जॉब लोकेशनझारखंड
आधिकारिक वेबसाइटwww.jpsc.gov.in

JPSC CDPO Recruitment 2023 Notification

आयोग द्वारा जारी नोटिफिकेशन संख्या 21/2023 के अनुसार बाल विकास परियोजना अधिकारी के 64 रिक्त पदों को भरने के लिए 27 जून 2023 से ऑनलाइन आवेदन स्वीकार करेगा।

अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि JPSC CDPO Recruitment 2023 के तहत बाल विकास परियोजना अधिकारी पद के लिए आवेदन करने से पहले जेपीएससी सीडीपीओ भर्ती अधिसूचना 2023 को ध्यान से पढ़ें। नीचे दिया गया लिंक से इसे डाउनलोड किया जा सकता है: –

JPSC CDPO Recruitment Official Notification 2023- Download Now

Jharkhand CDPO Recruitment 2023- Important Dates

JPSC CDPO भर्ती 2023 के लिए महत्वपूर्ण तिथियों की घोषणा JPSC CDPO अधिसूचना 2023 के साथ की गई है। अभ्यर्थी नीचे सभी इम्पोर्टेन्ट डेट्स को देख सकते है: –

  • Online Application Starts Date : 27/06/2023
  • Online Application Last Date : 26/07/2023
  • Last Date to Fee Submission : 28/07/2023
  • Edit Application Date : Notify Soon
  • Admit Card Release Date : Notify Soon
  • JPSC CDPO Exam Date : Notify Soon

Jharkhand CDPO Recruitment 2023 Vacancy Post Categories Wise Post

झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा 64 पदों पर निकाली गई वेकेंसी में 50% पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित होंगे। नीचे श्रेणी के अनुसार पोस्ट देखा जा सकता है: –

CategoryNo. of Posts
UR34
SC02
ST21
BC-I01
BC-II
EWS06
Total64

JPSC CDPO Recruitment 2023 Application Fee

CDPO पद पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए General/EWS/ OBC अभ्यर्थियों को 600/- जमा करना होगा, जबकि SC/ST उम्मीदवारों को इसके लिए 150/- पे करना होगा और PH कैंडिडैट को इसके लिए आवेदन शुल्क देय नहीं होगा।

  • General/EWS/ OBC(NCL) : Rs. 600/- + Bank Charge
  • SC/ST : Rs 150/- + Bank Charge
  • Handicapped Candidates : Nill

JPSC CDPO Recruitment 2023 Education Qualification

उम्मीदवार जो जेपीएससी सीडीपीओ भर्ती 2023 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना चाहिए।

Jharkhand CDPO Recruitment 2023 Age Limit

आवेदकों की उम्र 22 साल से कम नहीं होनी चाहिए। सभी श्रेणियों के लिए ऊपरी आयु सीमा नीचे दी गई टेबल में दिया गया है: –

  • UR : 35 Year to 45 Year
  • OBC : 37 Year to 47 Year
  • Female [ UR, OBC] : 38 Year to 48 Year
  • SC/ST [Male, Female] : 40 Year to 50 Year
  • EWS : 35 Year to 45 Year

JPSC CDPO Recruitment 2023 Documents Required

आवेदकों को झारखंड चाइल्ड डेवलपमेंट प्रोजेक्ट ऑफिसर पद पर ऑनलाइन आवेदन देने के लिए नीचे दिया गया सभी दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी: –

  • 10th Marksheet
  • 12th Marksheet
  • Graduation Certificate
  • Graduation Marksheet
  • Cast Certificate
  • Residence Certificate
  • Income Certificate
  • Aadhar Card
  • Passport Size Photo
  • Mobile Number
  • Email ID
  • Signature

Jharkhand CDPO Recruitment 2023 Selection Process

अभ्यर्थियों को झारखंड सरकार में Child Development Project Officer बनने के लिए तीन परीक्षाओं को पास करना होगा, जिसके बाद ही वह बाल विकास परियोजना अधिकारी बन सकते है। इस पद पर चयन होने के लिए उम्मीदवार को प्रत्येक स्तर के परीक्षा को पास करना होगा: –

  • Preliminary Written Exam (Paper 1&2)
  • Paper 1(General Studies) – 100 Marks
  • Paper 2 (General Studies)- 100 Marks
  • Main Written Exam (Paper -1,2 & 3)
  • Hindi Paper- 100 Marks (Qualifying)
  • General Studies – 100 Marks
  • Optional Subject- 100 Marks
  • Interview (50 Marks)
  • Document Verification
  • Medical Examination

