Axis Bank Credit Card: Eligibility Criteria, Fees, Features, Document Required, Apply Online

एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड अप्लाई – Axis Bank Credit Card Apply Kaise Kare – एक्सिस बैंक की स्थापना एक प्राइवेट बैंक के रूप में वर्ष 1999 में किया गया था, तब से लेकर इस बैंक ने लाखों ग्राहकों को अपने साथ जोड़ा और उनको कई तरह की सुविधाएं उनके जरूरत के अनुरूप प्रदान किया।

Axis Bank को भारत के विश्वसनीय बैंको के श्रेणी में रखा गया है, जो अपने ग्राहकों को कई सुविधाए प्रदान करती है, उसी में से एक Axis Bank Credit Card की फैसिलिटी प्रदान करता है। लाभार्थी ग्राहक एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड से जरूरत के समय इसमें से पैसा निकाल कर खर्च कर सकते है।

आपके मन में भी आया ही होगा कि काश आपके पास भी क्रेडिट कार्ड होती। अगर आप Axis Online Credit Card Apply Online करने के बारें में जानना चाहते है, तब आपको इस ब्लॉग लेख में बताया गया एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें? Axis Bank Credit Card in Hindi के बारें में पढ़ना होगा।

Axis Bank Credit Card
Axis Bank Credit Card

Also Read:

एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड क्या होता है – Axis Bank Credit Card in Hindi

एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड एक प्रकार का फाइनेंसियल कार्ड होता है जिसका उपयोग ग्राहकों को खरीदारी करने और वित्तीय लेनदेन करने के लिए किया जाता है। यह एक प्रकार का अनुदान कार्ड होता है जिसे एक्सिस बैंक ने जारी किया होता है।

जब आप एक एक्सिस क्रेडिट कार्ड का उपयोग खरीदारी करने के लिए करते हैं, तो आप अपनी क्रेडिट लाइन के माध्यम से धनराशि उधार लेते हैं। इसका मतलब होता है कि आप खरीदारी करने के लिए व्यक्तिगत खर्च कर रहे हैं जो आपको बाद में चुक्ता करनी होगी। इस कार्ड से खर्च करने पर ग्राहकों को रिवॉर्ड प्रोग्राम, कैशबैक ऑफर, छूट या बोनस जैसे लाभ दिया जाता है।

Axis Bank Credit Card लेने के फायदे व लाभ

बैंक द्वारा क्रेडिट कार्ड को जारी करने का मुख्य वजह अपने ग्राहकों को पैसों की जरूरत आने के वक्त में उन्हे क्रेडिट जैसी सुविधा प्रदान करना होता है। अगर आप Axis Bank Credit Card Online Apply करने जा रहें है, उससे पहले उसके फायदे को भी जाने: –

  • एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड में ग्राहकों को आकर्षक ऑफर, सुविधाएं और ब्याज दर में छुट देती है।
  • विशेष छूट, कैशबैक, रिवॉर्ड्स और अन्य लाभ दिया जाता है।
  • Flipkart Axis Credit Card के माध्यम से ऑनलाइन शॉपिंग में विशेष छुट दिया जाता है।
  • यदि आप विदेश यात्रा करते हैं, तो Axis Bank क्रेडिट कार्ड आपको विदेशी मुद्रा में खर्च करने की सुविधा प्रदान करता है।
  • इसमें आपको आसानी से खर्च करने और खर्च को नियंत्रित करने की सुविधा प्रदान करता है।
  • इसके मदद से ऑनलाइन किसी भी प्रॉडक्ट को ईएमआई पर खरीदा जा सकता है।

एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड लिस्ट – Types Of Axis Bank Credit Card

Axis Bank अपने ग्राहकों के सुविधा के अनुसार उनके लिए 19 तरह के विभिन्न क्रेडिट कार्ड जारी करती है, जिसे लेने का पर्पस अलग-अलग होता है। जिसका सम्पूर्ण लिस्ट Axis Bank Credit Card Portal पर देखा जा सकता है: –

