SBI Credit Card 2023: Eligibility Criteria, Fees, Features, Document Required, Apply Online

SBI Credit Card: Eligibility Criteria, Fees, Features, Document Required, Apply Online – भारतीय स्टेट बैंक (SBI) भारत का विश्वसनीय बैंकों के श्रेणी में सबसे ऊपर आता है, जिसके कारण इसके करोड़ों में ग्राहकों की संख्या है,

जो उनके जरूरत के अनुसार पॉलिसी और सुविधा बनाकर अपने ग्राहकों को लाभ पहुंचाते रहता है। उसी में से एक है SBI Credit Card (एसबीआई क्रेडिट कार्ड), जिसके मदद से ग्राहक अपने जरूरत के समय इन कार्ड के मदद से पैसा निकाल सकते है।

अगर आप SBI Credit Card Apply Online करना चाहते है, उससे पहले इस ब्लॉग लेख में बताया गया SBI Credit Card Online Apply Kaise Kare के बारें अवश्य जानना चाहिए, जिससे आप SBI Credit Card List के अनुसार ऑनलाइन आवेदन दे सकते है।

SBI Credit Card
SBI Credit Card

Also Read:

एसबीआई क्रेडिट कार्ड क्या है – SBI Credit Card Online Services

SBI Credit Card एक Financial Card होता है, जिसे State Bank of India – SBI के द्वारा जारी किया जाता है। यह कार्ड उन ग्राहकों को उपलब्ध कराया जाता है जो एसबीआई से एक क्रेडिट लाइन प्राप्त करना चाहते हैं ताकि वे विभिन्न खरीदारी या खर्च की आवश्यकताओं को पूरा कर सकें।

एसबीआई क्रेडिट कार्ड एक प्लास्टिक कार्ड होता है, जिसे आप ऑनलाइन शॉपिंग, ट्रैवल, फ्यूल, डायनिंग के दौरान विभिन्न जगहों पर इस्तेमाल कर अपना ट्रैंज़ैक्शन पूरा कर सकते है। इस कार्ड का फिक्स क्रेडिट लिमिट होती है जिसका मतलब यह हुआ कि आप कार्ड के माध्यम से केवल उसी राशि तक खर्च कर सकते है।

SBI Credit Card लेने के फायदे

भारतीय स्टेट बैंक द्वारा अपने ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड की सुविधा देने का मुख्य वजह उन्हे कई तरह के फायदे देना है: –

  • जरूरी वक्त में अपने वित्तीय जरूरतों को पूरा किया जा सकता है
  • खरीदारी करने के लिए वेतन की विलंबित भुगतान कर सकते हैं
  • अपने वित्तीय लेनदेन को आसानी से प्रबंधित कर सकते हैं
  • एसबीआई क्रेडिट कार्ड के साथ, आप बोनस और रिवार्ड प्राप्त कर सकते हैं
  • क्रेडिट कार्ड पर छोटे या बड़े खर्चों को वेतन या बचत से भुगतान करने की आवश्यकता नहीं होती है
  • इससे किसी समान को EMI पर खरीदा जा सकता है।
  • समय पर भुगतान करने पर Credit Score बढ़ता है। 

एसबीआई क्रेडिट कार्ड लिस्ट – Types of SBI Credit Card 2023

भारतीय स्टेट बैंक अपने ग्राहकों के जरूरत के अनुसार 35 तरह के SBI Credit Card जारी करता है, जिसे हर परपस के लिए बनाया गया है। नीचे कुछ एसबीआई क्रेडिट कार्ड की सूची दिया गया है, जिसका पूर्ण सूची SBI Card Portal पर देखा जा सकता है: –

Credit Card NameAnnual FeesSuitable For
SBI SimplySave Credit Card₹ 499Shopping
SBI SimplyClick Credit Card₹ 499Online Shopping
SBI Card Prime₹ 2,999Travel,Shopping, Rewards
SBI Card Elite₹ 4,99Travel, Rewards
BPCL SBI Octane Credit Card₹ 1,499Fuel, Rewards
Air India SBI Signature Credit Card₹ 4,999Travel, Rewards
IRCTC SBI Card Premier₹ 1,499Travel
Club Vistara SBI Card Prime₹ 2,999Travel, Rewards
Air India SBI Card Platinum₹ 1,499Travel
Yatra SBI Credit Card₹ 4,99 Travel
Paytm SBI Credit Card₹ 1,499Cashback
SBI Aurum Credit Card₹ 10,000Travel, Rewards
SBI Pulse Credit Card₹ 1,499Health & Fitness
Apollo SBI Credit Card₹ 4,99Health, Fitness, Reward
Nature’s Basket SBI Card Elite₹ 4,999Grocery Shopping
Lifestyle Home Center SBI Card Prime₹ 2,999Shopping
Fabindia SBI Credit Card₹ 4,99Shopping
Cashback SBI Card₹ 999Cashback
Lifestyle Home Centre SBI Card₹ 499Shopping
Doctor’s SBI Card₹ 1,499Treatment 

एसबीआई क्रेडिट कार्ड फीस और चार्जेस – SBI Credit Card Fees and Charges

एसबीआई के क्रेडिट कार्ड लेने पर आपको वार्षिक कितना फीस और ब्याज देना होगा, नीचे दिया गया है: –

FeeAmount
Joining/Annual FeeSBI Credit Card के अनुसार
Rate of interest3.5% Per Month | 42% Every Year

SBI Credit Card Late Payment Fees

एसबीआई क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने से पहले आपको इसके नियम व शर्तों को अवश्य पढ़ना चाहिए:-



