JSSC CGL New Recruitment 2023 on 2017 Posts- झारखंड CGL में बम्पर भर्ती, अभी करें आवेदन

JSSC CGL New Recruitment 2023: दोस्तों Jharkhand Staff Selection Commission की तरफ से CGL (Combined Graduate Level) Examination 2023 का ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया गया है। JSSC CGL का ऑनलाइन आवेदन 20/06/2023 के दिन से शुरू किया जाएगा। अगर आप भी इस भर्ती के योग्य है और इसके लिए आवेदन करना चाहते है तो आपके लिए यह आर्टिकल बहुत उपयोगी है।

अगर आप भी झारखंड स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की तरफ से आयोजित संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा के लिए आओ। आवेदन देना चाहते हैं तो यह आपके लिए सुनहरा मौका है कि आप अपना आवेदन ऑनलाइन सबमिट कर सकते हैं।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको Jharkhand CGL New Recruitment 2023 जुड़ी हर एक जानकारी को विस्तार पूर्वक बताएंगे, जिसकी मदद से आप अपना ऑनलाइन आवेदन सही तरीके से जमा कर सके।

JSSC CGL New Recruitment 2023

JSSC CGL New Recruitment 2023- Overview

Department NameJharkhand Staff Selection Commission (JSSC)
Article TitleJSSC CGL New Recruitment 2023
Post NameCGL (Combined Graduate Level) Exam
Total No. Vacancies2017 Total Vacancies
SalaryAccording to Posts
Apply Dates20-07-2023 to 19-07-2023
Apply ModeOnline
Job LocationJharkhand
Detailed InformationRead this airtcle

About- JSSC CGL New Recruitment 2023

JSSC (Jharkhand Staff Selection Commission) के द्वारा झारखंड राज्य के शीर्ष मंत्रालय, विभाग और संगठनों के विभिन्न पदों पर भर्ती करने हेतु एग्जाम लिया जाता है। इसे हम CGL या CGLE (Combined Graduate Level Examination) के नाम से भी जानते हैं। JSSC के द्वारा ग्रुप सी और ग्रुप बी के विभिन्न पदों पर भर्ती ली जाती है।

Important Date

JSSC CGL New Recruitment 2023 की महत्वपूर्ण तथ्यों के बारे में इसके ऑफिसियल नोटिस में विस्तृत जानकारी दी गई। आवेदन इसके महत्वपूर्ण तिथियों को यहाँ नीचे भी देख सकते है-

  • Apply Start Date: 20-06-2023
  • Apply Last Date: 19-07-2023
  • Application Fee Payment Last Date: 21-07-2023
  • Correction Date: 25-27 July, 2023
  • Exam Date: Notify Soon

Application Fee

JSSC CGL के लिए आवेदन करने के लिए सभी अभ्यार्थियों को कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क जमा करना है। जिसकी संपूर्ण जानकारी नीचे बताई गई है-

  • General/ OBC/ EWS: Rs. 100/-
  • SC/ ST/ PwD/ Female: Rs. 50/-
  • Payment Mode: Online

Age Limit

JSSC की तरफ से जारी हुई ऑफिसियल नोटिस के अनुसार सभी उम्मीदवारों की उम्र की गणना 01-08-2023 के आधार पर किया जाएगा। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, विकलांग और महिलाओं के लिए ऑफिसियल नोटिस के अनुसार अधिकतम आए में छुट दीया जाएगा –

  • Minimum Age: 21 Years
  • Maximum Age: 35 Years
  • Age relaxation applicable as per rules.

Vacancy Details for Jharkhand CGL New Recruitment 2023

Post NameUREWSBC-IBC-IISTSCNo. of Posts
सहायक प्रशाखा पदाधिकारी34787674523780863
कनीय सचिवालय सहायक1353327208733335
श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारी1022520146724252
प्लानिंग असिस्टेंट791915125119195
प्रखण्ड कल्याण पदाधिकारी771809104919182
प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी751814114819185
अंचल निरीक्षक- सह – कानूनगो03010105
Total2017