Credit Card NameAnnual FeesSuitable For
Axis Bank Select Credit Card₹ 1000Grocery Shopping
Axis Bank Flipkart Credit Card₹ 500Online Shopping
Axis Bank Neo Credit Card₹ 250Shopping, Entertainment
Axis Bank My Zone Credit Card₹ 500Entertainment
Axis Bank Select Credit Card₹ 3000Travel,Shopping, Rewards
Axis Bank Ace Credit Card₹ 499Cashback
Axis Bank Vistara Signature Credit Card₹ 3000Travel
Indian Oil Axis Bank Credit Card₹ 500Fuel
Axis Bank Vistara Credit Card₹ 1500Travel
Axis Bank Vistara Infinite Credit Card₹ 10000Travel
Axis Bank Aura Credit Card₹ 749Health, Wellness
Axis Bank Pride Platinum Credit Card₹ 250Defense Person
Axis Bank Pride Signature Credit Card₹ 500Defense Person
Axis Bank Privilege Credit Card₹ 5000Shopping, Travel
Airtel Axis Bank Credit Card₹ 500Offers, Cashback
Axis Bank Magnus Credit Card₹-Travel and Stay

एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड फीस और चार्जेस – Axis Bank Credit Card Fees and Charges

FeeAmount
Joining/Annual FeeAxis Bank Credit Card के अनुसार
Rate of interest3.4% Per Month | 49.36% Every Year

Axis Bank Credit Card Late Payment Fee

एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड अप्लाई ऑनलाइन करने से पहले उसके नियम व शर्तों को अवश्य पढ़ना चाहिए, जिससे बाद में किसी भी प्रकार की परेशानी नही हो



लेट पेमेंट फीस
बकाया फीसफीस
₹ 500 तक₹ 0
₹ 501 से 5000 तक₹ 500
₹ 5001 से 10000₹ 750
₹ 10000 से 12000₹ 1200
12000 से अधिक₹ 1400

Eligibility Criteria For Axis Bank Credit Card Online Apply 2023

एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड अप्लाई करने से पहले आवेदक को इन सभी योग्यताओं को पूरा करना होता है: –

  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष से लेकर 70 वर्ष के बीच होना चाहिए
  • वह भारत का नागरिक होना चाहिए
  • उसके पास आय (Income) का अच्छा स्रोत होना चाहिए
  • आवेदक का सिविल स्कोर 750 से अधिक होना चाहिए

Documents Required For Axis Bank Credit Card Online Apply

आवेदक द्वारा जब ऑनलाइन Axis Bank Credit Card Apply करने के लिए आवेदन दिया जाता है, उस क्रम में उनसे इन सभी दस्तावेजों की मांग किया जाता है: –

Identity ProofIncome ProofAddress Proof
Aadhaar CardLatest 2 Salary SlipAadhaar Card
Driving LicenseLatest Form 16Voter ID
Voter CardIT ReturnsRation Card
PAN Card3 Month Bank Statement Passport

एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करे? – How to Apply Online For Axis Bank Credit Card

जब आप Axis Bank Ka Credit Card Kaise Banta Hai के बारें में जानकार Axis Bank Credit Card Online Apply in Hindi के बारें में जानना चाहते है, तब आप नीचे दिया गया सभी स्टेप्स को फॉलो करके एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है: –

Step 1 – Axis Bank Credit Card Portal पर जाएं

इस तरह के कार्ड को ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल पर Axis Bank Credit Card लिखकर सर्च कर पहला लिंक पर क्लिक करें। इस तरह के अप्लाई पोर्टल पर आ जाते है।

Step 2 – Credit Card का चयन करें

अब आप अपने जरूरत के अनुसार जिस भी क्रेडिट कार्ड के योग्यताओ को पूरा करते है उसके सामने दिया गया अभी आवेदन करें के लिंक पर क्लिक करें।