लेट पेमेंट फीस
बकाया फीसलेट चार्ज फीस
₹ 500 तक₹ 0
₹ 500 से 1000 तक₹ 400
₹ 1000 से 10000₹ 750
₹ 10000 से 25000₹ 950
₹ 25000 से 50000₹ 1100
50000 से अधिक₹ 1300

Eligibility Criteria For State Bank Of India Credit Card Online Apply

एसबीआई का क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवेदक को नीचे दिया गया सभी पात्रता को पूरा करना होगा: –

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए
  • उनकी उम्र 21 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होना चाहिए
  • वह नौकरी या बिजनेस करते हो
  • आय का अच्छा स्रोत होना चाहिए
  • उनका सिविल स्कोर 750 से अधिक होना चाहिए

State Bank of India Credit Card Apply Document Required

अपने जरूरत के मुताबिक एसबीआई क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने के दौरान आपसे नीचे दिया गया डॉक्युमेंट्स मांगा जाएगा: –

Identity ProofIncome ProofAddress Proof
Aadhaar CardLatest 2 Salary SlipAadhaar Card
Driving LicenseLatest Form 16Voter ID
Voter CardIT ReturnsRation Card
PAN Card3 Month Bank Statement Passport

एसबीआई क्रेडिट कार्ड अप्लाई – SBI Credit Card Online Apply Kaise Kare

अगर आप ऊपर दिया गया सभी योग्यताओ को पूरा करते है और Credit Card Online Application सबमिट करना चाहते है, तब नीचे बताया गया SBI Credit Card Apply Online के मदद से इसके आवेदन को जमा किया जा सकता है: –

Step 1 – SBI Card Portal पर जाएं

एसबीआई क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले गूगल पर SBI Card लिखकर सर्च करें, इस तरह इसके आधिकारिक पोर्टल पर आ जाते है।

Step 2 – पसंदीदा कार्ड का चयन करें

उसके बाद अपने जरूरत के मुताबिक किसी कार्ड का चयन करें, जिसके लिए ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते है, उसके लिए दिया गया Online Apply के बटन पर क्लिक करें।

Step 3 – Personal Details

इसके बाद सबसे पहले अपना Name और Mobile Number देकर Continue करें। इसके बाद मोबाइल नंबर पर भेजा गया ओटीपी से इसे सत्यापित कर अपना City Name भरकर आगे बढ़ें।

Step 4 – PAN Card Details

उसके बाद अपना 10 अंकों का PAN Number और अपना Date of Birth दर्ज कर Continue करे।

इस जानकारी को भरने के बाद अगले पेज पर अपना Mother’s Name, Email ID दर्ज कर Continue पर क्लिक करें।

Step 5 – Professional Details

इसके बाद इसे अपने अनुसार चयन कर आगे बढ़कर उस संस्था की जानकारी दें।

Step 6 – Workplace Address

उसके बाद आप जिस जगह काम करते है, उसका पता दें। इस तरह का आपका एप्लिकेशन नंबर दे दिया जाता है, जिसे अपने पास सुरक्षित रखने।

Step 7 – KYC Details

अब एसबीआई क्रेडिट कार्ड कस्टमर केयर आपको थोड़े समय के बाद विडियो कॉल करेंगे, जहां पर अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड की जानकारी देकर और अपना फेस दिखाकर Video KYC प्रक्रिया को पूर्ण करें। इस तरह आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जाता है।

अब आपके आवेदन का सत्यापन कर आपके पते पर आपका SBI Credit Card 20 दिनों के भीतर भेज दिया जाएगा। इस तरह आप बड़ी ही आसानी से अपना स्टेट बैंक क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। 

Conclusion 

आज के लेख में हमने SBI Credit Card: Eligibility Criteria, Fees, Features, Document Required, Apply Online जैसे महत्वपूर्ण विषय की जानकारी प्रदान की है इसके अलावा एसबीआई क्रेडिट कार्ड अप्लाई – SBI Credit Card Online Apply Kaise Kare यह भी विस्तार में जाना।

हमे आशा है की आपको हमारा यह लेख आप को अच्छा लगा होगा, लेख संबंधित किसी भी सवाल और सुझाव के लिए आप निचे कमेंट कर सकते है हम आप के हर सवाल का जवाब जरूर देने की कोशिश करेंगे। इस लेख को शुरु से अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी का तहेदिल से शुक्रिया… 

FAQ’s – SBI Credit Card Online Apply Kaise Kare

SBI Credit Card Customer Care – Helpline Numbers, Contact

1860-180-7777
1860 500 1290
1860 180 1290

Highest Limit of SBI Credit Card?

क्रेडिट स्कोर 750 से अधिक होने पर 30,000 रुपए तक का खर्च एक बार में किया जा सकता है।

Minimum Income For SBI Credit Card?

आप न्यूनतम 18,000 रुपये प्रति माह पर एसबीआई क्रेडिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। हालाँकि, विशिष्टताओं और सुविधाओं के आधार पर अन्य कार्डों के लिए आय भिन्न हो सकती है।

How Much Interest is Charged On SBI Credit Cards?

प्रति महीने 3.5% व वार्षिक 42%

क्या हम एसबीआई क्रेडिट कार्ड से नकदी निकाल सकते हैं?

हां, आप किसी अन्य बैंक के एटीएम से एसबीआई क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके नकदी निकाल सकते हैं।

क्या मुझे बिना वेतन के एसबीआई क्रेडिट कार्ड मिल सकता है?

आय के नियमित स्रोत के बिना आपको एसबीआई क्रेडिट कार्ड नहीं मिल सकता है। 

ये भी पढ़ें