Bihar Murgi Palan Yojana 2024 | मुर्गी/अंडा फार्म खोलने के लिए सरकार देगी अनुदान, जाने पूरी जानकारी

Bihar Murgi Palan Yojana 2024: पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के द्वारा समेकित मुर्गी विकास योजना की शुरुआत की गई है। जिसके माध्यम से इच्छुक किसान, उद्यमी या फिर इच्छुक उम्मीदवार को मुर्गी खरीदने के लिए 40 लाख रुपये तक का अनुदान दिया जाएगा। इस योजना का आवेदन ऑनलाइन के माध्यम से स्वीकार किया जाएगा।

हम इस आर्टिकल की मदद से आप सभी को इसके आवेदन प्रक्रिया जरूरी दस्तावेज योग्यता चयन प्रक्रिया अनुदान की राशि इत्यादि के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से बताएंगे पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

Bihar Murgi Palan Yojana 2024

Bihar Murgi Palan Yojana 2024: Overview

Article Name Bihar Murgi Palan Yojana 2024
Article Type Sarkari Yojana
Department पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग
Yojana Name समेकित मुर्गी विकास योजना
Who can Apply Only Bihar Residence
Apply Mode Online
Apply Date 13-09-2024 to 13-10-2024
Official Website https://state.bihar.gov.in/

About- Bihar Murgi Palan Yojana 2024

विज्ञापन प्रकाशन के पश्चात् ऑनलाईन लिंक खुलने के 30 दिनों (लेयर फार्म हेतु) / 21 दिनों (ब्रायलर फार्म हेतु) के अन्दर ऑनलाईन आवेदन किया जा सकता है। इच्छुक व्यक्ति इस योजना हेतु विभागीय वेबसाईट  https://state.bihar.gov.in/ahd पर दिये गये लिंक पर जाकर अपने आधार संख्या/वोटर कार्ड संख्या से पंजीकरण कर ऑनलाईन आवेदन कर सकते है।

Important Date

  • Apply mode: Online
  • Apply Start Date: 13-09-2024
  • Apply Last Date: 04-10-2024 (ब्रायलर फार्म हेतु)
  • Apply Last Date: 13-10-2024 (लेयर फार्म हेतु)

Bihar Murgi Palan Yojana: श्रेणिवार अनुदान की राशि

कोटि व मुर्गी फॉर्म की क्षमता अनुदान राशि
कोटि

  • सामान्य जाति

मुर्गी फॉ़र्म की क्षमता

  • 10,000 लेयर
इकाई लागत का प्रतिशत

  • 30%

अधिकतम अनुदान (लाख रुपये में)

  • ₹ 30 लाख रुपये
कोटि

  • सामान्य जाति

मुर्गी फॉ़र्म की क्षमता

  • 5,000 लेयर
इकाई लागत का प्रतिशत

  • 30%

अधिकतम अनुदान (लाख रुपये में)

  • ₹ 14.55 लाख रुपये
कोटि

  • सामान्य जाति

मुर्गी फॉ़र्म की क्षमता

  • 3,000 लेयर
इकाई लागत का प्रतिशत

  • 30%

अधिकतम अनुदान (लाख रुपये में)

  • ₹ 3 लाख रुपये
कोटि

  • अनुसूचित जाति व जनजाति

मुर्गी फॉ़र्म की क्षमता

  • 10,000 लेयर
इकाई लागत का प्रतिशत

  • 40%

अधिकतम अनुदान (लाख रुपये में)

  • ₹ 40 लाख रुपये
कोटि

  • अनुसूचित जाति व जनजाति

मुर्गी फॉ़र्म की क्षमता

  • 5,000 लेयर
इकाई लागत का प्रतिशत

  • 40%

अधिकतम अनुदान (लाख रुपये में)

  • ₹ 19.40 लाख रुपये
कोटि

  • अनुसूचित जाति व जनजाति

मुर्गी फॉ़र्म की क्षमता

  • 3,000 लेयर
इकाई लागत का प्रतिशत

  • 50%

अधिकतम अनुदान (लाख रुपये में)

  • ₹ 5 लाख रुपये

Bihar Murgi Palan Yojana के लाभ और फायदें

  • इस योजना के माध्यम से आप मुर्गी पालन का व्यवसाय शुरू कर सकते है।
  • इस योजना के माध्यम से आपको मुर्गी खरीदने के अधिकतम 40 लाख तक का लाभ मिलेगा।
  • इस योजना में स्वलागत से फार्म खोलने वालों को प्राथमिकता दी जाएगी।
  • इस योजना के मदद से बेरोजगार युवक अपना स्व-रोजगार कर सकते है।

Bihar Murgi Palan Yojana के लिए पात्रता

इस योजना का लाभ लेने के लिए आप सभी के पास कुछ योग्यताओं का होना जरूरी है।

  • आवेदक बिहार का निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक का न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होना चाहिए।
  • मुर्गी पालन के लिए प्राप्त जमीन चाहिए।
  • अधिकारियों द्वार बताए गए योग्यताओं की पूरी होनी चाहिए।

ऑनलाइन आवेदन के लिए वांछित कागजात

  • वांछित भूमि का साक्ष्य : अद्यतन लगान रसीद/एल0पी0सी0, लीज एकरारनामा, नजरी नक्शा
  • वांछित राशि का साक्ष्य : पासबुक,एफ0डी0,अन्य (प्रथम तथा अंतिम पृष्ठ जिस पर राशि अंकित हो)
  • प्रशिक्षण : सरकारी संस्थानों से मुर्गी पालन प्रशिक्षण प्रमाण पत्र
  • अनु० जाति एवं अनु० जन जाति के आवेदक हेतु : जाति प्रमाण पत्र
  • अन्य : फोटो, आधार, वोटर आई0डी0, पैन कार्ड, आवास प्रमाण पत्र

चयन प्रक्रिया

  • लाभुकों का चयन “पहले आओ, पहले पाओ” के आधार पर किया जायेगा।
  • लाभुक के चयन में स्वलागत से मुर्गी फार्म स्थापित करने तथा मुर्गी पालन में प्रशिक्षण प्राप्त आवेदक को प्राथमिकता दी जायेगी।

ऋण/ स्वलागत

आवेदक चाहे तो बैंक से ऋण लेकर अथवा स्वलागत से मुर्गी फार्म स्थापित कर सकते हैं। बैंक से ऋण प्राप्त करने हेतु आवश्यक प्रक्रिया लाभुक के द्वारा स्वयं की जायेगी। अनुदान की राशि चयनित लाभूकों को दोनों स्थिति में देय होगा।

How to Apply for Bihar Murgi Palan Yojana 2024?

  • आवेदन करने के लिए आप सभी को सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाईट पर आना होगा जिसका लिंक आपको नीचे दिया गया है।
  • लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने Registration Page खुल जाएगा।
  • आपको सबसे पहले आधार नंबर और मोबाईल नंबर के मदद से अपना रेजिस्ट्रैशन कर लेना है।
  • रेजिस्ट्रैशन के बाद आपको Login Details आपने नंबर पर मिल जाएगा।
  • अब आपको लॉगिन करना है।
  • लॉगिन करने के बाद आपके सामने Application Form खुल जाएगा
  • आप आवेदन को सही जानकारी के साथ भरेंगे और सभी जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करेंगे।
  • अंत में आपको सबमिट के बटन पर क्लिक कर अपने आवेदन को सबमिट कर देना है।

Important Links

Join Telegram Group Click Here
Apply Link Click Here
Application Status Click Here
Official Notification Click Here
Official Website Click Here
More Govt. Jobs Click Here
10th/ 12th Pass Jobs Click Here

FAQ’s- Bihar Murgi Palan Yojana 2024

What is the apply date for Bihar Murgi Palan Yojana 2024?

Apply date is not released yet but Apply Last date in 30 days after apply link active.

Who can apply for Bihar Murgi Palan Yojana 2024?

Only Bihar residence can apply for Bihar Murgi Palan Yojana 2024.

What is the apply mode for Bihar Murgi Palan Yojana 2024?

Apply mode is Online

ये भी पढ़ें

Leave a Comment