Step 3 – Customer Details

अगले पेज में कस्टमर डिटेल्स में सबसे पहले अपना Mobile Number दर्ज कर आवेदक का PAN Number, Area Pincode और Net Annual Income की जानकारी भरकर Next बटन पर क्लिक करें। 

Step 4 – Personal details भरें

उसके बाद अगले पेज में आवेदक का नाम आधार कार्ड के अनुसार, जन्मतिथि, जेंडर, माता का नाम, पिता का नाम, वैवाहिक स्थिति की जानकारी भरकर अपना Residential Address को भरकर अपना Email ID दर्ज कर Next पर क्लिक करें।

Step 5 – Employment Details

इसके बाद अपना रोजगार या नौकरी का विवरण भरें और Next पर क्लिक कर अपने पसंद के अनुसार एक्सिस क्रेडिट कार्ड का चयन कर आगे बढ़ें।

Step 6 – OTP Verification

अब आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का सत्यापन कोड भेज अजाएगा, जिसे दर्ज कर Submit बटन पर क्लिक करें।

Step 7 – Document Upload

उसके बाद अगले पेज में मांगा गया दस्तावेजों को अपलोड कर आवेदन को अंतिम रूप से सबमिट करें। इस तरह आपका ऑनलाइन एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड अप्लाई 2023 का आवेदन स्वीकार कर लिया जाता है। जिसके बाद आपके आवेदन का सत्यापन किया जाएगा।

आवेदन फॉर्म सत्यापित हो जाने के बाद रजिस्टर मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर इसकी सूचना भेज दिया जाएगा। जिसके 20 दिनों के भीतर आपके एड्रेस पर Axis Bank Credit Card भेज दिया जाएगा। जिसका इस्तेमाल शुरू किया जा सकता है।

Conclusion 

आज के लेख में हमने Axis Bank Credit Card: Eligibility Criteria, Fees, Features, Document Required, Apply Online जैसे महत्वपूर्ण विषय की जानकारी प्रदान की है इसके अलावा एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें – How to Apply Online For Axis Bank Credit Card यह भी विस्तार में जाना।

हमे आशा है की आपको हमारा यह लेख आप को अच्छा लगा होगा, लेख संबंधित किसी भी सवाल और सुझाव के लिए आप निचे कमेंट कर सकते है हम आप के हर सवाल का जवाब जरूर देने की कोशिश करेंगे। इस लेख को शुरु से अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी का तहेदिल से शुक्रिया… 

FAQ’s – Axis Bank Credit Card Apply Kaise Kare

Axis Bank Credit Card Customer Care – Helpline Numbers, Contact

1860 419 5555 
1860 500 5555
1800 419 5959
1800 419 6969

एक्सिस बैंक का कौन सा क्रेडिट कार्ड सबसे अच्छा है?

Axis Bank ACE Credit Card
Flipkart Axis Bank Credit Card
Axis Bank Neo Credit Card
Axis Bank My Wings Credit Card

एक्सिस क्रेडिट कार्ड के लिए न्यूनतम वेतन क्या है?

25,000 प्रति महिना

एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के लिए प्रति माह ब्याज दर क्या है?

एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड पर प्रति माह ब्याज वर्तमान में 3.40% प्रति माह  और 49.36% प्रति वर्ष है। हालाँकि, यदि आप नियत तारीख तक पूरा बकाया ऋण चुका देते हैं, तो आपसे अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा।

क्या मैं एक्सिस क्रेडिट कार्ड से पैसे निकाल सकता हूँ?

एक्सिस बैंक निकाली गई राशि का 2.5% या 250 रुपए न्यूनत का कैश withdraw  करने पर शुल्क लेता है। 

एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड की ब्याज मुक्त अवधि क्या है?

एक्सिस बैंक ब्याज-मुक्त अवधि प्रदान करता है जो लेनदेन की तारीख के आधार पर 20 से 50 दिनों तक होती है। यह सुविधा केवल तभी लागू होती है जब आपके पिछले महीने की शेष राशि का पूरा भुगतान किया गया हो।

ये भी पढ़ें