Bihar E-Mapi Portal 2024: दोस्तों बिहार सरकार के द्वारा एक नई पोर्टल की शुरुआत की गई है। जिसके माध्यम से अब जमीन मापी के लिए आनलाईन आवेदन किया जाएगा। अगर आपको भी अपने जमीन की मापी करना है तो इस आर्टिकल के माध्यम से Bihar E-Mapi Portal की पूरी जानकारी प्रदान करेंगे।
इस पोर्टल का उपयोग बिहार राज्य के सभी निवासी बहुत ही आसान और सरल तरीके से कर सकते है। इस योजना पर आवेदन के पश्चात आप सभी के लिए सरकारी अमीन का इंतजाम किया जाएगा तो आपसे जमीन की मापी करेगा। इस पोर्टल का उपयोग कैसे करना है और जमीन मापी के लिए आवेदन कैसे करना है इसकी पूरी जानकारी हम आप सभी को इस लेख के माध्यम से विस्तार पूर्वक बताएंगे।
Bihar E-Mapi Portal 2024: Overview
लेख का प्रकार | सरकारी योजना (Sarkari Yojana) |
विभाग का नाम | Department of Revenue and Land Reforms, बिहार सरकार |
लेख का नाम | Bihar E-Mapi Portal 2024 |
योजना का उद्देश्य | जमीन मापी के लिए आनलाईन आवेदन |
पोर्टल लांच होने कि तिथि | 20-12-2023 |
आवेदन करने का माध्यम | आनलाईन माध्यम |
Official Website | https://emapi.bihar.gov.in/ |
सम्पूर्ण जानकारी | इस लेख को पुरा पढ़ें। |
Bihar E-Mapi Portal क्या है ?
बिहार ई-मापी पोर्टल “राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार सरकार” के द्वारा शुरू किया गया है, इस पोर्टल के माध्यम से बिहार के सभी निवासी जमीन मापी के लिए आनलाईन आवेदन कर सकते है। इस पोर्टल को 20 दिसंबर 2023 के दिन लांच किया गया।
Bihar E-Mapi Portal पर जमीन मापी के लिए आनलाईन के माध्यम से आवेदन लिए जायेंगे। अगर आप बिहार के निवासी है तो आपको इस पोर्टल के बारे पता होना काफी ज्यादा जरूरी है। क्योंकि आपको भी कभी ना कभी जमीन मापी की जरूर पड़ेगी।
Bihar E-Mapi Portal से क्या लाभ मिलेगा?
बिहार ई-मापी पोर्टल को किसानों की मदद के लिए शुरू किया गया है, इस पोर्टल पर आनलाईन के माध्यम से जमीन मापी के लिए आवेदन लिया जाएगा। कोई भी व्यक्ति अपने घर बैठे Bihar E-Mapi Portal 2024 के माध्यम से अपने जमीन का विवरण देकर जमीन मापी के लिए आवेदन दे सकता है।
इस पोर्टल के शुरू होने से किसानों या उन सभी व्यक्तियों (जो अपने जमीन की मापी करना चाहते है) को काफी ज्यादा मदद मिलेगा। इस पोर्टल पर आप अपने घर बैठे अपने मोबाईल के माध्यम से आवेदन कर अपने जमीन की मापी के लिए सरकारी अमीन को बुला सकते है।
Bihar E-Mapi Portal पर कितना शुल्क देना होगा?
बिहार ई-मापी पोर्टल पर जमीन की मापी के लिए आप अपने घर से ही आनलाईन के माध्यम से आनलाईन आवेदन कर सकते है और इस पोर्टल पर आवेदन कर जमीन मापी कराने के लिए ₹500/- प्रति खेसार ग्रामीण क्षेत्रों और ₹1000/- प्रति खेसार शहरी क्षेत्रों के लिए निर्धारित किया गया है।
इस पोर्टल पर शुल्क जमा करने के अधिकतम 30 कार्य दिवस के अंदर ही आपके जमीन की मापी कर डी जाएगी, लेकिन अगर आप की किसी प्रकार की जल्दी है तो तत्काल मापी की सुविधा भी आप सभी को दीया जाता है लेकिन तत्काल मापी के लिए जमीन मापी शुल्क दोगुना कर दीया जाएगा।
क्षेत्रों के प्रकार | जमीन मापी के लिए शुल्क |
ग्रामीण क्षेत्र | ₹500/- प्रति खेसार (सामान्य स्थिति में) ₹1000/- प्रति खेसार (तत्काल स्थिति में) |
शहरी क्षेत्र | ₹1000/- प्रति खेसार (सामान्य स्थिति में)
₹2000/- प्रति खेसार (तत्काल स्थिति में) |
Bihar E-Mapi Portal पर आवेदन कैसे करें?
