Jamin ka Rashid kaise kate 2024: अब इस प्रकार कटेगा जमीन का रशीद हुआ बड़ा बदलाव जानें क्या है पूरी प्रक्रिया

Jamin ka Rashid kaise kate 2024: दोस्तों अगर आप भी एक भूमि धारक है और जमीन का रशीद कटवाना चाहते हैं तो हम आपको इस लेख के माध्यम से Jamin ka Rashid kaise kate इसके बारे में विस्तार पूर्वक बताने वाला हूँ

Jamin ka Rashid kaise kate 2024

दोस्तों जमीन का रशीद काटने के लिए आपको सबसे पहले Google में Search करना है Bihar Bhumi, बिहार भूमि सर्च करने के बाद आपको इस प्रकार का पेज Open होगा-

Jamin ka Rashid Kaise Kate 2024

यहाँ आपको Bihar Bhumi पर क्लिक करना है उसके बाद आपको इस प्रकार का Home Page Open होगा-

Jamin Ka Rashid Kaise Kate 2024

यहाँ आने के बाद कई प्रकार के Tab दिखेंगे, जहा आपको भू-लगान के Tab पर Click करना है, Click करने के बाद कुछ इस प्रकार का Page खुलेगा जहां आपको दो often मिलेंगे एक भू-लगान देखने का आपके भूमि पर कितना लगान है यानि कितना का रशीद आपको कटवाना पड़ेगा एवं दूसरा Often (ऑनलाइन भुगतान करें) इस पर Click करने के बाद आप रशीद काट सकते हैं।

(ऑनलाइन भुगतान करें) पर Click करने के बाद कुछ इस प्रकार का पेज खुलेगा-

Jamin ka Rashid Kaise Kate 2024

यहाँ आपसे कहा जाएगा जमीन का रशीद काटने के लिए सबसे पहले आपको Login करना होगा, Login करने के बाद हीं आप जमीन का रशीद, दाखिल खारिज या किसी प्रकार का काम कर सकते हैं तो आइए जानते लॉगिन कैसे करते हैं

Jamin ka Rashid kaise kate 2024 Login Process:-

Jamin ka Rashid kaise kate 2024: Bihar Bhumi पर जमीन का रशीद या कोई अन्य काम करने के लिए लॉगिन करना होता है। अगर आप पहले Registration कर चुके हैं तो DIrect लॉगिन कर जमीन का रशिद काट सकते हैं अगर आप login नहीं किया हुआ है तो सबसे पहले आपको Registration करना पड़ेगा। Registration करने के लिए Registration वाले बटन पर क्लिक करेंगे उसके बाद इस प्रकार का पेज खुलेगा-

Jamin ka Rashid Kaise Kate 2024

यहाँ आपको Personal Details एवं Address Details भर देंगे और Register Now पर क्लिक करेंगे तो आपने जो भी मोबाईल नंबर दिया है उस अपर एक OTP आएगा OTP डालकर Conferm करेंगे तो इस प्रकार आपका Registration सफलता पूर्वक हो जाएगा

अब आप जो भी मोबाईल नंबर डाला है उसे यहाँ भर कर और Captcha डालकर Sign in पर क्लिक करेंगे तो फिर से आपके नंबर पर OTP जाएगा OTP डालकर Conferm करेंगे

उसके बाद आपके होम पेज पर Welcome का बटन आ जाएगा यानि आप लॉगिन कर लिए हैं।

अब अगर आपको जमीन का रशीद काटना तो ऑनलाइन भुगतान पर क्लिक करेंगे, ऑनलाइन भुगतान पर क्लिक करने के बाद ऐसा पेज खुलेगा –

यहाँ सभी जानकारी भरेंगे और खोजे पर क्लिक करेंगे, खोजे पर क्लिक करने अपर आपके जमीन का जानकारी आ जाएगा उसके बाद देखें पर क्लिक करना है.उसके बाद पूरा जानकारी देखने मिलेगा और यहीं

  • अंतिम भुगतान का विवरण
  • अंतिम रशीद का विवरण
  • बकाया राशि का विवरण
  • अब यहाँ आप देख सकते हैं कब से कब तक का रशीद कटेगा और कितने का रुपये लगेंगे।

और यहीं आपको Remitter Name और Mobile Number डालना है और पूरा Address लिखेंगे।

Note:-

Remitter Name में आप जिनके नाम से रशीद काटना चाहते हैं उनका नाम या जिसके नाम से जमीन है उनका नाम अन्यथा Family में किसी का भी नाम दे सकते है।

सभी डिटेल्स भरने के बाद I agree Terms & Condition के बॉक्स को क्लिक करेंगे तो आपको भुगतान संख्या और Transation ID मिलेगा जिसे आप नोट कर लेंगे और ऑनलाइन भुगतान करे पर क्लिक करेंगे।

ऑनलाइन भुगतान पर क्लिक करने के बाद आपके सामने जानकारी खुलेगा जिसे आप देखे लेंगे और सेव या प्रिन्ट निकाल लेंगे और पेमेंट मोड सिलेक्ट कर Submit पर क्लिक करेंगे।

उसके बाद आप जिस प्रकार पेमेंट करना चाहते है कर सकते हैं पेमेंट करने के बाद उनका Recieve/ रशीद Download/Print कर लेंगे।

तो इस प्रकार से आप जमीन का रशीद काट सकते हैं।

तो दोस्तों इस लेख में हमने जाना की जमीन का रशीद कैसे काटा जाता है। अगर आपको ये जानकारी अच्छी लगी तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

Jamin ka Rashid kaise kate 2024: तो इस लेख में हम जमीन का रशीद कैसे काटा जाता है इनकी सम्पूर्ण जानकारी दे दिया है जमीन का रशीद डायरेक्ट लिंक Important Links वाले सेक्शन में दिया गया है यहाँ से भी आप अपने या किसी दूसरे के जमीन का रशीद काट सकते हैं।

Join Our Telegram GroupClick Here
Pay Online LagaanClick Here
Lagaan StatusClick Here
Official WebsiteClick Here
More Govt. JobsClick Here
10th/ 12th Pass JobsClick Here

ये भी पढ़ें