UPSSSC Junior Assistant Recruitment 2023 – 12वीं पास वालों के लिए कनिष्ठ सहायक के पद पर आई बहाली

UPSSSC Junior Assistant Recruitment 2023: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, लखनऊ के विज्ञापन संख्या-08- परीक्षा / 2023, सम्मिलित कनिष्ठ सहायक, कनिष्ठ लिपिक एवं सहायक स्तर – III मुख्य परीक्षा (प्रा0अ0प0-2022)/07 के अंतर्गत विभिन्न विभागों के नियंत्रणाधीन कनिष्ठ सहायक, कनिष्ठ लिपिक एवं सहायक स्तर ।॥ के कुल रिक्त 3768 (सामान्य चयन) + कनिष्ठ सहायक के कुल रिक्त 63 (विशेष चयन) = 3831 पदों पर चयन हेतु भारत के नागरिकों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं । 

सम्मिलित कनिष्ठ सहायक, कनिष्ठ लिपिक एवं सहायक स्तर | || मुख्य परीक्षा (प्रा0 अ0प0- 2022)/07 हेतु अभ्यर्थियों की शार्टलिस्टिंग उनके प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा – 2022 (Preliminary Eligibility Test-PET-2022) के स्कोर के आधार पर की जाएगी।

अतः इस परीक्षा में प्रतिभाग हेतु केवल वही अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जो प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा-2022 (Preliminary Eligibility Test- PET- 2022) में सम्मिलित हुए हैं एवं उन्हें आयोग द्वारा स्कोर कार्ड (वैध संख्यात्मक स्कोर के साथ) जारी किया गया है। प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा-2022 में वास्तविक (Absolute) स्कोर अथवा नार्मलाइस्ड स्कोर में शून्य या उससे कम / नकारात्मक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा हेतु शार्टलिस्ट नहीं किया जाएगा ।

अगर आप भी उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, लखनऊ के द्वारा निकली गई भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन देना चाहते है, तो आपको इस लेख को अंत तक पढ़ना होगा क्योंकि इस लेख में आपको UPSSSC Junior Assistant Recruitment 2023 के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी सी गई है।

UPSSSC Junior Assistant
UPSSSC Junior Assistant

UPSSSC Junior Assistant Vacancy 2023- Overview

DepartmentUttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission (UPSSSC)
Article NameUPSSSC Junior Assistant Vacancy 2023
Post NameJunior Assistant (कनिष्ठ सहायक)
Total Post3831
Job LocationUttar Pradesh (UP)
Application Start Date12 Sep 2023
Application Last Date03 Oct 2023
Application ModeOnline
Official Websiteupsssc.gov.in

Important Date

आधिकारिक सूचना के अनुसार ऊमीदवार UPSSSC Junior Assistant Vacancy 2023 का फॉर्म 12 Sep 2023 से भर सकते हैं। उम्मीदवार को सलाह दी जाती है आवेदन करने से पूर्व आधिकारिक सूचना या इस लेख को ध्यान पूर्वक अवश्य पढ़ लें । अन्यथा आवेदन रद्द होने की जिम्मेवारी खुद आवेदक की होगी।

EventDate
UPSSSC Junior Assistant Notification Date4 Aug 2023
UPSSSC Junior Assistant Apply Start12 Sep 2023
UPSSSC Junior Assistant Last Date to Apply3 Oct 2023
UPSSSC Junior Assistant Last Date to Pay Fees and Edit Form10 Oct 2023
UPSSSC Junior Assistant Exam DateNotify Later

Age Limit For UPSSSC Junior Assistant

सीधी भर्ती के लिए यह आवश्यक है कि अभ्यर्थी ने उस कैलेण्डर वर्ष की, जिसमें सीधी भर्ती के लिए रिक्तियाँ प्रकाशित की जायें, पहली जुलाई को क्रमशः 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर ली हो और 40 वर्ष से अधिक की आयु प्राप्त न की हो । 

Application Fee

अभ्यर्थियों से आवेदन के स्तर पर ऑनलाइन आवेदन हेतु मात्र ऑनलाइन प्रक्रिया शुल्क ही लिया जाएगा जिसका श्रेणीवार विवरण नीचे दी गयी तालिका में अंकित है। मुख्य परीक्षा हेतु शार्टलिस्ट किये जाने की दशा में शार्टलिस्ट किये गये अभ्यर्थियों द्वारा मुख्य परीक्षा हेतु परीक्षा शुल्क अलग से देय होगा, जिसका भुगतान मुख्य परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र डाउनलोड करने से पूर्व किया जाना होगा-

