BOB Bank of Baroda CSP Online Apply 2023: Eligibility Criteria, Document Required, Commission Chart, Registration, Apply Online

BOB Bank of Baroda CSP Online Apply 2023: बैंक ऑफ बड़ौदा ग्रामीण क्षेत्रों व ऐसे जगहों पर BOB CSP Open करने का सुनहरा अवसर दे रही है, जहां पर बैंकिंग सर्विस पहुँच से दूर है। ऐसे क्षेत्रों में Bank Of Baroda Grahak Seva Kendra खोलकर लोगों को बैंकिंग सर्विस देने में सुविधा प्रदान करना है।

अगर आप ऐसे क्षेत्र में रहते है जहां पर बैंक नही है और लोग बैंक खाता खुलवाने, पैसा जमा व निकासी करने दूर जाते है तब आप अपने क्षेत्र में BOB Kiosk Bank खोलकर अपना एक नया बिजनेस शुरू कर सकते है और इसे एक रोजगार पाने का साधन भी बना सकते है।

अगर आप पढ़ें – लिखे बेरोजगार है रोजगार की तलाश में है तब आप अपना बिजनेस BOB CSP (BOB Customer Service Point) खोलकर शुरू कर सकते है। अगर आपके पास कम्प्युटर का नॉलेज है और इस काम को अपने क्षेत्र में बैंकिंग सर्विस के रूप में शुरू करना चाहते है

तब आपको इस ब्लॉग लेख में बताए गए BOB Bank of Baroda CSP Online Apply 2023: Eligibility Criteria, Document Required, Commission Chart, Registration, Apply Online | बैंक ऑफ बड़ौदा सीएसपी कैसे खोले के बारें में जानना होगा।

BOB Bank of Baroda CSP Online Apply

बैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहक सेवा केंद्र क्या होता है – BOB CSP Business

बड़ौदा बैंक द्वारा शुरू किया गया BOB Kiosk Bank एक ऐसा बैंकिंग सिस्टम है, जिसका उदेश्य देश के उन हिस्सों में भी अपनी बैंकिंग सेवा देना है, जहां पर इस बड़ौदा बैंक का ब्रांच नही है और लोग बैंकिंग सेवा का लाभ लेने के लिए दूर स्थित ब्रांच पर आते है।

BOB Bank of Baroda CSP Online Apply

इसी समस्या का निपटारा करने के लिए BOB Bank of Baroda CSP Bank सिस्टम शुरू किया गया है। जो स्थानीय बेरोजगार युवाओं को BOB CSP Job के लिए हायर करना है, जिसके पास कम्प्युटर का अच्छा ज्ञान होने के साथ इंटर पास है 

ऐसे बेरोजगार युवा या युवती BOB CSP खोलकर अपने बिजनेस की शुरुआत कर सकती है और अपने क्षेत्र में बैंकिंग सेवा दे सकते है। जिसके बदले उन्हे प्रत्येक अलग अलग सेवाओं के लिए अलग अलग कमीशन प्राप्त होगा। 

Bank of India BOB CSP Kendra खोलने के लाभ

  • BOB CSP पढे-लिखे बेरोजगार लोगों को रोजगार दिलवा सकता है
  • वह अपना बीओबी सीएसपी केंद्र के रूप में बिजनेस शुरू कर सकते है
  • प्रत्येक बैंकिंग सर्विस ग्राहकों को देने पर कमीशन मिलेगी 
  • जिससे बेरोजगार व्यक्ति के पास इन्कम सोर्स बन जाएगी
  • बीओबी सीएसपी के मदद से प्रत्येक महिना 30 हजार रुपये कमाया जा सकता है

BOB Grahak Seva Kendra के द्वारा दी जाने वाली सेवाएं

BOB CSP Kendra में विभिन्न टरग की बैंकिंग सर्विस दिया जाता है: –

  • खाता खोलना और बंद करना
  • जमा और निकासी कार्यों की सुविधा
  • पैसे के लेन-देन की सेवाएं
  • चेक बुक की व्यवस्था
  • लोन और क्रेडिट सेवाएं
  • विभिन्न प्रकार की चालान सेवा
  • ऑनलाइन बैंकिंग सहायता और नेट बैंकिंग पंजीकरण
  • एटीएम कार्ड जारी करने की सुविधा

