Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2024 | बिहार खरीफ फसल योजना, किसानों को मिलेगा ₹20,000 का लाभ

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2024: बिहार सहकारिता विभाग के द्वारा बिहार फसल सहायता योजना की शुरुआत की गई है, इस योजना के माध्यम से बिहार राज्य के सभी किसानों को फसल क्षति के लिए अनुदान दिया जाता है। इस योजना का लाभ लेने के लिए आप सभी को ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन करना है।

अभी इस योजना के माध्यम से खरीफ फसलों के लिए आवेदन लिया जा रहा है। अगर आपने भी अगहनी धान, भदई मकई, भदई सोयाबीन, अगहनी आलू, अगहनी बैंगन, अगहनी टमाटर और अगहनी गोभी का खेती किया है तो आप इस योजना का आवेदन कर सकते है।

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2024




Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2024: Overview

Article Name Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana 2024
Article Type Sarkari Yojana
Department बिहार सहकारिता विभाग
योजना का नाम बिहार फसल सहायता योजना
Benefits ₹7,500/- to ₹20,000/-
Apply Mode Online
Apply Last Date 31-10-2024
Official Website https://dbtagriculture.bihar.gov.in/

बिहार फसल सहायता योजना क्या है ?

बिहार में खेती करने वाले किसानों के फसलों को प्राकृतिक आपदाओं से होने वाली क्षति से होने वाले नुकसान से बचाने के लिए इस योजना की शुरुआत की गई। इस योजना के अंतर्गत किसानों द्वारा बोई गई फसल  बाढ़, सूखा, ओलावृष्टि इत्यादि के कारण नष्ट हो जाती है तो किसान अपनी फसल का निः शुल्क बीमा करवा कर नष्ट हो गई फसल की सहायता राशि सरकार के द्वारा प्रदान की जाती हैं। इस योजना के तहत खरीफ और रबी दोनों फसलों पर सरकार की तरफ से सहायता राशि दी जाती है।

बिहार फसल सहायता योजना- खरीफ फसल के लिए

इस योजना के माध्यम से रबी फसल और खरीफ फसल दोनों के लिए लाभ दिया है, अभी बिहार फसल सहायता योजना के अंतर्गत खरीफ फसल के लिए आवेदन शुरू कर दिया गया है, खरीफ फसल के अंतर्गत आप कौन से खेती के लिए आवेदन कर सकते है इसकी जानकारी नीचे दी गई है-




फसल का नाम जिलों के नाम
अगहनी धान राज्य के सभी 38 जिलो के कुल 534 अंचल के सभी आच्छादित ग्राम पंचायत
भदई मकई राज्य के सभी 38 जिलो के कुल 534 अंचल के सभी आच्छादित ग्राम पंचायत
भदई सोयाबीन 3 जिला में (बेगुसराय , समस्तीपुर एवं खगड़िया)
अगहनी आलू 12 जिला में (पूर्णिया , पूर्वी चंपारण , बांका , कटिहार , गया , भागलपुर, सुपौल, भोजपुर, पश्चिमी चंपारण , मधुबनी, पटना एवं सिवान)
अगहनी बैंगन 12 जिला में (समस्तीपुर, वैशाली, गया, पूर्वी चम्पारण , पश्चिमी चंपारण , कटिहार, पूर्णिया, किशनगंज, सुपौल, बेगुसराय, पटना एवं बांका)
अगहनी टमाटर 05 जिला में (समस्तीपुर, गया, भोजपुर, वैशाली एवं पटना)
अगहनी गोभी 12 जिला में (समस्तीपुर, वैशाली, कटिहार, सुपौल, मधुबनी, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, मधेपुरा, बांका, किशनगंज, पूर्णिया एवं बेगुसराय)

Important Dates for Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana

  • Online Start form: Already Started
  • Online Last Date: 31 अक्टूबर 2024
  • फसल कटनी प्रयोग के सम्पादन तथा इसके फलाफल के ऑनलाइन पोर्टल में प्रविष्टि एवं योग्य ग्राम पंचायतो का चयन: 15 फरवरी 2025
  • चयनित ग्राम पंचायतो / अधिसूचित क्षेत्र आवेदक किसानो द्वारा दस्तावेजो का पोर्टल पर अपलोड करने की अंतिम तिथि: 15 मार्च 2025
  • सहायता राशी का भुगतान: मार्च / अप्रैल 2025

Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana




Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana के लाभ क्या–क्या है?

इस योजना के अंतर्गत राज्य के किसानों को विभिन्न प्रकार के लाभ मिलेगा जो निम्न है-

  • इस योजना के अंतर्गत उन किसानों को लाभ मिलेगा जिनकी फसल प्राकृतिक आपदा जैसे बाढ़, सुखा और ओलावृष्टि आदि की वजह से नष्ट हो गई है।
  • इस योजना के अंतर्गत दो प्रकार के लाभ दिए जाते हैं-
    • यदि किसान को 20% तक या उससे कम का नुकसान हुआ तो उसे ₹7500 प्रति हेक्टेयर धनराशि का लाभ मिलेगा।
    • यदि किसान को 20% से अधिक की हानि हुई तो उसे ₹10000 प्रति हेक्टेयर धनराशि का लाभ मिलेगा ।
  • Bihar Rajya Fasal Sahayata Yojana के अंतर्गत ग्रामीण इलाकों के किसानों के साथ-साथ नगर पंचायत या नगर परिषद् के किसानों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा।
  • इस योजना के अंतर्गत रैयत (ऐसे सभी किसान जो अपनी भूमि पर स्वयं खेती करते है) और गैर- रैयत (ऐसे सभी किसान जो दूसरों के भूमि पर खेती करते है) किसानों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा ।

Important Documents for Bihar Rajy Fasal Sahayata Yojana

बिहार राज्य फसल सहायता : रैयत किसान के आवश्यक दस्तावेज

  • आधार संख्या
  • आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
  • आधार संबंध बैंक खाता का विवरण
  • अधवन भू – स्वामित्व प्रमाण – पत्र
  • स्व – घोषणा – पत्र
  • आवेदक का फोटो




बिहार राज्य फसल सहायता : गैर – रैयत किसान के आवश्यक दस्तावेज

  • आधार संख्या
  • आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
  • आधार संबंध बैंक खाता का विवरण
  • अधवन भू – स्वामित्व प्रमाण – पत्र
  • स्व – घोषणा – पत्र
  • आवेदक का फोटो
  • एक परिवार से एक ही आवेदन मान्य

How to Apply for Bihar Rajy Fasal Sahayata Yojana?

बिहार खरीफ फसल योजना का आवेदन करने के लिए आप सभी को नीचे बताए सभी स्टेप्स को पूरा करना होगा।

  • सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाईट पर जाएं, जिसका लिंक नीचे दिया गया है।
  • वहाँ आपको ऑनलाइन सेवाएं के लिंक पर क्लिक करें।
  • ब आपको आवेदन करने का लिंक मिलेगा, जिस पर आपको क्लिक करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने आवेदन पत्र खुलेगा
  • आप अपनी सभी जानकारियों को भरने के बाद जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करेंगे
  • अंत में आवेदन को सबमिट कर देंगे।




Important links

Join Telegram Group Click Here
Apply Link Click Here
Official Notification Click Here
Official Website Click Here
More Govt. Jobs Click Here
10th/ 12th Pass Jobs Click Here

ये भी पढ़ें

Leave a Comment