Rajasthan Safai Karamchari Bharti 2023: 13184 Posts Apply Now

Rajasthan Safai Karamchari Bharti 2023 official notification has been released by Rajasthan Govt. Rajasthan Safai Karamchari Recruitment 2023 is released for recruitment on safai karamchari post. The online apply process will be start from 15th May, 2023. That all candidates who are interested and fulfill the required eligibility criteria are advised to read all the important information about Rajasthan Safai Karamchari Recruitment 2023 and apply.

Rajasthan Safai Karamchari Recruitment 2023- Complete Information

Important DateApplication Fee
Application Start from : 15/05/2023
Last Date for Apply Online: 16/06/2023
For UR Candidates: Rs. 600/-
For Reserved Category: Rs. 400/-
For PwD Candidates: Rs. 400/-
Payment Mode: Online
Age Limit as on last dateTotal No. of Posts
Minimum Age: 18 Years
Maximum Age: 40 Years
(According to posts)
Age relaxation applicable as per notification.
13184 Posts

Also Read:

About Rajasthan Safai Karamchari Recruitment 2023

Under the Rajasthan Municipality (Sweepers Service) Rules, 2012, online applications are invited from the eligible candidates willing for direct recruitment on 13184 vacant posts of total sanitation workers advertised body-wise in 176 urban bodies of the state. . Applications will be taken from candidates for body-wise advertised posts from 15.05.2023 to 16.06.2023 till 23:59 pm. Details and classification of vacant posts of sweepers in urban bodies are available on the departmental website https://lsg.urban.rajasthan.gov.in/

Rajasthan Safai Karamchari Bharti 2023
Rajasthan Safai Karamchari Bharti 2023

Vacancy Details of Rajasthan Safai Karamchari Bharti 2023

Post and Category wise vacancy detail of Rajasthan Safai Karamchari Bharti 2023 is given below –

Post NameNo. of PostsPost NameNo. of Posts
जयपुर ग्रेटर3670राजसमन्द50
जयपुर हैरिटेज108नाथद्वारा38
चौमू46आमेट01
सांभर45देवगढ़18
चाकसू47बांसवाड़ा89
कोटपूतली67कुशलगढ़20
फुलेरा09डूंगरपुर36
जोबनेर57सागवाड़ा13
किशनगढ – रेनवाल30चित्तौडगढ़156
शाहपुरा (जयपुर)30निम्बाहेड़ा104
बांदीकुई03बड़ी सादड़ी24
बगरू33कपासन24
सीकर107बेंगू21
लक्ष्मणगढ़ (सीकर)01प्रतापगढ़44
फतेहपुर05छोटी सादड़ी17
रामगढ शेखावाटी10जोधपुर उत्तर239
श्रीमाधोपुर09जोधपुर दक्षिण389
नीमका थाना03फलौदी70
खण्डेला27पीपाड़शहर47
रींगस07बिलाड़ा222
झुन्झुनू48जैसलमेर12
नवलगढ़35पोकरण87
चिड़ावा42सिरोही54
बिसाऊ07आबूपर्वत34
मुकुन्दगढ़16आबूरोड़47
सूरजगढ़11शिवगंज03
पिलानी04पिण्ड़वाड़ा23
खेतड़ी02पाली296
विद्याविहार15सोजत सिटी104
दौसा31सादड़ी13
लालसोट09बाली17
अलवर84तख्तगढ़32
खेरली12सुमेरपुर87
राजगढ़ (अलवर)11जैतारण64
खैरथल43खुड़ाला फालना04
तिजारा23रानी52
बहरोड़04जालौर98
भिवाड़ी130सांचौर78
भरतपुर67भीनमाल26
बयाना47बाड़मेर140
डीग57बालोतरा85
कामां50बीकानेर21
नदबई08देशनोक46
वैर04नोखा102
कुम्हेर32डूंगरगढ़120
भुसावर16श्रीगंगानगर95
नगर18रायसिंहनगर13
धौलपुर251गजसिंहपुर09
बाड़ी10श्रीकरणपुर30
राजाखेड़ा68अनूपगढ़80
सवाईमाधोपुर57सादुलशहर11
गंगापुरसिटी315सूरतगढ़94
करौली38पदमपुर21
हिण्डौनसिटी307केसरीसिंहपुर05
टोडाभीम01हनुमानगढ़118
अजमेर328नोहर11
ब्यावर177पीलीबंगा39
किशनगढ़81भादरा39
केकड़ी64संगरिया47
पुष्कर68रावतसर60
सरवाड़16चूरू20
विजयनगर70रतनगढ़25
टोंक170सुजानगढ़143
निवाई31सरदारशहर45
मालपुरा08राजगढ़ (चुरू)65
देवली17छापर16
टोडारायसिंह13बीदासर32
उनियारा03राजलदेसर10
भीलवाड़ा148तारानगर18
शाहपुरा (भीलवाड़ा)37रतननगर12
गंगापुर06कोटा दक्षिण160
जहाजपुर06कैथून24
आसीन्द11सांगोद24
गुलाबपुरा17रामगंजमण्डी21
माण्डलगढ21छबड़ा17
लाडनूं28मांगरोल39
मेड़तासिटी68अन्ता03
मकराना53झालावाड़68
कुचामनसिटी24भवानीमण्डी24
डीडवाना16झालरापाटन10
परबतसर25पिड़ावा28
नांवा18अकलेरा14
कुचेरा14बूंदी69
उदयपुर407लाखेरी10
फतहनगर12केशवरायपाटन19
भीण्डर14नैनवां15
कानोड़21कापरेन28
सलूम्बर11इन्द्रगढ़05