UPSSSC Junior Assistant

Education Qualification

अर्हता (शैक्षिक)- उत्तर प्रदेश सरकारी विभाग लिपिकीय संवर्ग सेवानियमावली, 2014 दिनांक 22-सितम्बर, 2014 के भाग चार नियम-10 के अनुसार सेवा में कनिष्ठ सहायक/कनिष्ठ लिपिक / सहायक स्तर-।।। के पद पर सीधी भर्ती के लिए अभ्यर्थी की निम्नलिखित अर्हताएं होनी आवश्यक हैं- 

(एक) माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश की इण्टरमीडिएट परीक्षा या सरकार द्वारा उसके समकक्ष मान्यता प्राप्त कोई परीक्षा अवश्य उत्तीर्ण कर ली हो ।

(दो) हिन्दी और अंग्रेजी टंकण में क्रमशः 25 शब्द प्रति मिनट और 30 शब्द प्रति मिनट की न्यूनतम गति होना आवश्यक है । 

(तीन) डी०ओ०ई०ए०सी०सी० सोसाइटी द्वारा प्रदान किया गया कम्प्यूटर प्रचालन में सी०सी०सी० प्रमाण पत्र या किसी सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्था द्वारा उसके समकक्ष प्रदान किया गया कोई प्रमाण पत्र ।

Post Details UPSSSC Junior Assistant

Post NameVacancy
Junior Assistant3871

चयन का आधार –

उत्तर प्रदेश सरकारी विभाग लिपिकीय संवर्ग सेवानियमावली-2014, दिनांक 22 सितम्बर, 2014 के नियम-10 के प्राविधानों के अनुसार अभ्यर्थियों की हिन्दी और अंग्रेजी टंकण में क्रमशः 25 शब्द प्रति मिनट और 30 शब्द प्रति मिनट की न्यूनतम गति होना भी आवश्यक है, जिसके परीक्षण हेतु परीक्षा के द्वितीय चरण में लिखित परीक्षा के अंकों के आधार पर शार्टलिस्ट किये गये अभ्यर्थियों की टंकण दक्षता परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, जो कि अर्हकारी प्रकृति की होगी।

लिखित परीक्षा हेतु परीक्षा योजना और पाठ्यक्रम-

कनिष्ठ सहायक/कनिष्ठ लिपिक/सहायक स्तर-11 के रिक्त पदों पर चयन हेतु लिखित परीक्षा की परीक्षा योजना एवं पाठ्यक्रम

लिखित परीक्षा एक पाली की होगी, जिनमें प्रश्नों की कुल संख्या 100 तथा समयावधि दो घण्टा होगी । परीक्षा के प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा । लिखित परीक्षा हेतु ऋणात्मक अंक (नेगेटिव मार्किंग) दिए जायेंगे, जो प्रत्येक गलत उत्तर पर उस प्रश्न के पूर्णांक का » अर्थात 25 प्रतिशत अंक होंगे । 

परीक्षा योजना-

परीक्षा के विषय, प्रश्नों की संख्या, निर्धारित कुल अंक और दिया गया समय नीचे दिये गये विवरण के अनुसार होगा-

UPSSSC Junior Assistant

नोट- उपर्युक्त परीक्षा हेतु निगेटिव मार्किंग (ऋणात्मक अंक) दिये जाने का प्राविधान है, जो सही प्रश्न के अंक का 25 प्रतिशत अर्थात 1⁄2 होगी । 

UPSSSC Junior Assistant Syllabus-

भाग – 1 हिन्दी परिज्ञान और लेखन योग्यता 

उम्मीदवारों से हिन्दी भाषा का ज्ञान तथा उनके समझ एवं लेखन की योग्यता के परीक्षण हेतु प्रश्न पूछे जायेंगे । (यह प्रश्न पत्र माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ0प्र0 के इण्टरमीडिएट परीक्षा के स्तर का होगा)

