Aadhar Card Se UPI Pin Kaise Banaye: आधार कार्ड से UPI Pin कैसे बनाए?

Aadhar Card Se UPI Pin Kaise Banaen: मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल कर ऑनलाइन ट्रैंज़ैक्शन करने के लिए UPI PIN का अहम रोल होता है जिसके मदद से बेकिंग ट्रैंज़ैक्शन को पूरा किया जाता है। इस UPI PIN को Debit Card (ATM) के मदद से बनाया जाता है

परन्तु बहुत सारें लोगों के पास बैंक अकाउंट तो होता है, परंतु उनके पास ATM Card नही होता है, जिस वजह से वह Mobile Banking Service का लाभ नही ले पाते है। अगर आपके पास एटीएम कार्ड नही है जिस वजह से UPI PIN नही बना पा रहें है

Aadhar Card Se UPI Pin Kaise Banaye

तब इस ब्लॉग लेख में बताया गया Aadhar Card Se UPI ID Kaise Banaye Best In Hindi 2023 – आधार कार्ड से UPI Id कैसे बनाये के बारें में जानकर आधार कार्ड से यूपीआई आईडी कैसे बनाएं प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते है।

Aadhar Card Se UPI Pin Kaise Set Kare

डेबिट कार्ड की मदद से UPI PIN बनाया जाता है, परन्तु बहुत ऐसे लोग है जिनका एटीएम कार्ड खो जाता है या बैंक द्वारा उन्हे दिया ही नही गया होता है। अगर आपके पास आधार कार्ड है जिसमें मोबाइल नंबर रजिस्टर है, तब आप आसानी से UPI PIN With Aadhaar Card Process in Hindi कर सकते है।

Bina ATM Card Ke Adhar Card se UPI Pin Kaise Banaye

अगर आपके पास ATM Card नही है, तब आप आधार कार्ड की मदद से यूपीआई पिन बना सकते है। इसके लिए BHIM UPI ऐप का इस्तेमाल करना होगा, जो बिना डेबिट कार्ड के Unique Identification Authority Pin बनाने की सुविधा प्रदान करता है।

बिना एटीएम के यूपीआई पिन बनाने के लिए आवश्यक डॉक्युमेंट्स

  • आधार कार्ड (मोबाइल नंबर लिंक व एक्टिव)
  • बैंक अकाउंट 

आधार कार्ड से यूपीआई आईडी कैसे बनाएं – Aadhar Card Se UPI ID Registration Kaise kare

Aadhar Card Se UPI Pin Kaise Banaen इस प्रक्रिया को जानकर बिना ए.टी.एम कार्ड या डेबिट कार्ड के ही यूपीआई पिन बनाने के लिए नीचे दिया गया हर स्टेप्स को फॉलो करें: –

Step 1 – BHIM App Download

Aadhaar UPI PIN बनाने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर पर BHIM App सर्च कर इसे डाउनलोड और इन्स्टाल करना होगा, उसके बाद इसे ओपेन करें।

Step 2 – Mobile Number Verification

इसके बाद अपने पसंदीदा भाषा का चयन कर Proceed बटन के साथ आगे बढ़ें। इसके बाद जो मोबाइल नंबर आधार कार्ड व बैंक खाते में लिंक है उस SIM पर क्लिक कर Proceed के साथ आगे बढ़ें। उसके बाद ऐप खुद ओटीपी सत्यापन के बाद Verification Process पूर्ण कर लेगा।

Step 3 – Register New Passcode

इसके बाद अपने पसंद के अनुसार किसी चार अंक का पासकोड दर्ज कर आगे बढ़ें।

Step 4 – Select Bank Name

अब जिस बैंक के खाते को बिना एटीएम कार्ड के यूपीआई पिन बनाना है उस बैंक का नाम चयन करें। इस तरह आपका बैंक खाता रजिस्टर मोबाइल नंबर के जरिये सर्च होकर स्क्रीन पर दिखने लग जाएगा, जिस पर क्लिक करें। इस तरह सफलता पूर्वक BHIM ऐप में लॉगिन हो जाते है।

Step 5 – Set UPI PIN

इसके बाद ऊपर लेफ्ट साइड में अपने बैंक नेम पर क्लिक करें और उस पर TAP कर Set UPI PIN के विकल्प पर क्लिक करें। उसके बाद आपके सामने UPI सेट करने का दो विकल्प आएगा, जिसमें पहला Debit Card और दूसरा Aadhaar Card आपको दूसरे ऑप्शन पर क्लिक कर आगे बढ़ना है।

Step 6 – 6 Digit UPI PIN

उसके बाद अगले पेज में अपने आधार कार्ड का पहला 6 अंक दर्ज करें। जिसके बाद आधार में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा, जिसे दर्ज कर सत्यापित करें।

उसके बाद फिर से बैंक में खाते के साथ लिंक मोबाइल नंबर पर एक बार फिर से ओटीपी भेजा जाएगा, जिसे दर्ज करें। अब आप आपके सामने UPI PIN Set करने का विकल्प आ जाता है। इसके बाद अपने अनुसार 6 Digit का UPI PIN दो बार दर्ज कर Proceed बटन पर क्लिक करें।

इस तरह आपका आधार कार्ड से बैंक खाते में यूपीआई पिन सेट हो जाता है। अब अपने खाते का इस्तेमाल कर Bank Balance Check, Online Transaction की प्रक्रिया शुरू कर सकते है।

Important Links

10th/12th Pass JobsClick Here
More Govt. JobsClick Here
More sarkari yojanaClick Here
Join our Telegram ChannelClick Here

FAQ’s – Aadhar Card se UPI Pin Kaise Banaye

क्या आधार कार्ड से यूपीआई पिन बनाया जा सकता है?

हाँ, BHIM ऐप और फोन पे ऐप की मदद से आधार कार्ड से यूपीआई पिन बनाया जा सकता है।

बिना डेबिट कार्ड के उपि पिन कैसे बनाये

इसके लिए आपको ऊपर दिया गया सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा, जिसके बाद बिना डेबिट कार्ड / एटीएम कार्ड के यूपीआई पिन बनाया जा सकता है।

Conclusion 

आज के लेख में हमने आधार कार्ड से यूपीआई आईडी कैसे बनाएं – Aadhar Card Se UPI Registration Kaise kare जैसे महत्वपूर्ण विषय पर विस्तार से जाना है। इसके अलावा How to create UPI ID from Aadhaar Card के बारें में भी जानकारी प्रदान किया गया है।

हमें आशा है कि आपको हमारा यह लेख आप सभी अच्छा लगा होगा, लेख संबन्धित किसी भी सवाल और सुझाव के लिए आप नीचे कमेन्ट कर सकते है हम आप के हर सवाल का जवाब जरूर देने की कोशिश करेंगे। इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी का तहेदिल से शुक्रिया… 

ये भी पढ़ें