Instructor:-
अनुदेशक के पद पर सीधी भर्ती हेतु अभ्यर्थी के लिए निम्नलिखित अर्हताएं धारित करना आवश्यक है, जिसे अभ्यर्थी को आवेदन की अंतिम तिथि तक धारित करना अपरिहार्य है-
- माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश की हाई स्कूल परीक्षा या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई परीक्षा अवश्य उत्तीर्ण की हो,
- परिशिष्टि के स्तम्भ-04 (संलग्नक-02) में यथाविहित विभिन्न व्यवसायों/विषयों के लिए अहर्ताएं अवश्य धारित करता हो, { विज्ञापन में देखें }
- डी.जी.टी. के अधीन विभिन्न व्यवसायों में से किसी व्यवसाय में सुसंगत राष्ट्रीय शिल्प अनुदेशक प्रमाण पत्र और अन्य अर्हता यदि कोई हो जो परिशिष्टि के स्तम्भ-04 में विहित हो, धारित करना आवश्यक है। { विज्ञापन में देखें }
अनुभव- सेवा में अनुदेशक के पद पर सीधी भर्ती हेतु अभ्यर्थी, के पास परिशिष्टि (संलग्नक-02) के स्तम्भ-04 में यथाविहित कार्य करने का अनुभव होना आवश्यक है। कोई औद्योगिक अनुभव होने की स्थिति में उद्योग के लिए सरकारी नियमों के अनुसार रजिस्ट्रीकृत होना और विधि मान्य टी.आई.एन./ टी.ए.एन. संख्या होना आवश्यक है। संस्थाओं से अनुभव होने की स्थिति में, अभ्यर्थी के पास अंतिम परिणाम घोषित हो जाने और तकनीकी अर्हता की अंतिम परीक्षा उत्तीर्ण कर लेने के पश्चात् किसी ख्याति प्राप्त संस्था/ महाविद्यालय से सुसंगत क्षेत्र में अध्यापक/ प्रशिक्षक के रूप में कार्य करने का अनुभव आवश्यक है । अनुभव प्रमाण पत्र में कार्य की प्रकृति, कार्य की अवधि और अभ्यर्थी के लिए संदत्त वेतन अन्तवृंष्टि होना आवश्यक है ।