BOB Bank of Baroda Home Loan 2023: Eligibility Criteria, Documents Required, EMI Calculator, Interest Rate, Apply Online

BOB Bank of Baroda Home Loan 2023: सपनों का घर बनाने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा के तरफ से 1 लाख से 20 करोड़ रुपये तक का लोन मात्र 8.60 प्रतिशत ब्याज दर पर अधिकतम 30 वर्षों के लिए दिया जा रहा है, जिसे लेने के लिए आवेदकों को ऑनलाइन या ऑफलाइन बैंक जाकर अप्लाई करना होगा।

अगर आप घर बनाने या पुराने घर की मरम्मत करने की सोच रहे है परन्तु, आपके पास पैसा नही है तब आप BOB Home Loan Online Apply 2023 कर कुछ ही दिनों में 1 लाख से 20 करोड़ रुपये तक का होम लोन ले सकते है।

BOB Bank of Baroda Home Loan

अगर आप इंटरनेट पर बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन – Bank of Baroda Home Loan सर्च कर इस लोन के बारें में अधिक जानकर इसे लेने के लिए आवेदन करना चाह रहें है, तब आपको इस ब्लॉग लेख में बताया गया BOB Bank of Baroda Home Loan 2023: Eligibility Criteria, Documents Required, EMI Calculator, Interest Rate, Apply Online के बारें में अवश्य पढ़ना चाहिए

बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन क्या है – Bank of Baroda Home Loan Details in Hindi

BOB द्वारा दिया जाने वाला Home Loan एक प्रकार का ऋण होता है, जिस लोन राशि का उपयोग घर खरीदने, बनाने व उसकी मरम्मत करने में खर्च किया जा सकता है। बेहतरीन बैंक के सूची में शामिल बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक अपने ग्राहकों को 1 लाख से 20 करोड़ रुपए तक होम लोन के रूप में प्रदान करता है।

Bank of Baroda Home Loan Details
Bank of Baroda Home Loan Details

जिसकी Interest Rate 8.60 प्रतिशत से शुरू हो जाता है। यह ब्याज दर आवेदक के प्रोफ़ाइल, लोन राशि, लोन चुकता करने की अवधि और आवेदक के निवास राज्य पर निर्भर करता है। बैंक मुंबई जैसे बड़े शहरों में रहने वालें आवेदकों को 20 करोड़ रुपये तक का होम लोन प्रोवाइड करती है।

अगर आप लोन लेकर घर बनाने या खरीदने की सोच रहें है, तब आपके लिए BOB Bank of Baroda Home Loan 2023 सबसे अच्छा विकल्प है, जो अन्य बैंक की तुलना में कम ब्याज दर लेता है और अधिक लोन राशि के साथ 30 वर्षों का समय लोन राशि ब्याज के साथ लौटाने का समय देता है।

बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन के प्रकार – Bank of Baroda Home Loan Types

  • Baroda Home Loan
  • Baroda Home Loan Advantage
  • Baroda Top-up Loan (Resident/NRO/PIOs)
  • Baroda ASHRAY Reverse Mortgage Loan
  • Bank of Baroda Home Improvement Loan
  • Bank of Baroda Pre-Approved Home Loan
  • Baroda Home Loan Advantage for NRI/PIOs
  • Baroda Home Improvement Loan for NRI/PIO

Also Read:

बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन का लाभ – Bank of Baroda Home Loan Benefits & Features

  • Low interest rates
  • Low processing charges
  • Higher loan amount
  • Free Credit card
  • Longer tenures
  • Easy top-up loans
  • Low Processing Fee
  • No Hidden Charges
  • No Prepayment Penalty
  • Repayment up to 30 years

बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन कितना मिल सकता है – BOB Maximum Home Loan Amount

बैंक यह लोन राशि लोकेशन / शहर के मुताबिक प्रोवाइड करती है, अगर आप मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु, हैदराबाद, चंडीगढ़, पंचकुला और मुहाली जैसे बड़े शहरों / राज्य में रहते है तब आपको 5 करोड़ से लेकर 20 करोड़ रुपए तक का गृह लोन BOB House Loan 2023 मिल जाएगा।

इसके अलावा बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, झारखंड, राजस्थान जैसे राज्यों के ग्रामीण क्षेत्रों में रहते है तब 1 करोड़ तक का होम लोन, मेट्रो सिटी शहर के आवेदकों को 5 करोड़ तक का लोन व अन्य शहरो में रहने वालें आवेदकों को 3 करोड़ रुपये तक का होम लोन बैंक ऑफ बड़ौदा के तरफ से दिया जा सकता है।

  • Mumbai : Rs. 20 Crores
  • Hyderabad, New Delhi and Bengaluru: Rs. 7.50 Crores
  • Other Metros  : Rs. 5.00 Crores
  • Urban Areas : Rs. 3.00 Crores
  • Semi-urban and Rural : Rs. 1.00 Crores
  • Chandigarh, Panchkula & Mohali:- Rs. 5 Crores

