बिहार Labour Card कैसे बनवाये

बिहार Labour Card कैसे बनवाये :ऑनलाइन कैसे करे ? लेबर कार्ड के क्या फायदे है ?

बिहार Labour Card कैसे बनवाये ?

Post Date: 03/02/2021

Short Description : बिहार Labour Card कैसे बनवाये ?बिहार राज्यभर में भवन बनवाने वाले कामगारों को सरकारी योजनाओ का लाभ देने के लिए एक योजना का एलान की है। इसके लिए श्रम संसाधन विभाग उन्हें अपने से जोड़ने के लिए एक अभियान का शुरुवात की है। इस योजना में सभी कामगारों को विभिन तरह के लाभ दिया जायेगा। सम्पूर्ण जानकारी के लिए हमारे पोस्ट में अंत तक बने रहिए जिससे आपको पूर्ण जानकारी मिल सके। लेबर कार्ड कैसे बनवाए ? इसके लाभ,फॉर्म अप्लाई की प्रकिया,योग्यता,उम्र, इत्यादि की पूर्ण जानकारी इस पोस्ट में मलेगा । 

बिहार Labour Card कैसे बनवाये ?

महत्वपूर्ण जानकारी

  • उम्र की योग्यता 18 से 60 वर्ष
  • निबंधन पदाधिकारी: – जिला स्तर पर श्रम  अध्यक्ष एवं प्रखंड स्तर पर श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी
  • निबंधन शुल्क एवं अंशदान: – निबंधन शुल्क ₹20 , मासिक अंशदान 50 पैसे प्रति माह की दर से एकमुश्त ₹30  पांच वर्षों के लिए अर्थात ₹50 भूकतेय 

आवश्यक कागजात (Important Document)

  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक की छायाप्रति
  • उम्र प्रमाण पत्र
  • नियोजन द्वारा 90 Days कार्य करने का प्रमाण पत्र
  • घोषणा पत्र
  • दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो
महत्वपूर्ण टिपण्णी अवश्य पढ़े(HOT NOTES)
  • 15 फरवरी के बाद ब्लॉक अस्तर पर जागरूकता कार्यक्रम चल्या जायेगा।
  • राज्यभर में लगाए जायेंगे बैनर -पोस्टर :-कामगारों को जोड़ने के लिए प्रचार -प्रसार सह जागरूकता अभियान चलाया जाएगा 6 लाख पम्पलेट बैनर -पोस्टर पुरे बिहार राज्य में लगाए जाएंगे। बिल्डिंग बनाने वाले स्थलों पे कैंप लगेगा। अधिकारी खुद जाकर मजदूरों का निबंधन करेंगे। अगर किसी पंचायत में कम लोगो का निबंधन होता है तो वहां के मुखिया,पांच,-सरपंच व वार्ड सदस्य को भी इस अभियान ने जोड़ा जाएगा।
  • 14 लाख कामगार अभी राज्य में निबंधित है।
  • 20 तरह के कामगारों का निबंधन करना है।
  • 14 लाख का ही निबंधन हो सकता है।
  • 18 से 40 वर्ष के मजदूरों को पेंसन योजना से जोड़ना है।
  • 60 साल के बाद मजदूरों को हर महीने तीन हजार की पेंशन मिलेगी
Labour Card योजना के लाभ व विशेषताएँ.

इसमें अभियान में DM व प्रखंड अधिकारी से लेकर मुखिया व वार्ड तक को जोड़ा जाएगा,ताकि अधिक से अधिक भवन निर्माण से मजदूरो को लाभ मिल सके।

