Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana (MMSKY) Registration करें और लें प्रतिमाह 8 से 10 हजार रुपये स्टयापेंड (राशि)

Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana – माननीय मुख्यमंत्री जी के मंशानुरुप राज्य शासन द्वारा औपचारिक शिक्षा प्राप्त युवाओं को पंजीकृत औद्योगिक एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठानों में On-the-Job-Training (OJT) की सुविधा देने हेतु ”मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना” लागू की गई है, जिससे औद्योगिक एवं व्यावसायिक प्रतिष्ठान युवाओं को प्रशिक्षित करने तथा युवा ऐसा प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित हों।

मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ योजना (MMSKY) क्या है?

Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana (MMSKY), मध्यप्रदेश शासन की उद्योग-उन्मुख प्रशिक्षण योजना है, जिसके माध्यम से व्यापक स्तर पर औपचारिक शिक्षा प्राप्त युवाओं को पोर्टल पर पंजीकृत प्रतिष्ठानों में छात्र-प्रशिक्षणार्थी के रूप में On-the-Job-Training (OJT) की सुविधा दी जाएगी।

Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana

Important Date

Registration Start Date 04.07.2023
प्रतिष्ठानों का Registration 07.07.2023
आवेदन करने की प्रारम्भिक तिथि 15.07.2023
आवेदन करने की अंतिम तिथि 31.07.2023
प्रशिक्षण प्रारंभ तिथि 01.08.2023
राशि (स्टाइपेण्ड) का वितरण तिथि 01.09.2023

Age Limit For Registration

Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana के लिए पंजीयन हेतु छात्र-प्रशिक्षणार्थी की आयु सीमा 18 से 29 वर्ष है एवं आयु की गणना 01 जुलाई 2023 से की जाएगी।

Age Limit As On 01 July 2023 –

  • Minimum Age – 18 Years
  • Maximum Age 29 Years

Application Fee For Registration

पोर्टल पर पंजीयन नि:शुल्क है। सीएससी (CSC) अथवा एमपी ऑनलाइन (MP Online) के माध्यम से पंजीयन करने पर मध्यप्रदेश शासन द्वारा निर्धारित सेवा शुल्क देय होगा।

  • Application Fee – Nil
  • Apply Mode – Online

Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana योजना के अंतर्गत युवाओं को प्रशिक्षण देने वाले प्रतिष्ठानों का Registration 07 जून 2023 से शुरू किया जयेगा और काम सीखने के इच्छुक युवाओं का पंजीयन शीघ्र प्रारंभ होगा । 15 जुलाई 2023 से युवाओं का आवेदन आरंभ होगा तथा 31 जुलाई 2023 से युवा, प्रतिष्ठान एवं मध्य प्रदेश के मध्य अनुबंध हस्ताक्षर (ऑनलाइन) की कार्यवाही होगी तथा 01 अगस्त 2023 से विभिन्न प्रतिष्ठानों में युवाओं का प्रशिक्षण प्रारंभ होगा।

1 माह प्रशिक्षण के उपरांत अर्थात् 1 सितंबर 2023 से युवाओं को राशि (स्टाइपेण्ड) का वितरण राज्य शासन द्वारा किया जाएगा। उपरोक्त समस्त कार्यवाही योजना के पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन की जाएगी। यह क्रांतिकारी योजना युवाओं को अपने पैरों पर खड़ा होना सिखाएगी।

योजना के तहत प्रतिवर्ष 1 लाख युवाओं को लाभ मिलेगा, आवश्यकतानुसार लक्ष्य बढ़ाया जा सकता हैं। प्रत्येक युवा को राज्य शासन द्वारा ₹1 लाख तक का स्टाइपेंड भी प्रदान किया जाएगा।

प्रशिक्षण की अवधि:

Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana योजना के तहत सामान्यतः 1 वर्ष (कुछ कोर्स की प्रशिक्षण अवधि 6 एवं 9 माह भी है)।

1. युवाओं की पात्रता:

Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana योजना के तहत ऐसे युवा पात्र होंगे,

  • जिनकी आयु 18 से 29 वर्ष तक हो ।
  • समग्र पोर्टल पर आवेदक का आधार ई-केवाईसी किया हो
  • जो मध्यप्रदेश के स्थानीय निवासी हों ।
  • जिनकी शैक्षणिक योग्यता 12वीं/आईटीआई उत्तीर्ण या उससे उच्च हो ।

इस योजना के तहत चयनित युवा को “छात्र-प्रशिक्षणार्थी” कहा जाएगा।

2. युवाओं को स्टाइपेण्ड:

  • मध्यप्रदेश के युवाओं को प्रशिक्षण के साथ साथ प्रतिमाह स्टाइपेण्ड प्राप्त होगा।
  • 12वीं उत्तीर्ण को रु. 8000,
  • आईटीआई उत्तीर्ण को रु. 8500,
  • डिप्लोमा उत्तीर्ण को रु. 9000 एवं
  • स्नातक उत्तीर्ण या उच्च शैक्षणिक योग्यता को रु. 10000 स्टाइपेण्ड प्राप्त होगा।
  • स्टाइपेण्ड, कोर्स के लिए निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता के आधार पर निर्धारित किया गया है।