Salary and Pay Level for JSSC CGL New Recruitment 2023

Post NameSalary and Pay Level
सहायक प्रशाखा पदाधिकारीPay Leve- 7
Rs. 44,900/- to Rs. 1,42,400/-
कनीय सचिवालय सहायकPay Leve- 2
Rs. 19,900/- to Rs. 63,400/-
श्रम प्रवर्त्तन पदाधिकारीPay Leve- 6
Rs. 35,400/- to Rs. 1,12,400/-
प्लानिंग असिस्टेंटPay Leve- 5
Rs. 29,200/- to Rs. 92,300/-
प्रखण्ड कल्याण पदाधिकारीPay Leve- 6
Rs. 35,400/- to Rs. 1,12,400/-
प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारीPay Leve- 6
Rs. 35,400/- to Rs. 1,12,400/-
अंचल निरीक्षक- सह – कानूनगोPay Leve- 6
Rs. 35,400/- to Rs. 1,12,400/-

Education Qualification for JSSC CGL New Recruitment 2023

JSSC CGL New Recruitment 2023 में आवेदन करने के लिए आवेदकों से न्यूनतम स्नातक (Graduation) पास या उसके समकक्ष कोई अन्य डिग्री माँगा गया है। जो की किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से होना चाहिए।
अभ्यर्थियों को आयोग में आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तिथि तक स्नातक अथवा समकक्ष उतीर्ण होना अनिवार्य होगा।

Selection Process for Jharkhand CGL Recruitment 2023

JSSC CGL New Recruitment नोटिस के अनुसार अभ्यार्थियों का चयन JSSC के द्वारा लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा और उसके बाद चयनित अभ्यार्थियों का दस्तावेज सत्यापन (Document Verification) किया जाएगा।

  • लिखित परीक्षा: लिखित परीक्षा में तीन पेपर होंगे जिसे तीन पारियों में आयोजित किया जाएगा। आपका मैरिट लिस्ट पेपर 2 और पेपर 3 मैं प्राप्त अंकों के आधार पर जारी किया जाएगा।
  • दस्तावेज सत्यापन: दस्तावेज़ सत्यापन के लिए केवल उन अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा, जिनका नाम जारी किए हुए मैरिट लिस्ट में होगा।

Required Documents for JSSC CGL New Recruitment 2023

अभ्यर्थियों को जेएसएससी सीजीयल में आवेदन करने के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी-

  • आधार कार्ड
  • फोटो
  • मोबाईल नंबर
  • ईमेल आइडी
  • शैक्षणिक प्रमाणपत्र
  • जाति प्रमाणपत्र
  • इत्यादि

How to apply for Jharkhand CGL Online Form 2023?

JSSC CGL New Recruitment Online Form 2023 को भरने से पहले सभी जरूरी दस्तावेजों को चेक कर अपने पास रख लें। उसके बाद सभी अभ्यार्थियों को आवेदन करने के लिए निम्नलिखित चरणों से गुजरना होगा-

  • JSSC CGL का फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आपको JSSC के आधिकारिक वेबसाइट पर आना होगा। जो इस प्रकार से दिखाई देगा-
JSSC CGL New Recruitment 2023
  • आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर आने के बाद आपको अप्लाई ऑनलाइन फॉर्म पे क्लिक करना होगा। जो इस प्रकार से दिखाई देगा-
JSSC CGL New Recruitment 2023
  • Apply Online Form के ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने JSSC CGL का आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
  • अब आप सभी अपने सभी जानकारी को सही सही फिल कर के आवेदन को पुरा करिए।
  • अंत में आपको अपना Application Fee जमा करना है, और आपने आवेदन का एक प्रिन्ट निकाल लेंगे।
Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
10th/ 12th pass jobsClick Here
join our Telegram channelClick Here
More Govt. JobsClick Here

FAQ’s – JSSC CGL New Recruitment 2023

How many posts are available in Jharkhand CGL 2023

There are total 2017 posts available for JSSC CGL 2023.

What is the full form of JSSC?

JSSC stand for “Jharkhand Staff Selection Commission”.

When the application of JSSC CGL will be start?

JSSC CGL Application will be start from 20-06-2023.

How much the application fee for Jharkhand CGL 2023?

Application fee for JSSC CGL is Rs. 100/- for UR/ OBC and Rs. 50/- for SC/ ST/ Females.

ये भी पढ़ें