Grande Total: 13184 Posts

Salary of Rajasthan Safai Karamchari Bharti 2023

राज्य सरकार द्वारा देय सातवें वेतन आयोग के अनुसार सफाई कर्मचारी का वेतनमान पे मैट्रिक्स लेवल-1 निर्धारित है। परिवीक्षा काल में मासिक नियत पारिश्रमिक राज्य सरकार के अनुसार देय होगा ।

Eligibility Criteria Rajasthan Safai Karamchari Bharti 2023

Eligibility Criteria for Rajasthan Safai Karamchari Bharti 2023-

  • आवेदन कर्ता राजस्थान का मूल निवासी हो।
  • सफाई कर्मचारी सीधी भर्ती पद हेतु योग्यताः अभ्यर्थी को राज्य की किसी भी नगरीय निकाय, केन्द्र एवं राज्य के किसी भी विभाग, केन्द्र एवं राज्य सरकार के आदेश द्वारा संस्थापित स्वायत्तशाषी संस्था / अर्द्धसरकारी संस्थान में संवेदकों, प्लेसमेन्ट एजेन्सियों के माध्यम से सफाई कार्य करने का सक्षम अधिकारी द्वारा जारी न्यूनतम 01 वर्ष का अनुभव प्रमाण पत्र आवेदन की अंतिम दिनांक तक आवश्यक है।
  • साथ ही अनुभव प्रमाण पत्र फर्जी पाये जाने पर संबंधित आवेदक की नियुक्ति निरस्त करते हुए अभ्यर्थी के विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही की जायेगी ।

Character Certificate for Rajasthan Safai Karamchari

अभ्यर्थी को राजपत्रित अधिकारी या नगरपालिका के अध्यक्ष या विधानसभा / परिषद के सदस्य या संसद सदस्य, जो उसका संबंधी नहीं हो, से दो चरित्र प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना है, जो कि छः माह की अवधि में जारी किया गया हो।

Important Note for Rajasthan Safai Karamchari Recruitment 2023

  • अभ्यर्थी राज्य की 176 नगरीय निकायों में विज्ञापित पदों में से अपनी इच्छानुसार केवल एक ही नगरीय निकाय में आवेदन कर सकेगा, एक से अधिक निकायों में आवेदन करने पर अभ्यर्थी के समस्त आवेदन निरस्त कर दिये जायेंगे ।
  • आवेदक अपना ऑनलाईन आवेदन पत्र अंतिम रूप से भरने से पूर्व उसकी प्रविष्टियों से आश्वस्त हो लें कि सभी प्रविष्टियां सही–सही भरी गई है। आवेदक द्वारा ऑनलाईन आवेदन में भरी गई प्रविष्टियों को ही सही मानकर आगे की कार्यवाही की जायेगी।
  • आवेदक आवेदन पत्र को ध्यानपूर्वक भरें। एक बार आवेदन भरने के बाद उसमें रही किसी भी प्रकार की त्रुटि को संशोधित करने की अनुमति नहीं दी जायेगी।
  • अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन भरने के उपरान्त भरे आवेदन पत्र का प्रिन्ट आवश्यक रूप से प्राप्त कर लें ।
  • आवेदक यह ध्यान दें कि ऑनलाईन आवेदन के उपरान्त उन्हें आवेदन–पत्र क्रमांक आवश्यक रूप से उपलब्ध होगा और यदि आवेदन-पत्र क्रमांक (एप्लीकेशन आई.डी.) अंकित या प्राप्त नहीं हुआ है, तो इसका अर्थ यह है कि उसका आवेदन-पत्र जमा नहीं हुआ है। आवेदक आवेदन प्रपत्र के Preview को आवेदन Submit न मानें।
  • कृपया ऑनलाईन आवेदन-पत्र भरने से पूर्व वेबसाईट पर उपलब्ध इस विज्ञप्ति एवं अभ्यर्थियों के लिए आवेदन व सामान्य दिशा–निर्देशों का ध्यान पूर्वक अध्ययन कर लें। इस विज्ञप्ति एवं उक्त दिशा-निर्देशों को ध्यान में रखकर ही ऑनलाईन आवेदन भरें।
  • आवेदक से आवेदन जनाधार कार्ड के माध्यम से लिया जायेगा। अतः अपना जनाधार कार्ड को ‘अपडेट‘ रखें।

Required Documents for Rajasthan Safai Karamchari Bharti 2023

अभ्यर्थी साक्षात्कार हेतु निर्धारित तिथि को निम्न दस्तावेजों के साथ चयन समिति के समक्ष उपस्थित होंगे:-

