PNB Bank CSP Kaise Khole 2023: Eligibility Criteria, Document Required, Commission Chart, Registration, Apply Online

PNB Bank CSP Kaise Khole: देश के छोटे से छोटे गाँव, कसवा, गली में बैंकिंग सेवा पहुंचाने के लिए आरबीआई ने ग्राहक सेवा केंद्र (CSP) का कान्सैप्ट शुरू किया था, जिसके तहत देश के प्रत्येक बैंको को Kiosk Banking खोलने के लिए पर्मिशन दिया था।

पंजाब नेशनल बैंक भारत के बड़े बैंकों की सूची में सुमार है जिसका हजारों ब्रांच देश में मौजूद है परंतु, फिर भी ऐसे जगहों पर पीएनबी का ब्रांच नहीं है, जहां पर आबादी कम है। ऐसे क्षेत्रों में बैंक द्वारा PNB CSP Open करने का सुनहरा अवसर दे रही है।

अगर आप अपने क्षेत्र में PNB Grahak Seva Kendra खोलना चाहते है इसके लिए आपको Punjab National Bank CSP Online Apply 2023 करना होगा। 

आवेदन करने से पहले इस ब्लॉग लेख में बताया गया PNB Bank CSP Kaise Khole: Eligibility Criteria, Document Required, Commission Chart, Registration, Apply Online के बारें में पढ़ें।

Punjab National Bank CSP Kiosk Banking क्या होता है

देश के उत्कृष्ट बैंकों में सुमार पीएनबी बैंक देश के छोटे से छोटे गाँव और शहरों में बैंकिंग सेवा पहुंचाने के लिए PNB CSP (Customer Service Point) खोलने की मुहिम की शुरुआत किया है, जो एक मिनी ब्रांच के जैसे ही कार्य करती है।

PNB-CSP-Kaise-Kaise-Khole
PNB-CSP-Kaise-Kaise-Khole

जिसमें ग्राहक पंजाब नेशनल बैंक में खाता खुलवाने से लेकर पैसा जमा, निकासी करने के अलावा बीमा, लोन, नेट बैंकिंग की सुविधा ले सकता है। ‘पंजाब नेशनल बैंक’ एक प्रमुख भारतीय बैंक है जो भारतीय स्थानीय बैंकों का एक बड़ा नेटवर्क रखता है।

इस बैंक के साथ मिलकर PNB Kiosk Banking खोलना रोजगार के दृष्टि से और समाज में विकास की दृष्टि से अच्छा कदम है। अगर आप बेरोजगार है तब PNB Grahak Seva Kendra खोल सकते है, जिसके लिए आपको PNB CSP Online Apply करना होगा।

PNB Punjab National Bank CSP Kendra खोलने के लाभ

  • जो व्यक्ति पीएनबी सीएसपी खोलता है, उसे रोजगार मिल सकता है
  • उसके पास इन्कम स्रोत बन सकता है
  • वह प्रत्येक महीने 30 हजार रुपए कमा सकता है
  • अपने क्षेत्र में बैंकिंग सेवा देना शुरू कर सकता है
  • पीएनबी सीएसपी को बिजनेस का रूप देकर अन्य काम भी कर सकता है।

PNB Grahak Seva Kendra के द्वारा दी जाने वाली सेवाएं

  • पंजाब नेशनल बैंक का नया खाता खोलना 
  • ग्राहकों के खाते में पैसा जमा व निकासी करना
  • अकाउंट में आधार, मोबाइल नंबर लिंक करना
  • कई तरह के बीमा करने की सुविधा
  • कृषि, शिक्षा, होम, पर्सनल, गोल्ड व अन्य लोन देने की सुविधा 
  • ग्राहकों को चेक बूक, एटीएम कार्ड जारी करने की सुविधा
  • पीएनबी ग्राहकों को नेटबैंकिंग शुरू करने की सुविधा
  • विभिन्न तरह का चालान काटने की सुविधा
  • पैसा ट्रांसफर, रिचार्ज, टिकट बूकिंग करने की सुविधा

पीएनबी बैंक सीएसपी कैसे खोले – How to Open PNB CSP Bank in Hindi

PNB Kiosk Banking खोलना एक अच्छी रणनीति होती है अगर आप पंजाब नेशनल बैंक ग्राहक सेवा केंद्र खोलना चाहते है तब इसे आसानी से खोल सकते है, जिसके लिए सबसे पहले आपको PNB CSP Online Apply करना होगा।

इसके अलावा PNB CSP BC Agent से संपर्क करके इसका लाइसेन्स ले सकते है। जिसके लिए आपको इसके सभी योग्यताओं को पूरा करना होगा और मांगा गया सभी दस्तावेज़ को सबमिट करना होगा। आवेदन सत्यापन के बाद PNB Bank CSP BC Login ID दे दिया जाता है। 