Bank of India BOB CSP Kiosk Bank Commission Chart 2023

BOB CSP Kendra Commission Based Banking होती है, जिसमें ग्राहकों के खाते से पैसे निकाले, जमा करने, खाता खोलने, आधार लिंक करने का लगा-अलग तरह का कमीशन दिया जाता है जो कुछ इस प्रकार होती है: –

BOB CSP Kendra WorkBOB CSP Commission Rate
Saving Bank Account OpeningEKYC-With Funded 25 | With Non Funded 10 per A/c
Self Help Group ServiceRs. .40% of deposit amount Min. Rs. 1 & Max. of Rs. 25
Opening of Recurring Deposit (RD) AccountRs. 10/- Per AC
Opening of Fixed Deposit (FD) Account0.40% ofAmt Per FD (Max of 20/-,Min Re 1/- Per FD)
Cash Deposit other than AEPS0.40% of Deposit Amt
(A/c opened by BCA) (Max. Limit 49,000/- Per A/c Per Day)(Min Re 1/-, Max Rs 20/-)
Cash Deposit0.40% of Deposit Amt
Cash Withdrawal0.40% of Deposit Amt
Remittance/Fund Transfer through NEFT0.40% of Deposit Amt
Deposit Into Loan Account0.40% of Deposit Amt
Aadhaar Seeding3/- Per Seeding
Mobile No. Seeding5/- Per Seeding
PMJJBYChanges as per Cycle
PMSBYRe.1.00/- (Changes as per Bank Scheme)
APYChanges As per Bank Scheme

बीओबी सीएसपी आवेदन के लिए आवश्यक उपकरण – Equipment Necessary For BOB CSP Apply

बड़ौदा बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए ऑनलाइन आवेदन देने से पहले आवेदकों के पास नीचे दिया गया सभी उपकरण होना आवश्यक है जो एक मिनी बैंक चलाने में इस्तेमाल होता है: –

  • 1 लैपटॉप या डेस्कटॉप अच्छी वर्किंग कंडीशन में
  • अच्छा इंटरनेट कनेक्शन
  • बिजली कनेक्शन
  • अच्छा पावर बैकअप
  • फ़िंगरप्रिंट स्कैनिंग डिवाइस
  • प्रिंटर
  • स्कैनर
  • लेमिनेशन मशीन
  • माइक्रो एटीएम मशीन
  • नकदी और दस्तावेज़ों को बंद करने के लिए Safety Drawers
  • न्यूनतम 100 वर्ग फीट का कार्यालय स्थान
  • Proper Air Ventilation
  • पेय जल की सुविधा
  • ग्राहकों के बैठने के लिए फर्नीचर

बीओबी सीएसपी केंद्र खोलने के लिए पात्रता – Eligibility For BOB CSP Registration

अगर आप अपने क्षेत्र में बैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहक सेवा केंद्र खोलकर अपने बिजनेस की शुरुआत करना चाहते है, तब आपको नीचे दिया गया सभी पात्रता को पूरा करना होगा: –

  • आवेदक का न्यूनतम आयु 18 वर्ष होना चाहिए
  • उनकी न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10+2 होना चाहिए
  • कम्प्युटर नॉलेज के साथ 1 वर्ष का कार्य अनुभव
  • बीओबी सीएसपी खोलने में रुचि रखने वालें
  • इस बैंकिंग बिजनेस में पैसा लगाने वाले
  • आवेदक जिम्मेदार, कर्मठ व बेरोजगार व्यक्ति होना चाहिए

Documents Required For BOB Bank of Baroda CSP Online Apply 2023

  • Aadhar Card
  • PAN Card
  • Voter ID Card
  • Ration Card
  • Driving License
  • 2 Passport Size Photographs
  • IIBF Certificate
  • Police Verification Certificate
  • 10th And 12th Pass Certificate
  • Shop Address Proof
  • Business Permission
  • Lease Agreement Papers (यदि दुकान किराये पर है)

बीओबी सीएसपी खोलने पर कितना खर्च होता है – BOB CSP Registration Fee

बैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए अपने हेड ऑफिस / हेड ब्रांच / थर्ड पार्टी में आवेदन स्वीकार करता है। अगर आपको डायरेक्ट बीओबी बैंक BOB CSP ID देता है तब पंजीकरण शुल्क कम लगता है, जबकि थर्ड पार्टी ले सीएसपी आईडी लेने पर अधिक रुपए का डिमांड किया जाता है: –