  • आयु संबंधित प्रमाण पत्र / जन्म प्रमाण पत्र जिसमें जन्मतिथि अंकित हो, की 02 सत्यापित प्रति लिपि ।
  • आवेदक के जनाधार कार्ड की 02 सत्यापित प्रतिलिपि ।
  • आवेदक का अनुभव प्रमाण पत्र की मूल की 02 सत्यापित प्रतिलिपि ।
  • साक्षात्कार के दौरान अभ्यर्थी द्वारा नगरीय निकाय, केन्द्र एवं राज्य के किसी भी विभाग, केन्द्र एवं राज्य सरकार के आदेश द्वारा संस्थापित स्वायत्तशाषी संस्था/ अर्द्ध सरकारी संस्थान में संवेदकों, प्लेसमेन्ट एजेन्सियों के माध्यम से जारी न्यूनतम 01 वर्ष के अनुभव प्रमाण पत्र के साथ संवेदक / प्लेसमेन्ट एजेन्सियों को जारी किया गया कार्यादेश की 02 सत्यापित प्रतिलिपि भी प्रस्तुत करेगा।
  • दो चरित्र प्रमाण पत्र की प्रति। (जो छः माह की अवधि में जारी किया हो)
  • राजस्थान का मूल निवासी होने की स्थिति में सक्षम अधिकारी द्वारा विधिवत जारी मूल निवास प्रमाण पत्र की 02 सत्यापित प्रतिलिपि ।
  • सक्षम अधिकारी द्वारा जारी अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग / अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र की 02 सत्यापित प्रतिलिपि ।
  • विवाहित होने की दशा में विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र की 02 सत्यापित प्रतिलिपि ।
  • विधवा होने की दशा में पति के मृत्यु प्रमाण पत्र की 02 सत्यापित प्रतिलिपि ।
  • विच्छिन्न विवाह / तलाकशुदा होने की दशा में विच्छिन्न विवाह / तलाक की डिक्री की प्रमाण पत्र की 02 सत्यापित प्रतिलिपि ।
  • आरक्षण अथवा आयु में छूट हेतु संबधित प्रमाण पत्रों की 02 सत्यापित प्रतिलिपि ।

Selection Process of Rajasthan Safai Karamchari 2023

  • नगरीय निकायवार विज्ञापित पदों हेतु प्राप्त आवेदनों में से पात्र अभ्यर्थियों का चयन निकाय पर गठित चयन समिति द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा।
  • चयन समिति द्वारा यदि आवश्यक समझा जायें तो अभ्यर्थियों की उपयुक्तता का परीक्षण अभ्यर्थियों से मौके पर सफाई कार्य यथा रोड स्वीपिंग, नालों की सफाई आदि कार्य करवाकर किया जा सकता है।
  • भर्ती प्रक्रिया में चयन समिति का निर्णय अंतिम होगा।

How to Apply for Rajasthan Safai Karamchari Online Form 2023?

If any candidate who wants to apply for IKDRC Various Posts Recruitment 2023. Than follow these steps –

  • Step 1 – आनलाईन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को विभाग के ऑनलाईन पोर्टल https://lsg.urban.rajasthan.gov.in/ पर उपलब्ध Apply online link को Click कर अथवा एस.एस.ओ. पोर्टल https://sso.rajasthan.gov.in से Login पर Citizen Apps (G2C) में उपलब्ध Recruitment Portal का चयन करना होगा।
  • Step 2 – Ongoing Recruitment section के अंदर सफाई कर्मचारी भर्ती 2023 का लिंक आयेगा जिस पर क्लिक करने पर आवेदन फॉर्म पर आवेदन करना होगा।
  • यहां यह महत्वपूर्ण हैं कि अभ्यर्थी का One Time Registration होना अनिवार्य हैं, ना होने की स्थिति में अभ्यर्थी द्वारा One Time Registration किया जाना होगा।
  • Step 3 – तत्पश्चात भर्ती के लिए आवेदन करना होगा। प्रथम बार One Time Registration (OTR) करने हेतु अभ्यर्थी के नाम, जन्म तिथि, लिंग एवं आधार कार्ड / पैन कार्ड / वोटर कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस आई.डी./ जनाधार कार्ड में से किसी एक आई.डी. प्रूफ के विवरणों का इन्द्राज एवं डॉक्यूमेंटस अपलोड करने अनिवार्य होंगे।
How to apply formClick Here
Apply OnlineApply Now
Download NotificationsDownload Now
Official WebsiteClick Here
Join Our Telegram GroupClick Here
More Govt. JobsClick Here
10th/ 12th Pass JobsClick Here

FAQ’s –

What is the Apply Date of Rajasthan Safai Karamchari Recruitment 2023?

Online Apply Date is 15-05-2023 to 16-06-2023.

What is the Age Limit for Rajasthan Safai Karamchari Recruitment 2023?

Age limit for Rajasthan Safai Karamchari Recruitment 2023 is minimum 18 Years and maximum 40 years.

How many seats are available in Rajasthan Safai Karamchari Bharti 2023?

Total 13184 seats are available in Rajasthan Safai Karamchari Bharti 2023.

ये भी पढ़ें