PPU UG Admission 2024 | How To Apply Online to Patliputra University 2024

PPU UG Admission 2024:- Patliputra University UG Admission 2024 का आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चूका है, जो भी विद्यार्थी 12 वी पास कर चुके है है और स्नातक कोर्स में दाखिला के लिए आवेदन करना चाहते है वो विद्यार्थी 2nd May, 2024 से 30 जून, 2024 तक आवेदन कर सकते है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Patliputra University UG Admission 2024 से सम्बंधित सभी प्रकार की जानकारी देंगे, जैसे आवेदन करने के लिए Elegibility Criteria, आवश्यक दस्तावेज और ऑनलाइन आवेदन कैसे करे इत्यादि।

PPU UG Admission 2024-28 : Highlights

आर्टिकल का नामPPU UG Admission 2024-28
विश्वविघालय का नामपाटलिपुत्र विश्वविघालय, पटना
आर्टिकल का प्रकारAdmission
Academic Session2024-2028
CoursesUG
ProgrammeB.A, B.Sc and B.Com Etc.
Mode of ApplicationOnline
Application start date2nd May, 2024
Application Last Date30th June, 2024
Official WebsiteClick Here

PPU UG Admission 2024 Date– महत्वपूर्ण तिथियां

कार्यक्रमतिथि
Application start date for PPU UG admission 202402 मई, 2024
Last date to submit PPU UG applications202430 जून, 2024
फर्स्ट सेमेस्टर की कक्षायें प्रारम्भ होंगी04 जुलाई, 2024
मिड सेमेस्टर टेस्ट का आयोजन किया जायेगा11 से लेकर 16 सितम्बर, 2024
फर्स्ट सेमेस्टर का एडमिट कार्ड जारी किया जायेगा30 नवम्बर, 2024
फर्स्ट सेमेस्टर की कक्षायें समाप्त होंगी30 नवम्बर, 2024
सैद्धान्तिक परीक्षा का आयोजन किया जायेगा01 दिसम्बर, 2024 से लेकर 15 दिसम्बर, 2024 तक
प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन किया जायेगा16 दिसम्बर, 2024 से लेकर 23 दिसम्बर, 2024 तक
रिजल्ट का प्रकाशन किया जायेगा10 जनवरी, 2025

Eligibility Criteria for PPU UG Admission2024

सभी विद्यार्थियो को PPU UG Admission 2024 में अप्लाई करने के लिए निचे दिए गए योग्यताओ को पूरा करना होगा।

CourseEducational Qualification
B.Sc Honours->45% Marks in the +2 Examination in the Concerned Subject.
->For Botany, Zoology Minimum 45% Marks in Biology in +2 Examination.
B.Com Honours->MInimum 50% Marks Required For +2 Arts and Science Students.
->45% Marks in Commerce Subjects ( Accountency + Business Studies + Enterprenuership+ Business Economics )
B.A HonoursMinimum 45% Marks in +2 Examination.

Required Documents For PPU UG Admission 2024?

जो भी विद्यार्थियो PPU UG Admission 2024 के लिए आवेदन करना चाहते है उनके पास निचे दिए गए दस्तावेज का होना आवश्यक है।

  • Marksheet of class 10th
  • Marksheet of class 12th
  • character certificate
  • caste certificate
  • disabled certificate
  • mobile number
  • passport size photograph

How to Apply Online For PPU UG Admission 2024-25?

जो भी विद्यार्थी PPU UG Admission 2024 के लिए आवेदन करना चाहते है वो निचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करे।

(1) Patliputra University UG Admission 2024 हेतु आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाये।

(2) उसके बाद होम पेज पर आपको Admission Portal का एक लिंक दिखाई देगा उस पर क्लिक करे यह लिंक 2nd May, 2024 से एक्टिव होगा।

(3) क्लिक करे के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जहाँ आपके सामने Patliputra University UG Admission 2024 का एक लिंक दिखाई देगा उस पर क्लिक करे, ये लिंक 2nd May, 2024
से एक्टिव होगा।

(4) क्लिक करने के बाद आपके सामने Admission के लिए Application Form खुलेगा, इसको आपको ध्यानपूर्वक भरना है और आवश्यक दस्तावेज को स्कैन करके अपलोड कर देना है।

(5) उसके बाद आपको ऑनलाइन फीस पेमेंट करना है, फिर सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।

(6) उसके बाद आपको रसीद का प्रिंट आउट निकल लेना है।

इस तरह आप Patliputra University UG Admission 2024 के लिए आवेदन कर सकते है।

Conclusion

इस आर्टिकल में हमने PPU UG Admission 2024 हेतु आवेदन करने के लिए सभी जानकारी को विस्तार से बताया है, आशा करता हूँ आपको इस आर्टिकल से पूरा पूरा लाभ मिला होगा। यदि आपको ये आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे। इस आर्टिकल से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल है तो उसे कमेंट करे, हम आपके सवाल का जवाब जरूर देने की कोशिश करेंगे।

Important Links

Official WebsiteClick Here
Join Our Telegram GroupClick Here
More Govt. JobClick Here

PPU UG Admission 2024 हेतु आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट क्या है

Patliputra University UG Admission 2024 में आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://www.ppup.ac.in/ है

विद्यार्थियो के लिए PPU UG Admission 2024 की आवेदन प्रक्रिया कब से शुरू हो रही है।

PPU UG Admission 2024 का आवेदन प्रक्रिया 2nd May, 2024 से शुरू हो रहा है।

ये भी पढ़ें

Leave a Comment