BOB CSP Direct Bank Registration Fee3000/- तक
BOB CSP Third Party Company Registration Fee20000/- तक 

बीओबी सीएसपी केंद्र रजिस्ट्रेशन कंपनी लिस्ट – BOB CSP Provider Company List

नीचे उन कंपनियों का सूची दिया गया है, जो BOB Bank of Baroda CSP License Provider करती है: –

Name of Kiosk ProviderBOB CSP Apply Link
Bank MitraClick here
Digital India CSPClick here
AlankitClick here
Kiosk BankClick here
My OxigenClick here
Samar Info TechClick here
AisectClick here
Pay Point IndiaClick here
Vakrangee LimitedClick here

Bank of Baroda CSP ID Kaise Le

अगर आप इसके ग्राहक सेवा केंद्र खोलने के लिए इक्षुक है तब BOB CSP License लेने के लिए आपके पास दो विकल्प है पहला ऑफलाइन, BOB Kiosk Banking के लिए ऑफलाइन आवेदन देने के लिए आपको अपने नजदीकी बड़ौदा बैंक के हेड ब्रांच में जाना होगा।

जहां पर बैंक के मैनेजर से इस बारें में बात करना है, शुरू में वह अंजान व्यक्ति समझ कर आईडी देने से माना कर सकते है, अगर ऐसा होती है तो उनके साथ अपना रिश्ता बनाएं और समय आने पर BOB CSP License Application Form भरकर और अन्य सभी दस्तावेज़ के साथ जमा करें।

कुछ दिन प्रतीक्षा करने के बाद आपको BOB CSP Login ID दे दिया जाता है। जिसके बाद अपना बड़ौदा बैंक ग्राहक सेवा केंद्र खोलकर अपने नए बिजनेस की शुरुआत कर सकते है। दूसरा तरीका, ऑनलाइन मोड से आवेदन दे सकते है, जिसमें सभी प्रक्रिया ऑनलाइन ही होती है। 

Bank of Baroda BC Point Online Apply

BOB BC Agent Finder: आप अगर BOB CSP Online Apply 2023 करना चाहते है, तब आपको बता दें, इसके लिए अपने नजदीकी BOB BC Agent से संपर्क कर सकते है, जिनसे इसके ग्राहक सेवा केंद्र बैंक के बारें में पूछ सकते है

Bank of Baroda CSP Online Apply

इसके लिए https://www.bankofbaroda.in/locate-us/bc-agent-finder पर जाकर अपना State, District और Nearest Branch की जानकारी दर्ज कर Search बटन पर क्लिक करें। जिसके बाद इसके BC Agent की सूची आ जाएगा, जिनसे संपर्क किया जा सकता है।

BOB Bank of Baroda CSP License Online Apply कैसे करें

BOB CSP ID Registration Online: थर्ड पार्टी के जरिये BOB CSP Online Apply करने के लिए इस लिंक https://paypointbc.in/apply-for-csp/ पर क्लिक करें। 

Bank of Baroda CSP Online Apply

जहां पर आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा, जिसमें अपना Name, Father Name, Email, Date of Birth, Category, Gender, Aadhar No, Mobile No, Qualification, Income, Full Address की जानकारी दर्ज कर Submit पर क्लिक करें।

इस तरह आपका बैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहक सेवा केंद्र ऑनलाइन अप्लाई हो जाता है। अब कंपनी आपको कॉल करेगी और आपसे कई तरह की जानकारी पूछेगी, जिसके बाद प्रोसेसिंग फीस लेकर Login ID दे देगी। इस तरह BOB CSP ID लिया जा सकता है।

Conclusion 

आज के लेख में हमने BOB Bank of Baroda CSP Online Apply 2023: Eligibility Criteria, Document Required, Commission Chart, Registration, Apply Online जैसे महत्वपूर्ण विषय पर विस्तार से जाना है। इसके अलावा बैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहक सेवा केंद्र ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें 2023 के बारें में भी जानकारी प्रदान किया गया है।

ये भी पढ़ें