देय लाभ

योग्यता योग्यता के अंतर्गत दी जाने वाली राशी
मातृत्व लाभ  न्यूनतम 1वर्ष की सदस्यताप्रथम दो प्रसव तक प्रसव की तिथि को राज्य सरकार द्वारा अकुशल कामगार हेतु निर्धारित न्यूनतम मजदूरी के 90 दिनों के मजदूरी के समतुल्य राशि
शिक्षा के लिए वित्तीय सहायता न्यूनतम 1वर्ष की सदस्यता ट्यूशन फी
नगद पुरस्कारन्यूनतम 1वर्ष की सदस्यतादसवीं एवं 12वीं की परीक्षा में 80% या उससे अधिक अंक प्राप्त करने पर 25000,15000 एवं ₹10000
विवाह के लिए वित्तीय सहायतान्यूनतम 3 वर्ष की सदस्यता ₹50000 पुरुष/महिला कामगार के दो वयस्क पुत्रियों के लिए अथवा समय अविवाहित महिला कामगार के विवाह हेतु
साईकिल क्रय योजनान्यूनतम 1वर्ष की सदस्यतासाइकिल क्रय कर रसीद उपलब्ध कराने पर अधिकतम 3500 रुपए
औजार क्रय योजनाकौशल प्रशिक्षण के बादअधिकतम 15000 का औजार trade अनुरोध प्रशिक्षण के पश्चात
भवन मरम्मती अनुदान योजना न्यूनतम तिन वर्ष की सदस्यता 20000/-
लाभार्थी को चिकित्सा सहयतासदस्यता मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता के बराबर राशि
वार्षिक चिकित्सा सहायता योजनासदस्यता3000/yr
पेंशनन्यूनतम 5 वर्ष की सदस्यता1000 (प्रति माह 60 वर्ष की आयु पूर्ण होने के बाद)
विकलांग पेंशनसदस्यता एकमुश्त ₹50000
दाह संस्कार हेतु आर्थिक सहायतासदस्यता 5000/-
मृत्यु लाभसदस्यता (i)सामान्य मृत्यु की दशा में ₹20000 (ii)दुर्घटना मृत्यु की दशा में ₹40000 आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा अनुदान स्वीकृति की स्थिति में ₹100000 मात्र
परिवार पेंशनपेंशनधारी के मिर्त्यु होने पर पेंशन का 50% एकमुश्त ₹75000
पितृत्व लाभन्यूनतम 1वर्ष की सदस्यता पत्नी के प्रथम 2 प्रसव के लिए 6000 प्रति प्रसव की दर से
बिहार राज्य में निर्माण कार्य में निम्न कोटि के असंगठित कामगार आते हैं जैसे:
  • भवन निर्माण एवं सड़क निर्माण कार्य में संलग्न
  • कुशल कोटि के कामगार राजमिस्त्री
  • राजमिस्त्री का हेल्पर
  • बढई
  • लोहार
  • इट भवन में बिजली एवं संलग्न कार्य करने वाले इलेक्ट्रीशियन
  • भवन एवं फर्से-फ्लोर टाइल्स का कार्य करने वाले मिस्त्रीतथा उसके सहायक
  • सेट्रिंग एवं लोहा बांधने का कार्य करने वाले
  • ग्रील एवं वेल्डिंग का कार्य करने वाल
  • कंक्रीट मिश्रण करने वाले ,
  • मशीन चलाने वाले and मिक्सचर ढोने वाले
  • महिला कामगार जो सीमेंट
  • मिक्स धोने का कार्य करती है
  • रोलर चालक एवं बांध निर्माण कार्य
  • बांध एवं भवन निर्माण कार्य में
  • विभिन्न आधुनिक यंत्रों को चलाने वाले मजदूर
  • बांध या भवन निर्माण कार्य में लगे चौकीदार
  • भवन निर्माण में जल प्रबंधन का कार्य करने वाले
  • पलम्बर इत्यादि
  • ईट निर्माण एवं पत्थर तोड़ने के कार्य
  • रेलवे टेलीफोन हवाई अड्डा इत्यादि के निर्माण में लगे
  • मनरेगा कार्यक्रम के अंतर्गत एवं वानिकी कार्य करने वाले श्रमिक
कार्य स्थल पर कल्याणकारी मुख्य उपाय
कार्य स्थल पर कल्याणकारी मुख्य उपाय
कार्य स्थल पर स्वास्थय एवं सुरक्षा के लिए मुख्य उपाय
कार्य स्थल पर स्वास्थय एवं सुरक्षा के लिए मुख्य उपाय कार्य स्थल पर स्वास्थय एवं सुरक्षा के लिए मुख्य उपाय
Important Link For Apply
DOWNLOAD APPLICATIONCLICK HERE
REGISTRATION STATUSCLICK HERE
RESIGNATION REPORTCLICK HERE
DOWNLOAD NOTICECLICK HERE
OFFICIAL WEBSITECLICK HERE
STEP BY STEP PROCESSClick Here
5/5
Find More New Latest Sarkari Yojana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *