बक्सर (बिहार) राशन डीलर भर्ती 2021

बिहार राशन डीलर 2021 इस डिस्ट्रिक में भी आया भर्ती

राशन डीलर बनने के लिए ऐसे करे आवेदन

Post Date: 19/02/2021

Short Description :बिहार खाद्य एवं उपभोक्ता विभाग के तरफ से अनुमंडल पटना सार्वजनिक  वितरण प्रणाली के अंतर्गत उचित मूल्य की दुकान हेतु अनुज्ञपति देते के लिए रिक्ति को दैनिक समाचार पत्रों में विज्ञापन प्रकाशित के सम्बन्ध में पटना  सिटी के पदों पर राशन डीलर की 201  न्युक्ति करनी है | सार्वजनित नियंत्रण में वर्जित किया गया है की जो लोग रिक्तियों का रोस्टर के आधार पर आवेदन करना चाहते है तो कर सकते है । इस पोस्ट में आपको पूर्ण जानकारी मिलेगी । आप अंत तक बने रहिए जिससे आपको सही और सटीक जानकारी मिल सके.

राशन डीलर बनने के लिए ऐसे करे आवेदन

बिहार खाद्य एवं उपभोक्ता विभाग पटना सिटी

डीलर बनने के लिए कैसे आवेदन करे

  • सही तरीके से भरे हुए आवेदन को विहित अनुसूची -01 तथा स्वयं सहायता समूह महिलाओ की सहयोग समितियों से विहित अनुसूची -02 में अनुमंडल पदाधिकारी पटना सिटी  के कार्यालय में दिनांक 06/03 /2021 तक कार्यालय में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के अवधी में बंद लिफाफे में निबंधित डाक के माध्यम से प्राप्त कराया जा सकेगा।
  • नोट्स:-जिस रिक्त जगहों के लिए आवेदन दिया जा रहा है,उसका सही ढंग से रोस्टर बिंदु संख्या -वार्ड संख्या-और आरक्षण कोटि लिफाफे के प्रथम पृष्ठ के ऊपर मोती अक्षर में लिखी होनी चाहिए। अगर जिस लिफाफे पर ऐसा नहीं पाने पर आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

कुल वार्डवार राशन डीलर रिक्तियों की संख्या :- 201

आयु और शैक्षणिक योग्यता

  • न्यूनतम आयु 18 वर्ष
  • न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता -मैट्रिक पास
  • कंप्यूटर ज्ञान रखने वाले को आवेदक को प्राथमिकता दी जाएगी।
  • कंप्यूटर ज्ञान की समानता होने पर पर अधिक शैक्षणिक योग्यता को प्राथमिकता दी जाएगी।
  • समान शैक्षणिक योग्यता की स्थिति में अधिक प्राप्तांक वाले को वरीयता दी जाएगी।
  • समान शैक्षणिक योग्यता की समानता होने पर अधिक उम्र वाले को वरीयता दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया एवं आवेदन शुल्क

  • सभी प्राप्त होनेवाले आवेदन पत्रों की जांच सम्बंधित आपूर्ति निरीक्षक /पणन/पदाधिकारी द्वारा क्रय जायेगा। जांच उपरांत अनुमंडल पदाधिकारी अपनी अनुशंसा के साथ जिला स्तरीय चयन समिति को आवेदन पत्र प्रेषित करेंगे।
  • जिलास्तरीय चयन समिति के उपरांत चयनित आवेदक को 1000 / (एक हजार रूपये) के ट्रेजरी चालान के माध्यम से अनुज्ञप्ति शुल्क जमा करने के उपरांत सम्बंधित अनुमंडल पदाधिकारी – सह अनुज्ञापन पदाधिकारी द्वारा अनुज्ञपति निर्गत की जाएगी।

आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि

  • पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र को आवश्यक सभी कागजातों के साथ दिनांक -06 /03 /2021 की शाम के 5 बजे तक अनुमंडल कार्यालय पटना सिटी ,कार्यलय पते पर निबंधित डाक के माध्यम से प्राप्त किया जायेगा ।
    टिपण्णी:- निर्धारित समय के बाद जमा किए गए आवेदन पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।

आवेदन जमा करने की कार्यालय पता

  • दिनांक -06 /03 /2021 की शाम के 5 बजे तक अनुमंडल कार्यालय पटना सिटी ,कार्यलय पते पर निबंधित डाक के माध्यम से प्राप्त किया जायेगा ।
डीलर के लिए कौन कौन आवेदन कर सकता है ?
  • स्वयं सहायता समूह
  • महिलाओ की समूह समितिया
  • पूर्व सैनिक की समूह समितियाँ
  • शिक्षित बेरोजगार
  • सम्बंधित नगर के निवासी
    टिपण्णी :-आरक्षण का लाभ को प्राप्त करने के लिए संलग्न आवेदन के साथ सम्बंधित जाति का प्रमाण पत्र का छायप्रति देना अनिवार्य है।
कौन कौन आवेदन नहीं कर सकता है।
  • एक ही परिवार के या संयुक्त परिवार के आवेदक आवेदन नहीं कर सकते।
  • निर्वाचित सदस्य अपने कार्यकाल में कार्यरत आवेदक आवेदन नहीं कर सकते। जैसे मुखिया,पंच,वार्ड सदस्य,इत्यादि।
  • आटा चक्की के मालिक या उसके निकट सम्बन्धियों को आवेदन करने की अनुमति नहीं है।
  • अवयस्क या पागल या दिवालिया उचित मूल्य की दुकान नहीं दी जाएगी।
  • सरकारी पदों पे कार्यरत व्यक्ति को उचित मूल्य की दुकान यानि डीलरशिप नहीं मिल सकता।
  • आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 के अनुसार या किसी आपराधिक मामलो में संयुक्त सदस्यों को उचित मूल्य की दुकान की सदस्य्ता नहीं मिलेगी।
  • NOTE:- राशन डीलर बनने के लिए अलग अलग जिलों के अनुसार नोटिफिकेशन जारी होता है। फ़िलहाल अभी पटना अनुमंडल, पटना सिटी में नोटिफिकेशन और आवेदन प्रक्रिया शुरू है। जैसे ही बिहार के अन्य जिलों का नोटिफिकेशन और आवेदन प्रक्रिया शुरू होगा तो आपको इस वेबसाइट www.dshelpingforever.com पे पब्लिश कर दी जाएगी। 

Don't Forget to Give Ratings

[ratings]

Important Link For Apply
WARD WISE VACANT SEATCLICK HERE 
OFFICIAL NOTIFICATIONCLICK HERE
OFFICIAL WEBSITECLICK HERE
STEP BY STEP PROCESSCLICK HERE
5/5
Find More New Latest Sarkari Yojana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *