Bank of Baroda Credit Card Apply Online 2023: Features, Benefits, Rewards, Offer, Eligibility Criteria, Documents Required, Fee, Apply Online

Bank of Baroda Credit Card Apply Online: बैंक ऑफ बड़ौदा जिसे BOB के नाम से भी जाना जाता है जो पब्लिक सैक्टर का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंन्को की सूची में सबसे पहले ऊपर आता है, जिसकी स्थापना वर्ष 1908 में किया गया था और 1 अप्रैल 2019 को Vijaya Bank & Dena Bank को BOB के साथ सरकार द्वारा मर्ज (विलय) कर दिया गया था।

बैंक ऑफ बड़ौदा अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए और अन्य नए ग्राहकों तक पहुँच बनाने के लिए कई तरह के ऑफर व सर्विस लाते रहती है, उसी में से एक है BOB Credit Card, जिसे बैंक द्वारा उनके ग्राहकों के जरूरत के अनुसार कई तरह के क्रेडिट कार्ड जारी किया है।

Bank of Baroda Credit Card

अगर आप क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते है तब आपके लिए Bank of Baroda Credit Card सबसे अच्छा ऑप्शन है। इसे अप्लाई करने के लिए इस ब्लॉग लेख में बताए गए Bank of Baroda Credit Card Apply Online: Features, Benefits, Rewards, Offer, Eligibility Criteria, Documents Required, Fee, Apply Online के बारें में जानना होगा।

बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड क्या होता है – Bank of Baroda Credit Card

BOB Bank of Baroda Credit Card एक ऐसा कार्ड होता है, जिसका उपयोग व्यक्तिगत खर्चों को करने के लिए किया जाता है जो बैंक द्वारा निश्चित समय सीमा के लिए क्रेडिट कार्ड के माध्यम से पैसे उधार देती है और इस तरह के कार्ड से ट्रैंज़ैक्शन करने पर रिवार्ड भी दिया जाता है।

Bank of Baroda Credit Card Apply Online

बीओबी अपने ग्राहकों के प्रोफ़ाइल व जरूरत के अनुसार कई तरह के क्रेडिट कार्ड जारी किया है और हर कार्ड का परपस अलग-अलग है, जिसमें प्रमुख रूप से Empower, IRCTC, Prime, Select, Corporate, Premier, Snapdeal, Energie Credit Card शामिल है।

इस क्रेडिट कार्ड से पैसे नही रहने की स्थिति बैंक से पैसा निकाला जा सकता है और अपनी जरूरतों को पूरा करने के साथ, ट्रेवेलिंग, टिकट, शॉपिंग, लेन-देन, फ्युल इत्यादि पर खर्च किया जा सकता है और बाद में बीओबी क्रेडिट कार्ड ब्याज के साथ उधार राशि को बैंक को लौटाया जा सकता है।

Highlights For Bank of Baroda Credit Card Apply Online

Age18 to 65
Income RequirementMinimum of INR 3,00,000
EmploymentSalaried or Self-Employed
Interest Free PeriodUp to 50 days
ATM Cash Withdrawal Charges3% of amount withdrawn or INR 250

बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड का प्रकार – Type of Bank of Baroda Credit Card

बड़ौदा बैंक के द्वारा अपने ग्राहकों के जरूरत के अनुसार 20 से ऊपर क्रेडिट कार्ड जारी किया है, जिसका सूची नीचे देखा जा सकता है: –

Credit Card NameAnnual Fees (₹)Suitable For
Bank of Baroda ( BoB ) Select Credit Card750Shopping
Bank of Baroda (BoB) Eterna Credit Card2499+GSTShopping
Bank of Baroda ( BoB ) Premier Credit Card1000+GSTTravel, Dining
IRCTC BoB RuPay Credit Card350Travel
HPCL Bank of Baroda ENERGIE Credit Card499Fuel, Shopping
Bank of Baroda ( BoB ) Easy Credit Card500Shopping
Snapdeal Bank of Baroda Credit Card299+GSTShopping
Bank of Baroda Varunah Credit Card2499Shopping
Bank of Baroda Swavlamban Credit Card250Shopping
Bank of Baroda ConQR Credit CardNILShopping, Travel
Indian Army Yoddha BoB Credit CardNILShopping, Travel
Bank of Baroda Sentinel Credit CardNILShopping
ICAI Bank of Baroda Exclusive Credit CardNILTravel, Shopping
Bank of Baroda ICSI Diamond Credit CardNILTravel, Shopping
BoB Renaissance Credit Card250Shopping
BoB CMA One Credit CardNILTravel
Bank of Baroda Unnati Credit CardNILShopping
BoB Corporate Credit CardNILShopping
BoB Empower Credit Card250Shopping

Bank of Baroda Life Time Free Credit Card List 2023

नीचे बड़ौदा बैंक के उन सभी क्रेडिट कार्ड की सूची दिया गया है, जिसे अप्लाई करने के लिए और लाइफ टाइम इस्तेमाल करने के लिए किसी भी प्रकार का चार्ज देना नही होता है। यह सभी बीओबी क्रेडिट कार्ड बिल्कुल फ्री है: – 