भाग-2 सामान्य बुद्धि परीक्षण 

इस परीक्षण का उद्देश्य किसी नई परिस्थिति के समझने उसके विभिन्न तत्वों का विश्लेषण तथा पहचान करने तथा तर्क करने की योग्यता को मापना है । इस परीक्षण में ऐसे प्रश्न होंगे जो अनुदेशों को समझने, संबंधों, समानताओं तथा संगतताओं का पता लगाने, निष्कर्ष निकालने और इसी प्रकार की बौद्धिक क्रियाओं पर आधारित होंगे । 

भाग – 3 सामान्य जानकारी

प्रश्न पत्र का यह भाग उम्मीदवारों की चारों ओर के वातावरण के बारे में उसकी सामान्य जानकारी तथा समाज में उसके इस्तेमाल के बारे में उसकी योग्यता के आंकने के लिए है। इस परीक्षण में ऐसे प्रश्न भी रखे जायेंगे जिनसे ऐसी समसामयिक घटनाओं तथा प्रतिदिन दृष्टिगोचर होने तथा अनुभव में आने वाले तथ्यों जिनमें ऐतिहासिक एवं भौगोलिक तथ्य भी सम्मिलित हो सकते हैं (विशेष कर भारत से संबंधित) एवं उनके वैज्ञानिक पहलुओं का ज्ञान आंका जा सके, जिसकी किसी भी शिक्षित व्यक्ति से आशा की जा सकती है । 

भाग-4 कम्प्यूटर एवं सूचना प्रौद्योगिकी की अवधारणाओं एवं इस क्षेत्र में समसामयिक प्रौद्योगिकी विकास एवं नवाचार का ज्ञान

प्रश्न पत्र के इस भाग में उम्मीदवारों से कम्प्यूटर एवं सूचना तकनीकी का परिचय, हार्डवेयर, साफ्टवेयर, ऑपरेटिंग सिस्टम, स्प्रेडशीट, ई-मेल, सोशल नेटवर्किंग, ई-गवर्नेस की जानकारी, डिजिटल वित्तीय उपकरण और अनुप्रयोग, इण्टरनेट एवं वर्ल्ड वाइड वेब (WWW) का परिचय, भविष्य के कौशल और साइबर सुरक्षा का अवलोकन, वर्ड प्रोसेसिंग के तत्व तथा कम्प्यूटर और सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में होने वाले तकनीकी विकास एवं नवाचार (आर्टीफिशियल इंटेलिजेन्स, बिग डेटा प्रोसेसिंग, डीप लर्निंग, मशीन लर्निंग, इण्टरनेट ऑफ थिंग्स) पर आधारित एवं इस क्षेत्र में भारत की उपलब्धियों से संबंधित प्रश्न पूछे जायेंगे । 

भाग-5 उत्तर प्रदेश राज्य से संबंधित सामान्य जानकारी

प्रश्न पत्र के इस भाग में उम्मीदवारों से उत्तर प्रदेश का विशिष्ट ज्ञान – इतिहास, संस्कृति, कला, वास्तुकला, त्योहार, लोक नृत्य, साहित्य, क्षेत्रीय भाषायें, विरासत, सामाजिक रीति-रिवाज और पर्यटन, भौगोलिक परिदृश्य एवं पर्यावरण, प्राकृतिक संसाधन, जलवायु, मिट्टी, वन, वन्यजीव, खान और खनिज, उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था, कृषि, उद्योग, व्यवसाय और रोजगार, राजव्यवस्था एवं प्रशासन तथा समसामयिक घटनाओं एवं विभिन्न क्षेत्रों में उत्तर प्रदेश राज्य की उपलब्धियों पर आधारित प्रश्न पूछे जायेंगे ।

लिखित परीक्षा के सम्बन्ध में विशेष नोट-

कनिष्ठ सहायक, कनिष्ठ लिपिक एवं सहायक स्तर-III की लिखित परीक्षा हेतु विज्ञापित पदों के सापेक्ष श्रेणीवार 15 गुना अभ्यर्थियों, अंतिम कटऑफ अंक / परसेंटाइल स्कोर (दशमलव के 02 स्थान तक) धारित करने वाले समस्त अभ्यर्थियों को सम्मिलित करते हुए, को मुख्य परीक्षा हेतु शार्टलिस्ट किया जाएगा । यदि परीक्षा एक से अधिक पालियों / दिवस में आयोजित की जाती है तो अभ्यर्थियों के तुलनात्मक मूल्यांकन हेतु स्कोर के Normalization की प्रक्रिया लागू होगी। 