Bank of Baroda Home Loan Details in Hindi

इस बैंक से लोन लेने से पहले आपको बैंक ऑफ बड़ौदा बीओबी होम लोन की सभी जानकारी अवश्य जानना चाहिए: –

BRLLR8.60% – 10.50% p.a.
Loan AmountMinimum: 1 LakhMaximum: Rs.20 crore
Processing FeesUp to 0.50% (Min. Rs.8,500; Max. Rs.25,000)
Penal Interest RateNot available
Prepayment/Foreclosure ChargesNil
Max Tenure30 Years
Rate Packages AvailableFloating only

Bank of Baroda Home Loan Interest Rates 2023

बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन ब्याज दर 8.60% से ही शुरू हो जाता है जो अधिकतम 10.50% तक ही होता है, जो एक अच्छा ऑप्शन है कम इंटरेस्ट रेट में होम लोन लेने के लिए। ब्याज दर ऋण सीमा और आवेदक/आवेदकों के सिबिल स्कोर पर निर्भर है।

ProductConditionsRepo Rate + SpreadEffective Rate of Interest
Baroda Home LoanFor SalariedBRLLR – 0.55% to BRLLR + 1.35%From 8.60% to 10.50%
For Non-SalariedBRLLR – 0.45% to BRLLR + 1.45%From 8.70% to 10.60%

Bank of Baroda Home Loan EMI Calculator

BOB Home Loan Interest Rate Calculator: आप बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन ईएमआई कैलकुलेटर का उपयोग करके एक मिनट के अंदर अपनी ईएमआई कल्कुलेट कर सकते हैं। 

बस लोन राशि, ब्याज दर और समय अवधि दर्ज करें, फिर “Calculate” पर क्लिक करें। होम लोन ईएमआई कैलकुलेटर का उपयोग करके, आप यह पता लगा सकते हैं कि आपके बैंक ऑफ बड़ौदा हाउसिंग लोन के लिए आपकी ईएमआई कितनी होगी। इसके लिए BOB House Loan EMI Calculator का भी उपयोग कर सकते है।

Bank of Baroda Home Loan EMI Calculator
Bank of Baroda Home Loan EMI Calculator

इसमें देखा जा सकता है कि BOB Home Loan अगर 1 लाख रुपए 12 महीने के लिए 8.60% ब्याज दर पर लेते है तब 8,727 रुपए ईएमआई के रूप में प्रत्येक महीने देना होगा। इस तरह बैंक 8727 X 12 = 104724, यानि बैंक आपसे 4724 रुपये अधिक लेगा।

Bank of Baroda Home Loan Processing Fees

50 लाख रुपये तक होम लोन अमाउंट का 0.50%न्यूनतम: 8,500 रुपयेअधिकतम: 15,000 रुपये
50 लाख रुपये से अधिक होम लोन अमाउंट का 0.25%न्यूनतम: 8,500 रुपयेअधिकतम: 25,000 रुपये

BOB Bank of Baroda Home Loan Margin Norms & Loan to Value (LTV) Ratio

Loan AmountMarginLTV Ratio
Loans up to Rs.30/- Lacs10%90%
Loans above Rs.30/- Lacs up to Rs.75/- Lacs20%80%
Loans above Rs.75/- Lacs25%75%

Eligibility Criteria For BOB Bank of Baroda Home Loan 

अगर आप इस बैंक से हाउस लोन लेना चाहते है तब आपको बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन पात्रता को पूरा करना होगा, जो कुछ इस प्रकार है: –

Eligibility CriteriaRequirement
उम्र सीमाआवेदक:
Minimum Age: 21 years
Maximum Age: 70 years
सह-आवेदक: 
Minimum Age: 18 years
Maximum Age: 70 years
निवासीIndian CitizenNon-Resident Indian (NRI)Person of Indian Origin (PIO)
रोजगार के प्रकारआवेदक:
Salaried
Self-employed
नौकरी व रोजगार अनुभवनौकरी में कम से कम 2-3 सालकम से कम 2-3 साल तक एक ही व्यवसाय 

Documents Required to Apply for BOB Bank of Baroda Home Loan

होम लोन प्राप्त करने के लिए आवेदकों के पास बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज़ होना चाहिए, जिसके आधार पर एप्लिकेशन फॉर्म दिया जा सकता है, जिसकी सूची नीचे दिया गया है: –

पहचान प्रमाण (कोई एक)आधार कार्डवोटर कार्डपैन कार्डपासपोर्टड्राइविंग लाइसेन्स
आवासीय प्रमाण (कोई एक)आधार कार्डवोटर कार्डड्राइविंग लाइसेन्सपासपोर्टबिजली बिल
उम्र प्रमाण (कोई एक)जन्म प्रमाण – पत्रवोटर कार्डआधार कार्डपासपोर्ट
आय प्रमाण (कोई एक)न्यू फॉर्म 16 या आयकर (आईटी) रिटर्नपिछले 6 महीने का बैंक खाता विवरण
अन्य दस्तावेज़पासपोर्ट साइज़ फोटोग्राफमोबाइल नंबरईमेल आईडी

बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन अप्लाई कैसे करें – How to Apply for BOB Home Loan Offline

ऑफलाइन तरीके से BOB Home House Loan 2023 लेने के लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी Bank Of Baroda के हेड ब्रांच में जाना होगा और वहाँ मैनेजर से इस विषय में बात करना होगा। इसके बाद BOB Home Loan Application Form भरें और उसके साथ सभी आवश्यक दस्तावेज़ अटैच करें।

इसके बाद बैंक मैनेजर या काउंटर पर इसे जमा करें। अब आपके आवेदन का सत्यापन किया जाएगा, अगर आप इस लोन के सभी नियम व शर्तों को पूरा करते है तब आपके प्रोफ़ाइल के अनुरूप ही BOB Home Loan Amount Approve होगी।

How to Apply for BOB Bank of Baroda Home Loan Online 2023

बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन ऑनलाइन अप्लाई करने की प्रक्रिया जानने के लिए आपको नीचे दिया गया सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा: –

Step 1 – BOB Home Loan Apply Portal

BOB Home Loan Apply Online करने के लिए सबसे पहले गूगल पर BOB Home Loan लिखकर सर्च करें और पहला लिंक पर क्लिक करें। इस तरह इसके होम लोन पेज पर आ जाते है। जहां पर दिया गया Apply Online के लिंक पर क्लिक करें।

BOB Home Loan Apply Portal
BOB Home Loan Apply Portal

Step 2 – BOB Home Loan Registration

इसके बाद खुले Sign Up Form में अपना Full Name, Email ID, State, City, Address, Mobile Number दर्ज कर इसे ओटीपी से सत्यापित कर कंडीशन को स्वीकार कर Proceed बटन पर क्लिक करें।

BOB Home Loan Registration
BOB Home Loan Registration

Step 3 – PAN Number

इसके बाद अपना Name और PAN Card Number दर्ज कर Proceed पर क्लिक कर आगे बढ़ें।

pan number
pan number

जिसके बाद इसके पात्रता फॉर्म पर टिक कर एक बार फिर से Proceed के साथ आगे बढ़ना है।

BOB Bank of Baroda Home Loan Online
BOB Bank of Baroda Home Loan Online

Step 4 – BOB Home Loan Profile

इसके बाद अपना प्रोफ़ाइल पूरा करने के लिए Income Tax Return, Bank Statement, One Form को पीडीएफ़ फ़ाइल में अपलोड करना है। इस तरह बीओबी होम लोन प्रोफ़ाइल सफलता पूर्वक बन जाएगा।

BOB Bank of Baroda Home Loan Online
BOB Bank of Baroda Home Loan Online

Step 5 – BOB Home Loan Apply

ऊपर दिया गया सभी दस्तावेजों को अपलोड करने के बाद नीचे इदया गया Apply for Loan बटन पर क्लिक करना है। उसके बाद पूछा गया सभी जानकारी दर्ज करना है।

BOB Home Loan Apply

अब बीओबी होम लोन आवेदन फॉर्म भरने के दौरान जो भी दस्तावेज़ मांग रहा है उसे अपलोड करना है और उसकी जानकारी देकर eKYC प्रक्रिया को Aadhar Based System Register Mobile Number व Web CAM से पूरा करना है।

यह सब प्रोसेस होने के बाद Submit बटन पर क्लिक करें। इस तरह  BOB Bank of Baroda Home Loan Online Apply 2023 हो जाता है, जिसके बाद आपके आवेदन की जांच किया जाता है। जिसमें इलिजीबल पाएं जाने की स्थिति में पंजीकृत बैंक खाते में BOB Home Loan Amount Transfer कर दिया जाता है।

इस तरह कोई भी योग्य व्यक्ति अपने सपनों का घर बनाने या खरीदने के लिए बैंक ऑफ बड़ौदा से हाउस लोन ले सकता है। जिसमें आवेदन करने की प्रक्रिया बिलकुल आसान व कुछ ही चरणों का फॉर्म होता है।

FAQs – BOB Bank of Baroda Home Loan 2023

Bank Of Baroda Home Loan Helpline Number

1800 5700

बीओबी बैंक होम लोन 2023 के लिए ब्याज दर क्या है?

From 8.60% to 10.50%

Conclusion 

आज के लेख में हमने BOB Bank of Baroda Home Loan 2023: Eligibility Criteria, Documents Required, EMI Calculator, Interest Rate, Apply Online जैसे महत्वपूर्ण विषय पर विस्तार से जाना है। इसके अलावा बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें 2023 के बारें में भी जानकारी प्रदान किया गया है।

हमें आशा है कि आपको हमारा यह लेख आप सभी अच्छा लगा होगा, लेख संबन्धित किसी भी सवाल और सुझाव के लिए आप नीचे कमेन्ट कर सकते है हम आप के हर सवाल का जवाब जरूर देने की कोशिश करेंगे। इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी का तहेदिल से शुक्रिया…

ये भी पढ़ें