3. युवाओं को लाभ:

  • उद्योग-उन्मुख प्रशिक्षण।
  • नवीनतम तकनीक और नवीनतम प्रकिया के माध्यम से प्रशिक्षण।
  • व्यावसायिक प्रशिक्षण के दौरान स्टाइपेण्ड।
  • मध्यप्रदेश राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड (MPSSDEGB) द्वारा State Council for Vocational Training (SCVT) का प्रमाणन।
  • नियमित रोज़गार प्राप्त करने की योग्यता अर्जित करना।

अभ्यर्थी पंजीयन के लिए आवश्यक निर्देश –

कृपया पंजीयन फॉर्म भरने से पर्वू र्दिए गए निर्देशों को ध्यानपर्वूकर्व पढ़े-

  1. इस योजना में पंजीयन करने के लिए समग्र आईडी अनिवार्य है।
  2. समग्र आईडी में पंजीकृत मोबाइल एवं ई-मेल सक्रिय/उपलब्ध होना चाहिए।
  3. समग्र पोर्टल पर आवेदक का आधार ई-केवाईसी किया जाना आवश्यक है। (यहाँ ई-केवाईसी का
    आशय समग्र पोर्टल पर आधार डाटा का ओटीपी या बायोमेट्रिक के माध्यम सेमिलान है)
  4. समग्र आईडी में ई-केवाईसी करवाने एवं चेक करने हेतु समग्र पोर्टल ( https://samagra.gov.in ) पर
    जाये। समग्र पोर्टल पर ई-केवाईसी के पश्चात स्टेटस अपडटे होने में सामान्यतः 24 घंटे लगते है।
  5. अभ्यर्थी , पंजीयन करने के पश्चात प्राप्त यजूर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन कर अपनी प्रोफाइल
    पर्णू करें ।
  6. अभ्यर्थी , योजना अनतर्गत पात्रता के लिए न्यनूतम शक्षैणिक योग्यता (12वीं/आईटीआई/डि प्लोमा) की
    जानकारी दर्ज करें। इसके लिए सबंधिंधित अकं सूची की सॉफ्टकॉपी (अधिकतम आकार: 500KB,
    प्रकार: केवल पीडीएफ) तयैर रखें।
  7. बकैं खाता आधार लिकं एवं डीबीटी सक्र य होना चाहिए। स्टाइपेण्ड आपके आधार लिकं खाते में ही
    प्राप्त होगा।

Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana (MMSKY) Registration Process

अगर आप Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana के लिए योग्य है और आप इस योजना में आवेदन करना चाहते है तो नीचे बताए गए स्टेप्स के अनुसार आप इस भर्ती में आवेदन कर सकते हो। आवेदन कैसे करना है? Video के माध्यम से देखने के लिए आप नीचे Important Link वाले Section से How To Apply वालें लिंक से देख्न ससकते हैं। जहां आपको Step By Step Registration से Print तक Full Process बताया गया है।

1. अभ्यर्थी आवेदन करने के लिये www.mmsky.gov.in पोर्टल पर जाए

Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana

2. अभ्यर्थी आवेदन लिकं पर क्लिक करे नीचे दर्शाए हुए स्क्रीन पर आपको निर्देश दिखाई देंगे सभी
निर्देशों एवं पात्रता की शर्तो को ध्यान से पढ़कर एवं योजना के अनसुर अपनी योग्यता सनिुनिश्चित
करने के उपरांत दिए गये चेक बॉक्स पर क्लिक कर आगे बढे button पर क्लिक करें

Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana

3. अपना सही समग्र आईडी दर्ज करे एवं captcha को वेरीफाई करे

Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana
  1. समग्र में रजिस्टर्ड मोबाइल नंपर पर आपको ओटीपी प्राप्त होगा (आपके मोबाइल नंपर Whatsapp की
    सविुविधा हो तो आप Whatsapp पर भी ओटीपी प्राप्त कर सकते है)
  • OTP भेजे पर क्लिक करे
Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana

5. सत्यापित करे और विवरण प्राप्त करे पर क्लिक करें

Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana

6. ओटीपी सत्यापित होने के उपरांत आपकी व्यक्तिगत जानकारी (जो समग्र मेंदर्ज है) प्राप्त होगी |
यदि आपकी आयु 18-29 के बीच है एवं आपका आधार ई-केवाईसी पर्णू र्तो आप पजंयन के लिए
पात्र होंगे

Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana
Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana
  1. अपना Whatsapp नं दर्ज करे (यदि आप समग्र में रजिस्टर्ड मोबाइल नंपर Whatsapp उपयोग कर
    रहे है तो आप दिखाए गये चेक बॉक्स पर क्लिक कर सकते हैं
  1. अपना ईमेल आईडी दर्ज करे एवं दिए गये ईमेल आईडी पर भेजे गये ओटीपी से अपना ईमेल आईडी
    वेरीफाई करे
  2. नीचे दिए गये घोषणाओ को ध्यान से पढ़ कर चेक बॉक्स पर क्लिक कर अपना आवेदन सबमिट करें
Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana

10. आवेदन सफलता पर्वूक सबमिट होने के बाद आपको SMS एवं ईमेल पर यजूर आईडी एवं पासवर्ड
प्राप्त होगा (सामान्यतः आपका समग्र आईडी ही आपका यजूर आईडी है)

11. यजूर आईडी एवं पासवर्ड के द्वारा आप अपनी प्रोफ़ाइल पर्णू कर सकते हैं जिसमे आपको अपनी
शक्षैणिक योग्यता दर्ज करनी होगी (कृपया अपनी न्यनूतम शक्षैणिक योग्यता
(12th/ITI/Diploma) एवं किसी एक शक्षैणिक योग्यता की अकं सूची जोड़े।

12. शक्षैणिक योग्यता जोड़नेके बाद आप दर्शाए अनसुर अपनी रूचि के कोर्स जोड़ सकते है (आप अपनी
रूचि के कुल 30 कोर्स जोड़ सकते है जिनमे आप ट्रेनिगं करने के इच्छुक है )

13. आपके द्वारा जोड़े गये कोर्स के आधार पर ही सस्था आपसे सपंर्क करेंगी एवं जोड़े
गये कोर्स के आधार पर आपको ट्रेनिगं प्रोग्राम के सझुव दिए जायगें।

14. रूचि के स्थान जोड़ेजहा आप ट्रेंनि ग करनेजानेके इच्छुक है, कार्य अनभु व एवंसर्टि फि केशन की
जानकारी सेव करें।

15. आपके द्वारा दर्ज की गई समस्त जानकारी का प्रीव्यूदेखेएवंप्रोफाइल सेव करे

Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana

16. आप अपना रिज्यमू भी डाउनलोड कर सकते है।

Apply LinkClick Here
Official NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
10th/12th pass jobClick Here
More Govt. jobsClick Here
Join us on TelegramClick Here

सारांस:-

तो दोस्तों यह थी इस Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana की पूरी जानकारी मैं आशा करता हूं इस योजना की पूरी जानकारी मिल गई होगी. अब जैसे ही इस योजना की कोई नई नोटिफिकेशन आती है तो मैं आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से सबसे पहले बताने की कोशिश करूंगा और हाँ हमारे Telegram से जुड़ना ना भूले क्योंकि वहाँ योजना की Latest Update समय पर मिल जाती है Telegram Channel का Link ऊपर Important Links वाले Section में दिया गया है।

किसानों के द्वरा अक्सर पूछे जाने वाले सवाल –

Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana हेतु पंजीयन किस पोर्टल पर कर सकते है?

पंजीयन योजना के पोर्टल https://mmsky.mp.gov.in/ पर कर सकते है।

क्या पोर्टल पर पंजीयन के लिए कोई शुल्क देय होगा?

पोर्टल पर पंजीयन नि:शुल्क है। 

पोर्टल पर पंजीयन उपरान्त लॉगिन आईडी एवं पासवर्ड कैसे प्राप्त होगा?

पंजीयन उपरान्त लॉगिन आईडी एवं पासवर्ड SMS एवं E-mail द्वारा प्राप्त होगा।

प्रशिक्षण की अवधि कितनी निर्धारित है?

सामान्यतः 1 वर्ष (कुछ कोर्स की प्रशिक्षण अवधि 6 एवं 9 माह भी है)।

Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana के तहत चयनित युवा को क्या कहा जाएगा?

योजना के तहत चयनित युवा को “छात्र-प्रशिक्षणार्थी” कहा जाएगा।

क्या Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana का लाभ लेने के लिए छात्र-प्रशिक्षणार्थी को मध्यप्रदेश का स्थानीय निवासी होना अनिवार्य है?

हाँ।

क्या प्रतिष्ठान प्रशिक्षण उपरान्त छात्र-प्रशिक्षणार्थी को नियमित रोजगार दे सकते है?

हाँ।

क्या छात्र-प्रशिक्षणार्थी अप्रेन्टिसशिप ट्रेनिंग (NAPS) के साथ-साथ  Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana (MMSKY) मे On-the-Job-Training (OJT) कर सकते है?

नहीं, छात्र-प्रशिक्षणार्थी अप्रेन्टिसशिप ट्रेनिंग (NAPS) के साथ-साथ Mukhyamantri Sikho Kamao Yojana (MMSKY) मे On-the-Job-Training (OJT) नहीं कर सकते है।

क्या छात्र-प्रशिक्षणार्थी को प्रशिक्षण उपरान्त कोई प्रमाण-पत्र प्रदाय किया जाएगा?

हाँ, सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण होने एवं निर्धारित मूल्यांकन उपरान्त मध्यप्रदेश राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड (MPSSDEGB) द्वारा State Council for Vocational Training (SCVT) का प्रमाण-पत्र प्रदाय किया जाएगा।

छात्र-प्रशिक्षणार्थी को प्रशिक्षण के दौरान कुल कितना स्टाइपेण्ड प्राप्त होगा?

छात्र-प्रशिक्षणार्थी को प्रशिक्षण के दौरान रु 8000 से 10000 तक स्टाइपेण्ड प्राप्त होगा।

ये भी पढ़ें