Important Documents For Apply

अगर आप इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं तो आपको निम्न कागजातों की जरूरत पद सकता है जो की इस प्रकार है –

  1. आधार कार्ड
  2. 10 वीं का Marksheet
  3. सर्टिफिकेट जिसके लिए आप आवेदन कर रहें है, उनका ।
  4. पासपोर्ट आकार का फोटो
  5. हस्ताक्षर

How To Apply For UPSSSC Junior Assistant Vacancy 2023

अगर आप इस भर्ती के लिए योग्य है और आप इस भर्ती में आवेदन करना चाहते है तो नीचे बताए गए स्टेप्स के अनुसार आप इस भर्ती में आवेदन कर सकते हो। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है आवेदन करने से पूर्व सभी इन्स्ट्रक्शन को ध्यान पूर्वक पढ़ लें। आवेदन कैसे करना है? Video के माध्यम से देखने के लिए आप नीचे Important Link वाले Section से How To Apply वालें लिंक से देख्न ससकते हैं। जहां आपको Step By Step Registration से Print तक Full Process बताया गया है।

अभ्यर्थी, आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in के Homepage पर Live Advertisement Segment के अंतर्गत संबन्धित विज्ञापन पर क्लिक कर उक्त विज्ञापन को Download / View कर सकते हैं । अभ्यर्थी द्वारा आवेदन पत्र भरने के लिए समस्त प्रक्रियाएँ एक बार में ही पूर्ण की जा सकती हैं। आवेदन की प्रक्रिया (Application Process) में अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन भरने से संबन्धित दिशा-निर्देश नीचे दिये जा रहे हैं। अतः अभ्यर्थी आवेदन करने से पूर्व आवेदन की प्रक्रिया (Application Process) को सावधानीपूर्वक पढ़कर भलीभांति समझ लें ।

Registration

प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा के रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ अभ्यर्थी का प्रमाणीकरण/ लॉगिन (Applicant Authentication/Login Through PET Registration Number) – अभ्यर्थी को प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा- 2022 (Preliminary Eligibility Test -PET -2022) के रजिस्ट्रेशन नंबर के प्रमाणीकरण हेतु दो विकल्प उपलब्ध कराये गये हैं- 

व्यक्तिगत विवरण के साथ (Through Personal Details) – अभ्यर्थी प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा -2022 का रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि, लिंग, उत्तर प्रदेश का निवासी होने सम्बन्धी विवरण (Domicile) व श्रेणी (Category) सम्बन्धी विवरण भरकर आवेदन हेतु लॉगिन कर सकते हैं ।

ओ0टी0पी0 के माध्यम से (Through O. T.P.) – अभ्यर्थी प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा-2022 के रजिस्ट्रेशन नंबर के सापेक्ष रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर / ईमेल पर प्रेषित किये गये O. T. P. के माध्यम से लॉगिन कर सकते हैं ।

लॉगिन करने के उपरान्त इस भाग में अभ्यर्थी को प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा- 2022 में दर्ज की गयी अपनी व्यक्तिगत सूचनाएं जैसे- नाम, पिता/पति का नाम, माता का नाम, उत्तर प्रदेश का निवासी होने सम्बन्धी विवरण, श्रेणी, EWS, क्षैतिज आरक्षण से संबन्धित विवरण, जन्मतिथि, लिंग, वैवाहिक स्थिति, सम्पर्क हेतु मोबाइल नंबर, ईमेल आदि विवरण स्वतः प्रदर्शित होंगे । 

इस भाग में अभ्यर्थी को विज्ञापन में प्रकाशित अनिवार्य अर्हता (शैक्षिक) से सम्बन्धित विवरण भरना होगा। अभ्यर्थी द्वारा शैक्षिक योग्यता धारण करने के संबन्ध में Yes/No विकल्प का चयन करने के उपरान्त बोर्ड/संस्था/ विश्वविद्यालय का नाम, उत्तीर्ण करने का वर्ष, सर्टिफिकेट / रोल नं0, अर्हता सम्बन्धी प्रमाणपत्र जारी करने की तिथि तथा प्राप्तांक संबन्धी विवरण आदि अंकित किया जाना होगा । 