JPSC CDPO Recruitment 2023 Exam Pattern

जो उम्मीदवार JPSC CDPO पद पर ऑनलाइन आवेदन दे रहें है उन्हे सही दिशा में परीक्षा की तैयारी करने के लिए उन्हे एग्जाम पैटर्न पता होना चाहिए। नीचे प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के लिए जेपीएससी सीडीपीओ परीक्षा पैटर्न 2023 को बताया गया है: –

PaperSubjectMarksTime Duration
Paper 1Indian History, Geography, Polity, and Jharkhand-specific Questions10002 Hours
Paper 2National and International Current Affairs, and General Science10002 Hours
  • अभ्यर्थियों से JPSC CDPO Exam के Paper 1 में 10वी. कक्षा के स्तर का प्राशन पूछा जाएगा।
  • जिसके लिए अभ्यर्थियों को 100 में से न्यूनतम 30 मार्क्स लाना आवश्यक है।
JPSC CDPO Recruitment 2023

JPSC CDPO Recruitment 2023 Salary

बाल विकास परियोजना अधिकारी के पद पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन PB-II, 9300 – 34800, ग्रेड पे 5400 रुपये दिया जाएगा।

PostPay BandGrade PaySalary
Child Development Project OfficerPB-II5400Pay Level 9  (Rs. 53100 – 167800)

How to Apply JPSC CDPO Recruitment Online Form 2023

अगर आप भी चाइल्ड डेव्लपमेंट प्रोजेक्ट ऑफिसर पद के लिए ऑनलाइन आवेदन देना चाहते है, तब आप नीचे बताया गया सभी स्टेप्स को फॉलो करके ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है: –

  • ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC)  के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • जहां पर दिया गया Apply JPSC CDPO Online के लिंक पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद खुले फॉर्म में पूछा गया जानकारी को दर्ज कर Registration प्रक्रिया को पूर्ण करना होगा।
  • उसके बाद अपना लॉगिन आईडी के मदद से Online Apply Form में उन सभी जानकारी को भरें, जिसके बारें में पूछा गया है।
  • अब Next बटन पर क्लिक करके Payment प्रक्रिया को पूर्ण करें।
  • इस तरह आपका ऑनलाइन आवेदन स्वीकार कर लिया जाता है। जिसके बाद आवेदन फॉर्म का प्रिंट लेकर अपने पास सुरक्षित रखें।

Important Links – Jharkhand JPSC CDPO Recruitment 2023

JPSC CDPO Online Apply 2023Registration || Login
JPSC CDPO Vacancy 2023 Notification PDFClick Here
Jharkhand CDPO Syllabus 2023 PDFClick Here
Official WebsiteClick Here
10th/12th pass jobsClick Here
More Govt. JobsClick Here
Join our Telegram ChannelClick Here

निष्कर्ष / Conclusion

आज के लेख में हमने JPSC CDPO Recruitment 2023 – Notification, Eligibility, Online Apply Process जैसे महत्वपूर्ण विषय की जानकारी प्रदान की है इसके अलावा How to Apply JPSC CDPO Recruitment Online Form 2023 यह भी विस्तार में जाना

हमे आशा है की आपको हमारा यह लेख आप को अच्छा लगा होगा, लेख संबंधित किसी भी सवाल और सुझाव के लिए आप निचे कमेंट कर सकते है हम आप के हर सवाल का जवाब जरूर देने की कोशिश करेंगे। इस लेख को शुरु से अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी का तहेदिल से शुक्रिया…

Jharkhand CDPO Recruitment 2023- FAQ’s

How Many total vacancy are in JPSC CDPO Recruitment 2023?

झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा 64 पदों पर निकाली गई है

What is application Start Date for JPSC CDPO Recruitment 2023?

JPSC CDPO भर्ती 2023 के लिए Online Application Starts Date : 27/06/2023. आप इस पद के लिए 27/06/2023 से आवेदन कर सकते हैं।

What is application Start Date for JPSC CDPO Recruitment 2023?

JPSC CDPO भर्ती 2023 के लिए अंतिम तारीख Online Application Last Date : 26/07/2023. अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन आवेदन करें ।

What is full form of JPSC & CDPO.

JPSC Full Form – Jharkhand Public Service Commission (JPSC) & CDPO full Form Child Development Project Officer (CDPO).

What is application Fee for JPSC CDPO Recruitment 2023?

CDPO पद पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए General/EWS/ OBC अभ्यर्थियों को 600/- जमा करना होगा, जबकि SC/ST उम्मीदवारों को इसके लिए 150/- पे करना होगा और PH कैंडिडैट को इसके लिए आवेदन शुल्क देय नहीं होगा।

ये भी पढ़ें