MPTET Varg 3 Online Form 2024 Notification Out, Apply Online @esb.mp.gov.in

MPTET Varg 3 Online Form 2024: Madhya Pradesh Employees Selection Board (MPESB) के द्वारा Primary School Teacher Eligibility Test (PSTET) 2024 कक्षा 1 से 5 के लिए ऑफिसियल सूचना जारी किया गया है। वे सभी उम्मीदवार जो इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है, वो ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन दिनांक 15-10-2024 तक कर सकते है।

हम इस आर्टिकल में आप सभी को MPTET Varg 3 Online Form 2024 के आवेदन प्रक्रिया, पात्रता, चयन प्रक्रिया, उम्र सीमा इत्यादि की पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक हम बताएंगे। पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को अंत अटक जरूर पढ़ें।

MPTET Varg 3 Online Form 2024




MPTET Varg 3 Online Form 2024: Overview

Article Name MPTET Varg 3 Online Form 2024
Article Type Eligibility Test Form
Organizer Madhya Pradesh Employees Selection Board (MPESB)
Test Name Primary School Teacher Eligibility Test (PSTET) 2024
Exam Starting From 10th November 2024
Apply Mode Online
Apply Date 01-10-2024 to 15-10-2024
Official Website http://www.esb.mp.gov.in/

About- MPTET Varg 3 Online Form 2024

मध्यप्रदेश शासन, स्कूल शिक्षा विभाग एवं मध्यप्रदेश शासन, जन जातीय कार्य विभाग द्वारा प्राथमिक शिक्षक के लिए संयुक्त पात्रता परीक्षा -2024 के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किया है। वे सभी लोग जो इस परीक्षा फार्म को भरना चाहते है, वे सभी 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन कर सकते है।

Important Dates

  • Apply Mode: Online
  • Apply Start Date: 01-10-2024
  • Apply Last Date: 15-10-2024




Application Fee

  • For General: Rs. 500/-
  • For OBC/EWS/SC/ST/PH : Rs. 250/-
  • Pay Application fee through Online Mode.

Age Limit

  • There is No Age Limit

Eligibility Criteria

  • कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ हायर सेकेण्डरी अथवा इसके समकक्ष तथा प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्ष का डिप्लोमा या उसके समकक्ष अथवा
  • कम से कम 45 प्रतिशत अंकों के साथ हायर सेकेण्डरी अथवा इसके समकक्ष तथा राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (मान्यता, मानक और क्रियाविधि) विनियम 2002 के अनुसार प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में दो वर्ष का डिप्लोमा अथवा
  • कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ हायर सेकेण्डरी अथवा इसके समकक्ष तथा प्रारंभिक शिक्षा शास्त्र में 4 वर्षीय स्रातक उपाधि (बी.एल.एड.) अथवा
  • कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ हायर सेकेण्डरी अथवा इसके समकक्ष तथा शिक्षा शास्त्र (विशेष शिक्षा) में 2 वर्षीय डिप्लोमा अथवा
  • स्नातक उपाधि तथा प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्षीय डिप्लोमा अथवा इसके समकक्ष




नोट:- आरक्षित वर्गों जैसे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजातियों, अन्य पिछड़ा वर्गों तथा दिव्यांग अभ्यर्थियों को शैक्षणिक योग्यता के अर्हताकारी अंको में 5 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी।

Qualifying Marks

Post Name SC/ST/OBC/PH/EWS Others
Primary Teacher 50% 60%

Exam Pattern

  • पात्रता परीक्षा के लिए 150 अंकों का एक प्रश्नपत्र होगा।
  • परीक्षा की अवधि 2.30 घंटे होगी। प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा।
  • कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होगी।
  • पात्रता परीक्षा में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय (MCQ) प्रकार के होंगे, जिनमें चार विकल्प होंगे और एक विकल्प सही होगा।
  • परीक्षा का पैटर्न इस प्रकार से होगा-
Subject Name No. of Questions Maximum Marks
Child Development & Pedagogy 30 30
Language-I 30 30
Language-II 30 30
Mathematics 30 30
Environmental Study 30 30

Important Documents

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • शैक्षणिक प्रमाण पत्र
  • अनुभव प्रमाण पत्र (यदि हो)
  • जाती प्रमाण पत्र
  • दिव्यंग्यता प्रमाण पत्र (यदि जरूरी हो)
  • अन्य जरूरी दस्तावेज




How to Apply for MPTET Varg 3 Online Form 2024?

MPTET Varg 3 Online Form 2024 का आवेदन करने के लिए आप सभी को नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो करना होगा, जो इस प्रकार से है-

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले MPTET के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं
  • यहाँ आपको आवेदन पत्र वाले बटन पर क्लिक करना है
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा, जहाँ आपको उम्मीदवार प्रोफ़ाइल के बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको रेजिस्ट्रैशन पत्र के लिंक पर क्लिक करना है और
  • अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करना है, रजिस्ट्रेशन पूरा होने पर आपके Email ID और मोबाइल नंबर पर यूज़र आईडी और पासवर्ड दिया जाएगा
  • अब आपको लॉगिन के बटन पर क्लिक करके लॉग इन कर लेना है
  • लॉग इन होने के बाद आवेदन को सही जानकारी के साथ भरेंगे ओर सभी जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करेंगे साथ में आवेदन शुल्क का भुगतान करेंगे (यदि जरूरी हो)
  • अंत में अपने आवेदन को सबमिट कर देंगे और एक रसीद प्राप्त कर लेंगे।

Important Links

How to apply form Click Here
Apply Link Click Here
Official Notifications Click Here
Official Website Click Here
Join Our Telegram Group Click Here
More Govt. Jobs Click Here
10th/ 12th Pass Jobs Click Here

FAQ’s- MPTET Varg 3 Online Form 2024

What is the apply date for MPTET Varg 3 Online Form 2024?

Apply date is 01-10-2024 to 15-10-2024.

How many posts are available in MPTET Varg 3 Online Form 2024?

It's a Eligibility Test exam, There is No any posts.

What is the age limit for MPTET Varg 3 Online Form 2024?

There is No Age Limit.




ये भी पढ़ें

Leave a Comment