अभ्यर्थी को उपर्युक्त सूचनाएं भरने के पश्चात रजिस्ट्रेशन पेज पर नीचे की ओर “Enter Verification Code” में दिखाये गये वेरिफिकेशन कोड को प्रविष्ट करने के पश्चात “सबमिट” बटन पर क्लिक करना होगा । फार्म सबमिट होते ही “अभ्यर्थी का आवेदन पत्र प्रदर्शित होगा, जिसमें 11 अंको का रजिस्ट्रेशन नम्बर सहित अन्य विवरण होगा।

अभ्यर्थी इसकी एक प्रति मुद्रित कर अपने पास सुरक्षित रखें, जिसे आवश्यकता पड़ने पर प्रस्तुत करना होगा ।

फोटो तथा हस्ताक्षर (Photo and Signature)- इस भाग में अभ्यर्थी द्वारा प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा- 2022 में अपलोड की गयी फोटो तथा हस्ताक्षर स्वतः प्रदर्शित होगा। अभ्यर्थी द्वारा इसमें कोई संशोधन अथवा परिवर्तन नहीं किया जा सकेगा। अभ्यर्थी, फोटो तथा हस्ताक्षर View करने के उपरान्त “ Continue” बटन को क्लिक करते ही अगले पृष्ठ पर चले जायेंगे । 

अन्य विवरण (Other Details) इस भाग में अभ्यर्थी को अधिमानी अर्हता (यदि कोई हो तो) के संबन्ध में Yes / No विकल्प को चुनना होगा। इस भाग में अभ्यर्थी द्वारा प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा- 2022 में दर्ज किया गया स्थायी व पत्राचार का पता भी स्वतः प्रदर्शित होगा । 

वेब पेज के निचले हिस्से में अभ्यर्थी द्वारा की जाने वाली घोषणा का प्रारूप प्रदर्शित होगा। अभ्यर्थी से यह अपेक्षा है कि घोषणापत्र की अंतर्वस्तु का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर लें तथा यदि घोषणा-पत्र से सहमत हो तो सभी बिन्दुओं को Tick करते हुए नीचे दिये गये वेरीफिकेशन कोड को दर्ज कर Save & Proceed करें ।

अभ्यर्थी द्वारा प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा- 2022 में दर्ज विवरण तथा इस आवेदन के समय अनिवार्य एवं अधिमानी अर्हता संबन्धी अंकित की गयी समस्त प्रविष्टियों / विवरणों को प्रीव्यू (Preview) पृष्ठ पर देखा जा सकेगा । सहमति की दशा में अभ्यर्थी द्वारा Proceed to Payment of Fee & Final Submission पर क्लिक कर आगे की प्रक्रिया पूर्ण की जानी होगी ।

Apply Online Click Here
Official Notification Click Here
Official WebsiteClick Here
Join Our Telegram Group Click Here
Visit Our YouTube Channel Click Here
For More Job Update Click Here

सारांस:-

तो दोस्तों यह थी इस भर्ती की पूरी जानकारी मैं आशा करता हूं इस भर्ती की पूरी जानकारी मिल गई होगी. अब जैसे ही इस भर्ती की कोई नई नोटिफिकेशन आती है तो मैं आपको अपने आर्टिकल के माध्यम से सबसे पहले बताने की कोशिश करूंगा और हाँ हमारे Telegram से जुड़ना ना भूले क्योंकि वहाँ भर्ती की Latest Update समय पर मिल जाती है Telegram Channel का Link ऊपर Important Links वाले Section में दिया गया है।

उम्मीदवार के द्वरा अक्सर पूछे जाने वाले सवाल-

UPSSSC Junior Assistant Recruitment 2023 के लिए आवेदन कब से शुरू होगा?

UPSSSC Junior Assistant Recruitment 2023 के लिए आवेदन 12 Sep 2023 से शुरू होगा।

UPSSSC Junior Assistant Vacancy 2023 के लिए आवेदन का अंतिम तिथि क्या है?

UPSSSC Junior Assistant Vacancy 2023 के लिए आवेदन का अंतिम 03 Oct 2023 है।

UPSSSC Junior Assistant Recruitment 2023 में कुल कितने पद हैं?

UPSSSC Junior AssistantRecruitment 2023 में कुल 3831 पद हैं।

ये भी पढ़ें