  • BOB Easy Credit Card
  • BOB Prime Credit Card
  • BOB ICAI Exclusive Credit Card
  • Bank of Baroda Varunah Credit Card
  • Bank of Baroda Swavlamban Credit Card
  • Bank of Baroda ConQR Credit Card
  • Indian Army Yoddha BoB Credit Card
  • Bank of Baroda Unnati Credit Card

Also Read:

Features & Benefits For Bank of Baroda Credit Card 2023

बड़ौदा बैंक द्वारा दिया जाने वाला क्रेडिट कार्ड के लाभ व विशेषताएँ बीओबी क्रेडिट कार्ड विभिन्न हो सकते है। नीचे उन सभी बेनीफिट्स व फीचर्स को बताया गया जो हर बड़ौदा क्रेडिट कार्ड में मिलती है: –

  • इस कार्ड से पूरे देश में ट्रैंज़ैक्शन किया जा सकता है, कुछ कार्ड विदेशों में भी
  • यह आपकी निजी जानकारी सुरक्षित रखती है।
  • किसी भी तरह के सेवा के लिए 24×7 कस्टमर सपोर्ट मिलता है।
  • प्रत्येक ट्रैंज़ैक्शन पर रिवार्ड्स दिये जाते है
  • कार्ड खोने की स्थिति में फ्री में दूसरा कार्ड ले सकते है
  • प्रत्येक कार्ड में 5 लाख या उससे अधिक का बीमा कवर मिलती है।
  • क्रेडिट कार्ड रिवार्ड को बैंक खाते में ट्रांसफर करने की सुविधा
  • हवाई अड्डे के लाउंज तक निःशुल्क पहुंच की सुविधा
  • कई बीओबी क्रेडिट कार्ड फ्री मे दिये जाते है।
  • पैसा लौटाने के लिए EMI की सुविधा

Bank of Baroda Credit Card Joining Fees & Annual Charges 

FeeAmount
Joining Fees & Annual Charges Bank of Baroda Credit Card के अनुसार
Rate of Interest3.49% per month | 41.88% per annum

Bank of Baroda Credit Card Late Payment Fee

अगर आप समय सीमा के भीतर बैंक को राशि वापस नही करते है, तब बैंक आपसे लेट फीस लेगी: –

BOB Credit Card Late Payment Feeबकाया फीसलेट फीस
Less than Rs. 100Nil
Rs. 100 to Rs. 500Rs. 100
Rs. 501 to Rs. 1,000Rs. 400
Rs. 1,001 to Rs. 10,000Rs. 750
Rs. 10,001 to Rs. 25,000Rs. 950
Rs. 25,001 to Rs. 50,000Rs. 1,100
Above Rs. 50,000Rs. 1,300

Eligibility Criteria For Bank of Baroda Credit Card Apply Online 2023

बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए इसके सभी पात्रता को पूरा करना होगा: –

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए
  • आवेदक का न्यूनतम उम्र 18 वर्ष व अधिकतम उम्र 65 वर्ष होना चाहिए
  • आवेदक सरकारी कर्मचारी व गैर सरकारी कर्मचारी होना चाहिए
  • आवेदक का न्यूनतम मासिक आय 17 हजार से ऊपर होना चाहिए

Documents Required For Bank of Baroda Credit Card Apply Online 2023

बीओबी क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपके पास नीचे दिया गया सभी दस्तावेजों का होना जरूरी है: –

Identity ProofIncome ProofAddress Proof
Aadhaar CardLatest 2 Salary SlipAadhaar Card
Driving LicenseLatest Form 16Voter ID
Voter CardIT ReturnsRation Card
PAN Card3 Month Bank Statement Passport
Other: Passport Size Photo, Mobile Number, Email ID

बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें – How to Apply Online For ABank of Baroda Credit Card

जब आप Bank Of Baroda Credit Card Apply Eligibility को पूरा कर लेते है तब BOB Credit Card Online Apply Application फॉर्म सबमिट कर सकते है। अगर आपको क्रेडिट कार्ड की जरूरत है तब नीचे दिया गया सभी स्टेप्स को फॉलो कर बीओबी क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है: –

Step 1 – BOB Credit Card Apply Portal पर जाएं

इसके लिए सबसे पहले गूगल पर Bank of Baroda Credit Card लिखकर सर्च करें और खुले पेज में पहला लिंक पर क्लिक करें। जिसके बाद इस बैंक के क्रेडिट कार्ड अप्लाई पोर्टल पर आ जाते है।

Bank of Baroda Credit Card Apply Online
Bank of Baroda Credit Card Apply Online

Step 2 – BOB Credit Card का चयन करें

अब आपके सामने बैंक द्वारा दिया जाने वाला कई तरह के क्रेडिट कार्ड का लिस्ट आ जाएगा, जिसके बारें में अधिक जानने के लिए Know More के बटन पर क्लिक करें। अगर आपके अनुसार जो भी क्रेडिट कार्ड आपके जरूरतों को पूरा करें, उसके सामने दिया गया Apply Now के बटन पर क्लिक करें।

