UP मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना रजिस्ट्रेशन 2022 Free Coaching Apply Online

UP CM Abhyudaya Yojana 2022

Post Date: 07/05/2022

Uttar Pradesh Mukhyamantri Abhyudaya Yojana


Short Information:उत्तर प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना शुरू की हैं जिसके माध्यम से सिविल सेवा (Civil Services), नीट (NEET), जेईई (JEE), बैंकिंग (Banking) व टीइटी (TET) के अभियर्थिओं के लिए निशुल्क कोचिंग सेवा शुरू की है। इस योजना के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू कर दिया गया हैं और पढाई बसंत पंचमी से शुरू हो जायेगा।( The Uttar Pradesh government has launched the Mukhyamantri Abhyudaya Yojana through which free coaching services have been started for Civil Services, NEET, JEE, Banking and TET candidates. Online registration has been started for this scheme and studies will be start.

UP Mukhyamantri Abhyudaya Yojana 2022

Uttar Pradesh government

WWW.DSHELPINGFOREVER.COM
UP Mukhyamantri Abhyudaya Yojana 2022– एक नजर
योजना का नाम मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना (Mukhyamantri Abhyuday Yojna)
विभाग का नाम शिक्षा विभाग, उत्तर प्रदेश
राज्य उत्तर प्रदेश
क्लास के माधयम ऑनलाइन या ऑफलाइन
पंजीकरण आरम्भ होने की तिथि 01 मई 2022
रजिस्ट्रेशन कोर्सेज JEE, NEET, NDA/CDS, UPSC/UPPSC
वेबसाइट http://abhyuday.up.gov.in/
संपर्क पता मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना सेल यू। पी। प्रशासन और प्रबंधन अकादमी सेक्टर डी – अलीगंज, लखनऊ – 226024
मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना महत्पूर्ण सूचना:

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत समस्त मंडलों में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मुफ़्त कोचिंग की साक्षात कक्षाओं के लिए आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं। UPSC, JEE, NEET व NDA/CDS की साक्षात कक्षाओं के लिए आवेदन 01 मई से 15 मई तक खुले रहेंगे जिसके पश्चात आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएँगे। जो छात्र पहले से साक्षात कक्षायें कर रहे हैं उन्हें आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।

ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा की तिथि और समय निम्न है-

  • JEE: 18 मई 2022, 2:00 PM से 3:30 PM
  • NEET: 19 मई 2022, 2:00 PM से 3:30 PM
  • NDA/CDS: 20 मई 2022, 2:00 PM से 3:30 PM
  • UPSC/UPPSC: 21 मई 2022, 2:00 PM से 3:30 PM
    अन्य अनुमानित तिथि विवरण है-
  • प्रवेश परीक्षा का परिणाम वेबसाइट पर प्रकाशित करने की अनुमानित तिथि 25 मई 2022
  • कोचिंग सत्र संचालन की संभावित तिथि 10 जून 2022

Mukhyamantri Abhyudaya Yojana 2022 के अनुसार दी जाने वाली कोचिंग की सूची :


  • टीईटी परीक्षा
  • संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा
  • अधीनस्थ सेवा चयन आयोग परीक्षा
  • UP लोक सेवा आयोग परीक्षा
  • जे ई ई परीक्षा
  • अन्य भर्ती बोर्ड संस्थाओं की प्रतियोगिता परीक्षाएं
  • नीट परीक्षा
  • बीएड परीक्षा
  • एनडीए परीक्षा
  • एसएससी परीक्षा
  • सीडीएस परीक्षा
  • बैंकिंग परीक्षा
  • अर्ध सैनिक परीक्षा
  • केंद्रीय पुलिस बल परीक्षा
UP Abhyudaya Free Coaching Yojana 2022

मुख्य मंत्री अभ्युदय योजना UP 2022 की मुख्य विशेषताएं : Mukhyamantri Abhyudaya Yojana Apply online

  • इस योजना के अनुसार आईएएस , आईपीएस , एनडीएस ,नीट , पीसीएस , जे ई ई व सीडीएस जैसी प्रतियोगिता परीक्षा के लिए कोचिंग का प्रबंध किया गया है। Mukhyamantri Abhyuday yojana registration for UPSC/UPPSC
  • prelims/mains/interview, CDS, JEE, NEET, NDA and other competitive exams.
  • उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस पर प्रदेश सरकार द्वारा इस योजना का श्री गणेश किया गया।
  • ऐसे परिवारों के छात्र जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं। व प्रतियोगिता परीक्षा के लिए कोचिंग नहीं ले पा रहे हैं। उन्हें निशुल्क कोचिंग इस योजना के अंतर्गत प्राप्त करवाई जाएगी।

  • गरीबी रेखा से नीचे गुजरबसर करने वाले छात्र हे इस योजना का लाभ उठा सकतें हैं।
  • ऐसे छात्रों को न सिर्फ ऑफलाइन कक्षा बलिक ऑनलाइन स्टडी मटेरियल प्रदान करने का प्रावधान इस योजना अनुसार रखा गया है। ताकि उन्हें भी सरकारी विभाग में चयनित होने के लिए समान अवसर प्राप्त हो सकें।
  • योजना को सफलता पूर्वक प्रदेश में चलने हेतु यह योजना मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ जी की निगरानी में कार्य करेगी।
  • प्रार्थी को प्रतियोगिता परीक्षा हेतु सिलेबस के साथ साथ क्वेश्चन बैंक भी दिया जायेगा। ताकि वह अच्छे से अपनी तैयारी कर सकें।
  • इस कोचिंग कक्षा में विभिन उच्च अधिकारी भी अपना योगदान दे रहें हैं। उनके अनुभव के साथ उपयुक्त छात्रों को मार्गदशन प्रदान किया जायेगा।
  • दिए जाने वाले स्टडी मटेरियल उच्च स्तरीय कोचिंग सेंटरों की सहायता से प्राप्त करवाएं जायेंगे।
  • प्रथम चरण में योजना के अनुसार 18 मंडलों के मुख्यालयों को शामिल किया गया है।
  • वहीँ जो छात्र प्रथम प्रारंभिक परीक्षा पास कर लेते हैं उन्हें अगले चरण के लिए भी सहायता दी जाएगी।
  • स्टडी मटेरियल सही से इन बच्चों को प्राप्त हो इस सब की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश प्रशासन एवं प्रबंधन अकैडमी को सौंपी गई है।
  • आज के दौर को देखते हुए इन बच्चों को ई प्लेटफार्म की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।
  • ई प्लेटफार्म के जरिये इन छात्रों को कंटेंट भी ऑनलाइन उपलब्ध हो पायेगा।
  • वहीँ प्रतियोगिता विषयों से जुड़े विशेषज्ञ भी इन बच्चों के साथ अपना ज्ञान साँझा करेंगे।
  • परीक्षा किस प्रकार होगी व इसका क्या पैटर्न होगा यह भी उत्तर प्रदेश अभ्युदय योजना के अंतर्गत छात्रों को अवगत करवाया जायेगा।

Mukhyamantri Abhyudaya Yojana eligibilty

अगर हम बात करें पात्रता की तो UP अभ्युदय योजना में आवेदन करने हेतु सबसे पहले आवेदक उत्तर प्रदेश का स्थाई नागरिक होना चाहिए। वही छात्र की आयु प्रतियोगिता परीक्षा के अनुसार उपयुक्त होनी चाहिए। ऐसे परिवार जिनकी पारिवारिक आय गरीबी रेखा के अंतर्गत आती है। व वे आर्थिक रूप से कमजोर हैं। उनके बच्चें इस योजना का लाभ उठा सकतें हैं।

उत्तर प्रदेश CM Abhyudaya Yojana 2022 में दस्तावेज इस प्रकार हैं :

  • आधार कार्ड
  • आयु प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • स्थाई निवास प्रमाण पत्र
  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया : abhyuday.up.gov.in Registration 2022

आवेदन करने के लिए , आवेदक को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना पड़ेगा।
क्लिक करने के बाद आप के सामने आधिकारिक वेबसाइट का होम पेज आ गया है।

यहाँ पर सबसे पहले रजिस्टर नाउ के विकल्प पर क्लिक कर ने के बाद। अपना लॉगिन id व पासवर्ड बनाएं।
अब लॉगिन करने के पश्चात जिस परीक्षा की आप तैयारी करना चाहतें हैं। उसका चयन करें।
विकल्प के अनुसार अब आपके सामने आवेदन पत्र खुल जायेगा।
यहाँ पर अब पूछी गयी सभी जानकारी ध्यान से भरें। फॉर्म में पूछी गई जानकारी जैसे व्यक्तिगत जानकारी , पारिवारिक जानकारी , मोबाइल नंबर , घर का पता इतियादी भरें।
इस फॉर्म को भरने के बाद अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करें। अब आपके सामने एक और पेज खुलेगा। जिसमे आपको अपने द्वारा दी गई जानकारी को जांचना होगा।
कन्फर्म बटन पर क्लिक करने के बाद आपका आवेदन पत्र विभाग के अंतर्गत जमा हो गया है। जल्द हे आपको योजना से संबंधित जानकारी मैसेज द्वारा आपके मोबाइल नंबर पर भेज दी जाएगी। UP Abhyuday Registration 2022

Get Alert On Social Media

Facebook


Twitter


Youtube


Instagram


Telegram

Free Silai Machine Yojana Links
Official Website  Click Here
Join Telegram For New Updates Click Here
 More Govt. Jobs Click Here

5/5

Find More New Latest Vacancy

[catlist id=20 orderby=modified  link_target=blank numberposts=20]

ये भी पढ़ें

Leave a Comment