Punjab National Bank PNB CSP Kiosk Banking Commission Chart 2023

पीएनबी सीएसपी कमीशन पर आधारित होती है, जिसमें प्रत्येक काम को करने के लिए पंजाब नेशनल बैंक ग्राहक सेवा केंद्र के मालिकाना हक रखने वालें व्यक्ति कमीशन मिलता है और उनकी PNB Bank CSP Kaise Khole Salary वही होती है, जिसका चार्ट नीचे देखा जा सकता है: – 

PNB CSP Kendra Work PNB CSP Commission Rate
Account Opening Rs. 16/-
TDR/RD opening Rs. 4/-
Cash Deposit (PNB) Rs. 1000 (Rs.3.25-4) Rs. 10,000 (Rs 32- 40)Rs.12,000 (Rs. 38.40 – 48)Rs. 25,000 (Rs -40 – 50)
A cash deposit (other Banks—AEPS/Rupay card) NIL
Fund transfer (own bank) Rs. 1000 (Rs. 3.20)Rs. 10,000 (Rs – 8.0) Rs. 12,000 (Rs – 8.0)Rs. 25,000 (Rs -8.0)
Fund transfer (other Bank-AEPS/Rupay card Rs. 1000 (Rs. 3.20)Rs. 10,000 (Rs – 8.0) Rs. 12,000 (Rs – 8.0)Rs. 25,000 (Rs -8.0)
Balance inquiry (own bank) NIL
Mini statement NIL
Micro Accidental Death Insurance (PMSBY Rs. 0.80/-
Micro Life Insurance (PMJJBY) Rs. 24/-
Social Security Pension Scheme (APY) Rs. 40 – 48/-
Aadhaar Seeding Rs. 4/-
SHG &  JLG Rs. 240 – 320/-
Mobile Seeding Rs. 4/-
Passbook Update Rs. 4/-
Cheque collection Rs. 4/-
Request new Cheque book Rs. 4/-
Stop payment of Cheque Rs. 4/-
Apply for RuPay debit cards Rs. 4/-
Block debit card Rs. 4/-
Sukanya Samriddhi Scheme Rs. 8/-
PPF account opening Rs. 8/-

Equipment Necessary For PNB CSP Apply Online

  • कम्प्युटर या लैपटॉप
  • इंटरनेट कनेक्शन
  • बिजली कनेक्शन
  • पावर बैकअप बैट्री
  • प्रिंटर (कलर और रंगीन)
  • स्कैनर
  • फ़िंगरप्रिंट स्कैनिंग डिवाइस
  • लेमिनेशन मशीन
  • माइक्रो एटीएम मशीन
  • 100 वर्ग फीट का ऑफिस
  • फर्नीचर

पीएनबी सीएसपी केंद्र खोलने के लिए पात्रता – Eligibility For PNB CSP Registration

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए
  • जिसका न्यूनतम उम्र 21 वर्ष होना चाहिए
  • न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10+2 होना चाहिए
  • उसके पास कम्प्युटर व इंटरनेट चलाने का ज्ञान होना चाहिए
  • आवेदक IIBF Institute से Business Correspondent Exam पास होना चाहिए
  • आवेदक जिम्मेदार, कर्मठ व बेरोजगार व्यक्ति होना चाहिए
  • जो PNB CSP Banking Business में पैसा लगा सकें

Documents Required For PNB Punjab National Bank CSP Online Apply 2023

पंजाब नेशनल बैंक का मिनी ब्रांच ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए और इसके लिए आवेदन करने के लिए पीएनबी सीएसपी ऑनलाइन अप्लाई डॉक्युमेंट्स होना चाहिए, जिसका सूची नीचे दिया गया है: –

  • Aadhar Card
  • PAN Card
  • Voter ID Card
  • Ration Card
  • Driving License
  • 2 Passport Size Photographs
  • IIBF Certificate
  • Police Verification Certificate
  • 10th And 12th Pass Certificate
  • Shop Address Proof
  • Business Permission
  • Lease Agreement Papers (यदि दुकान किराये पर है)

पीएनबी सीएसपी केंद्र रजिस्ट्रेशन कंपनी लिस्ट – PNB CSP Provider Company List 2023

नीचे उन थर्ड पार्टी कंपनियों का सूची दिया गया है, जो Punjab National Bank CSP License Provider है: –

  • Sanjivani
  • Vayamtech
  • Oxygen
  • Sahaj Jan Seva Kendra

बीओबी सीएसपी खोलने पर कितना खर्च होता है – PNB CSP Registration Fee

आवेदकों को सीएसपी आईडी दो तरह से मिलती है पहला, बैंक का में में ब्रांच देता है और दूसरा मार्केट में ऐसे बहुत सारें कंपनी है जो बैंक के साथ जुड़कर आवेदकों को सीएसपी लाइसेन्स प्रोवाइड करवाती है परंतु यह थर्ड पार्टी कंपनी इसके बदले अधिक पैसे लेती है। 

PNB CSP Direct Bank Registration Fee 3000/- तक
PNB CSP Third Party Company Registration Fee 20000/- तक 

PNB Kiosk Banking Online Registration कैसे करें

PNB CSP Online Apply Process in Hindi: पंजाब नेशनल बैंक Sanjivani CSP License Provider Company के साथ मिलकर PNB Bank CSP Login ID देती है। जिसे लेने के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होता है, जो कुछ इस तरह होता है: –

  • PNB CSP Online Apply 2023 करने के लिए सबसेस पहले इस लिंक sanjivanivf.org/Csp-Form.aspx पर जाएं।
  • जहां पर आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा। जिसमें अपना Name, Mobile No, Email ID, State, District, Tehsil, Block की जानकारी दर्ज करें।
PNB Bank CSP kaise Khole
PNB Bank CSP kaise Khole
  • इसके बाद Query वाले सेक्शन में PNB CSP ID चाहिए, उसका जिक्र करें।
  • यह सब करने के बाद नीचे दिया गया Submit बटन पर क्लिक करें। इस तरह आवेदन स्वीकार कर लिया जाता है।
  • अब कुछ ही समय में यह लोग आपको कॉल करेंगे और कुछ जानकारी पुछकर सभी डॉक्यूमेंट्स को मांगेंगे, जिसे दे देना है।
  • अब 24 घंटों के अंदर आपको PNB Bank CSP Login ID दे देंगे, उसके बाद उन्हें पेमेंट करें।
  • इस तरह बड़ी आसानी से इस बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र का आईडी लेकर अपने नए बिजनेस की शुरुआत किया जा सकता है।

How to PNB CSP Registration Apply Offline 

ऑफलाइन के माध्यम से भी पीएनबी बैंक सीएसपी के लिए आवेदन दिया जा सकता है, जिसका आवेदन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है: –

  • सबसे पहले अपने नजदीकी पंजाब नेशनल बैंक के हेड ब्रांच में अपने साथ ऊपर में बताया गया सभी दस्तावेज को लेकर जाना है।
  • जहां पर बैंक मैनेजर से इस संबंध में बात करना है, शुरू में अपराचित होने की वजह से माना कर सकते है परंतु, आपको उन्हें अपना दस्तावेज दिखाकर विश्वास बनाना है, जिससे वह आवेदन स्वीकर कर सकें।
  • अब वह आपको PNB CSP Registration Form देंगे, जिसमें पूछा गया सभी जानकारी दर्ज करके आवेदन फॉर्म के साथ सभी डॉक्यूमेंट्स का फोटो कॉपी अटैच करें।
  • इसके बाद बैंक मैनेजर को सौंप दे। अब बैंक मैनेजर अपने से ऊपर हेड बैंक में आपका आवेदन भेजेंगे।
  • जहां पर आवेदन स्वीकार करने के बाद, वहां से आपका PNB Kiosk Banking Login ID आएगा, जिसे बैंक मैनेजर द्वारा आपको दे दिया जायेगा।
  • इस तरह पंजाब नेशनल बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र खोल सकते है।

FAQs – PNB Bank CSP Kaise Khole

पीएनबी बैंक में BC का फूल फॉर्म क्या होता है?

Business Correspondent (BC)

सीएसपी पीएनबी का कमीशन क्या है?

अधिकतम 16/- रुपये प्रति खाता प्रति दिन के साथ कैश हैंडलिंग का 25%

क्या बैंक पीएनबी सीएसपी लाभदायक है?

पीएनबी सीएसपी संचालक प्रति माह 5000 रुपये से लेकर 30000 रुपये तक कमाते हैं। उन्हें एक मासिक लक्ष्य भी मिलता है जिसे उन्हें पूरा करना होता है।

पीएनबी सीएसपी का लाभ क्या है?

यह बैंक विभिन्न लाभ प्रदान करता है, जैसे निःशुल्क प्रशिक्षण और वित्तीय शिक्षा, और देश के सभी हिस्सों में नौकरी के अवसर प्रदान करता है। पीएनबी सीएसपी ग्रामीण लोगों के लिए खाता खोलने, नकद जमा, ऋण ईएमआई और अन्य वित्तीय सेवाएं भी प्रदान करता है।

PNB CSP Bank खोलना चाहिए या नही?

पढे लिखे बेरोजगार लोगों को रोजगार प्राप्त करने के लिए इसका ग्राहक सेवा केंद्र अवश्य खोलना चाहिए, जिसमें कमीशन भी अच्छा मिलता है।

Conclusion 

आज के लेख में हमने PNB Bank CSP Kaise Khole: Eligibility Criteria, Document Required, Commission Chart, Registration, Apply Online जैसे महत्वपूर्ण विषय पर विस्तार से जाना है। इसके अलावा पंजाब नेशनल बैंक ग्राहक सेवा केंद्र ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें 2023 के बारें में भी जानकारी प्रदान किया गया है। 

Table of Contents

ये भी पढ़ें