Patna Civil Court PLV Recruitment 2024 | 10वीं पास के लिए शानदार मौका, बिना परीक्षा सीधी भर्ती

Patna Civil Court PLV Recruitment 2024: बिहार पटना सिविल कोर्ट के द्वारा पी. एल. वी. के पदों पर नई भर्ती निकली गई है। इस भर्ती में 10वीं पास सभी आवेदक आवेदन कर सकते है। इस भर्ती में अभ्यार्थियों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। अगर आप भी इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते है तो आप इस भर्ती की पूरी जानकारी इस आर्टिकल में पढ़ सकते है।

हम आप सभी को इस आर्टिकल के माध्यम से Patna Civil Court PLB Recruitment 2024 की पूरी जानकारी के साथ-साथ इसका आवेदन प्रक्रिया और चयन प्रक्रिया के बारे में भी बताएंगे।

Patna Civil Court PLV Recruitment

Patna Civil Court PLV Recruitment 2024 Overview

Article Name Patna Civil Court PLB Recruitment 2024
Department Civil Court Patna
Post Name Para Legal Volunteers (PLV)
Article Type Live Update/ Lates Job
No. of posts 350 Posts
Salary Rs. 500/- per Day
Apply date 01-05-2024 to 10-05-2024
Apply Mode Offline
Official website https://patna.dcourts.gov.in/

 

About- Patna Civil Court PLB Recruitment 2024

निर्देशानुसार, सूचित करना है कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पटना एवं इसके तालुका यथा पटनासिटी/ बाढ़/ दानापुर/ मसौढ़ी/ पालीगंज में पारा विधिक स्वयं सेवकों के पदों पर  नियुक्ति हेतु, इच्छुक आवेदक विहित प्रपत्र में आवेदन पूरी तरह भरकर तथा अपनी शैक्षणिक एवं अन्य योग्यता प्रमाण पत्र लगाकर अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में अंतिम तिथि- 10. 05.2024 को 1.00 बजे अपराहन तक कार्यालय में भेजे/ जमा करें। अंतिम तिथि के बाद प्राप्त आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।

Important Date

  • Apply Start Date: 01-05-2024
  • Apply Last Date: 10-05-2024

Application Fee

  • कोई आवेदन शुल्क नहीं।

Age Limit

  • न्यूनतम उम्र सीमा: 18 Years
  • Age relaxation applicable as per Notification rules.

Patna Civil Court PLV Recruitment Vacancy Details

विधिक सेवा प्राधिकार के नाम पदों की संख्या
जिला विधिक सेवा प्राधिकार, पटना 100
विधिक सेवा प्राधिकार, पटना सिटी 50
विधिक सेवा प्राधिकार, दानापुर 50
विधिक सेवा प्राधिकार, बाढ़ 50
विधिक सेवा प्राधिकार, मसौढ़ी 50
विधिक सेवा प्राधिकार, पालीगंज 50
कुल पदों की संख्या 350 पद

 

Patna Civil Court PLV Recruitment Eligibility Criteria:

पी. एल. वी. के पदों पर केवल वही आवेदन आवेदन कर सकते है, जिन्होंने 10वीं की परीक्षा पास किया हुआ है। इसके साथ ही-

  1. आवेदक भारत का नागरिक हो
  2. शारिरिक एवं मानसीक रूप से स्वस्थ हो
  3. अच्छा चरित्र हो
  4. समाज सेवा में रूचि रखता हो
  5. किसी अपराधिक मामले का आरोपी/ दोष सिद्ध न हो।

कौन आवेदन दे सकता है-

  • पटना एवं इसके अनुमण्डल अंतर्गत ऐसे व्यक्ति (महिला/पुरुष/अन्य) जो बिना किसी आर्थिक लाभ के समाज के कमजोर वर्गो एवं वंचितों के उत्थान में रूचि रखते हैं या उनके लिये कार्य करना चाहते है, इनमें शिक्षक (सेवानिवृत शिक्षक सहित) सेवानिवृत सरकारी कर्मचारी, वरिष्ठ नागरिक, M.S.W छात्र एवं शिक्षक, आँगनवाड़ी कार्यकर्ता,  डॉक्टर, छात्र और विधि के छात्र (जिनका अधिवक्ता के रूप में नामाकन नहीं है), गैर- राजनीतिक, सेवा उन्मुख गैर-सरकारी संगठन एवं क्लब के सदस्य, स्वयं सहायता समूह, मैत्री समूह,  जीविका आदि के सदस्य एवं अन्य व्यक्ति जो अपनी स्वेच्छा से दूसरों की सेवा में रूचि रखते हो तथा जिन्हें विधिक सेवा प्राधिकार पीएलवी के रूप में पहचाने जाने के लिए उपयुक्त समझे।
  • पूर्व में चयनित पारा विधिक स्वयं सेवक (अधिवक्ता छोड़कर) भी पुनः आवेदन दे सकते है।

Salary (मानदेय)

पी0एल0वी के कार्य का कोई वेतन नहीं है। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार के दिशा निर्देश के आलोक में वर्तमान में 500/- (पाँच सौ रूपया)  प्रतिदिन मानदेय है जो प्रत्येक कार्य दिवस हेतु देय होगा। यह मानदेय केवल उन विशेष दिनों के लिये देय होगा जिस दिन विधिक सेवा प्राधिकार उन्हें विशेष कार्य करने हेतु सौंपती है या स्वयं सेवक गाँव से किसी व्यक्ति को विधिक सेवा हेतु विधिक सेवा प्राधिकार या ए०डी० आर० केंद्र में ले जाता है या विधिक सहायता हेतु आवेदन करने में सहायता करता है या अपने क्षेत्र में विधिक जागरूकता शिविरों के आयोजन में सक्रिय भागीदारी निभाता है।

How to Apply for Patna Civil Court PLV Recruitment?

आवेदक विहित प्रपत्र में आवेदन पूरी तरह भरकर तथा अपनी शैक्षणिक एवं अन्य योग्यताओं का प्रमाण पत्र लगाकर अधोहस्ताक्षरी के कार्यालय में हाथों हाथ या पंजीकृत डाक से अंतिम तिथि- 05/04/2023 को 5.00 बजे अपराहन तक भेजें। अंतिम तिथि के बाद प्राप्त आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगाएवं अपुर्ण / अधुरे आवेदन को बिना किसी कारण बताए अस्वीकृत कर दिया जाएगा। आवेदन

भेजने का पता :- सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार, व्यवहार न्यायालय, पटना, पिन- 800004

Important Links

How to fill form Click Here
Application Form Click Here
Official Notifications Click Here
Official Website Click Here
Join Our Telegram Group Click Here
More Govt. Jobs Click Here
10th/ 12th Pass Jobs Click Here

 

 

ये भी पढ़ें

Leave a Comment