Short Description :बिहार कृषि इनपुट अनुदान योजना को बिहार सरकार द्वारा राज्य के किसानो को लाभ पहुंचाने के लिए आरम्भ किया गया है । इस योजना के अंतर्गत बिहार राज्य के जिन किसानो की फसलें बारिश और ओलावृष्टि से प्रभावित हुई है या उनकी फसलों को काफी नुकसान हुआ है उन किसानो को सरकार द्वारा असिंचित अर्थात वर्षाश्रित फसल क्षेत्र के लिए 6800 रूपये तथा सिंचित क्षेत्र के लिए प्रति हेक्टेयर अधिकतम 13500 रूपये तथा शास्वत फसल के लिए 18000 रुपये की अनुदान धनराशि प्रदान की जाएगी। इस Krishi Input Subsidy Scheme 2021 के अंतर्गत राज्य के 337 प्रतिवेदित पंचायतो वाले 22 प्रभावित प्रखंडों से सम्बंधित 04 ज़िलों की सूची शामिल है।