Bank of Baroda Credit Card Apply Online
Bank of Baroda Credit Card Apply Online

Step 3 – Bank of Baroda Credit Card Online Apply करें

इसके बाद उस कार्ड से संबन्धित सभी जानकारी खुलकर आ जाएगी। ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे नीचे दिया गया Apply Now के बटन पर क्लिक करें।

Bank of Baroda Credit Card Apply Online
Bank of Baroda Credit Card Apply Online

Step 4 – Personal Details दर्ज करें

अब खुले फॉर्म में अपना Name, Email ID, Mobile No., Pincode, PAN Number, Date of Birth की जानकारी दर्ज करें। उसके बाद नीचे दिया गया Generate OTP पर क्लिक कर अपना मोबाइल नंबर सत्यापित करें।

Bank of Baroda Credit Card Apply Online 2023
Bank of Baroda Credit Card Apply Online 2023

Step 5 – Occupation / Card Details दर्ज करें

अब अपना Occupation, Annual Income दर्ज करने के बाद आगे पूछा गया जानकारी दर्ज करें और Continue बटन पर क्लिक करें।

Bank of Baroda Credit Card Apply Online 2023
Bank of Baroda Credit Card Apply Online 2023

Step 6 – eKYC प्रक्रिया पूर्ण करें

अब अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड की जानकारी दर्ज करने के बाद आधार में रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजकर डिजिटल केवाईसी प्रक्रिया को पूर्ण करें।

Step 7 – Documents Upload करें

अब आवेदन के साथ आगे बढ़ने के लिए मांगा गया सभी दस्तावेजों को पीडीएफ़ फ़ाइल में अपलोड करें।

Step 8 – Final Submit करें

इसके बाद Next बटन पर क्लिक करने के बाद इसके टर्म एंड कंडीशन को स्वीकार करने के बाद दिया गया Submit बटन पर क्लिक करें। इस तरह Bank of Baroda Credit Card Apply Online Process in Hindi कंप्लीट हो जाता है।

जिसकी सूचना रजिस्टर मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी पर दे दिया जाता है। अब बैंक आपके आवेदन की जांच करेगा और इलिजीबल पाएं जाने की स्थिति में आपको सूचित करेगा और 3 कार्य दिवस के अंदर आपके एड्रेस पर आपका Bank of Baroda BOB Credit Card भेज देगा। इस तरह बड़ी आसानी से बड़ौदा बैंक का क्रेडिट कार्ड ले सकते है।

FAQs – Bank of Baroda Credit Card Apply Online 2023

Bank of Baroda Credit Card Online Status Check कैसे करें?

इसके लिए BOB Financial पोर्टल पर जाकर दिया गया Application Status पर क्लिक कर अपना Application ID दर्ज करने के बाद आवेदन की स्थिति देखा जा सकता है।

BOB क्रेडिट कार्ड के लिए न्यूनतम आय क्या है?

इसके लिए आवेदक का न्यूनतम मासिक आय 17,000 होना चाहिए

बैंक ऑफ बड़ौदा का कौन सा क्रेडिट कार्ड लेना चाहिए

BOB Easy Credit Card लाइफ टाइम फ्री होने के साथ इसमें कई तरह के आकर्षक ऑफर मिलते रहते है, जिसमें किसी भी तरह का हिडेन चार्जेज नही लगती है।

BOB Credit Card Login

बड़ौदा बैंक क्रेडिट कार्ड में लॉगिन करने के लिए https://online.bobcards.com/Login.aspx?ReturnUrl=%2f लिंक का इस्तेमाल करें।

Bank of Baroda Credit Card

BOBCard

BOB Bank of Baroda Credit Customer Care Number

  • 1800-225-100
  • 1800-103-1006

BOB Credit Card Tracking

बैंक ग्राहकों के पास क्रेडिट कार्ड भेजने के लिए India Post की मदद लेती है, जिसे ट्रैक करने के लिए इंडिया पोस्ट के वेबसाइट पर जाना होगा और अपना ट्रैकिंग आईडी देकर क्रेडिट कार्ड ट्रैक करना होगा।

Conclusion 

आज के लेख में हमने Bank of Baroda Credit Card Apply Online: Features, Benefits, Rewards, Offer, Eligibility Criteria, Documents Required, Fee, Apply Online जैसे महत्वपूर्ण विषय पर विस्तार से जाना है। इसके अलावा बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें 2023 के बारें में भी जानकारी प्रदान किया गया है।

हमें आशा है कि आपको हमारा यह लेख आप सभी अच्छा लगा होगा, लेख संबन्धित किसी भी सवाल और सुझाव के लिए आप नीचे कमेन्ट कर सकते है हम आप के हर सवाल का जवाब जरूर देने की कोशिश करेंगे। इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी का तहेदिल से शुक्रिया…

ये भी पढ़ें