बिहार ई-मापी पोर्टल पर आवेदन करने के लिए सभी आवेदकों को नीचे बताए चरणों को एक-एक कर पुरा करना होगा। जो इस प्रकार से है –
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आप सभी को Bihar E-Mapi के आधिकारिक पोर्टल पर आना होगा। जो इस प्रकार से दिखाई देगा-
- बिहार ई-मापी पोर्टल के होम पेज पर आने के बाद सबसे पहले आप सभी को रेजिस्ट्रैशन करना होगा।
- Registration करने के लिए Don’t have account के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- Don’t have account के लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने एक रेजिस्ट्रैशन पेज खुल जाएगा। जि इस प्रकार से होगा-
- रेजिस्ट्रैशन को पुरा करने के बाद आप सभी को Apply for Mapi का एक लिंक मिलेगा जिसपर आपको क्लिक करना है।
- क्लिक करने के बाद आप सभी बिहार ई-मापी के आली आनलाईन आवेदन कर सकेते है।
Bihar E-Mapi Portal पर आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज?
बिहार ई-मापी पोर्टल पर आवेदन करने के लिए आप सभी के पास कुछ जरूरी दस्तावेजों की जरूरत होगी। सभी जरूरी दस्तावेजों की जानकारी नीचे दि गई है-
- आधार कार्ड,
- मोबाइल नंबर,
- ईमेल आईडी,
- जमीन संबंधी कागजात,
- जमीन का विवरण
आवेदन करते समय किसानों को अपनी जमीन और जमीन के रकबा की जानकारी देनी होती है। किसान के द्वारा ऑनलाइन आवेदन कर देने के बाद विभाग के द्वारा पूरी जांच प्रक्रिया के बाद जमीन मापी की तारीख निर्धारित की जाति है।
Important Link
Join Telegram Channel | Click Here |
Apply Online | Click Here |
Check Amin Ability | Click Here |
Application Status | Click Here |
Official Notice | Click Here |
Official Website | Click Here |
FAQs – Bihar E-Mapi Portal 2024
Bihar E-Mapi Portal क्या है?
बिहार ई-मापी पोर्टल “राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, बिहार सरकार” के द्वारा शुरू किया गया है, इस पोर्टल के माध्यम से बिहार के सभी निवासी जमीन मापी के लिए आनलाईन आवेदन कर सकते है।
Bihar E-Mapi Portal से क्या लाभ मिलेगा?
बिहार ई-मापी पोर्टल को किसानों के माध्यम से अपने जमीन का विवरण देकर जमीन मापी के लिए आनलाईन आवेदन दे सकता है।
Bihar Jamin E-Mpai Portal पर आवेदन की स्थिति कैसे चेक करें?
सबसे पहले Bihar E-Mapi के आधिकारिक पोर्टल पर जाना है। होम पेज पर आप सभी को Login के लिंक पर क्लिक करना है। लॉगिन के लिंक पर क्लिक करते ही आप सभी को अपने लॉगिन डिटेल्स को भर कर लॉगिन कर लेना है। Login करने के बार आपके स्क्रीन पर आपने द्वारा किए हुए आवेदन का विवरण मिल जाएगा। आप अपने आवेदन पर क्लिक कर अपने आवेदन की स्थिति को चेक कर सकते है।
Bihar Jamin E-Mapi Portal पर आवेदन करने के लिए जरूरी कागजात क्या है?
आधार कार्ड, मोबाईल नंबर, ईमेल आईडी, जमीन का रसीद और जमीन की जानकारी
बिहार जमाईं ई-मापी पोर्टल पर कितना आवेदन शुल्क लगेगा?
जमीन मापी के लिए ग्रामीण क्षेत्रों को ₹ 500/- प्रति खेसरा: सामान्य स्थिति में (30 दिनों में मापी) तथा शहरी क्षेत्रों को ₹ 1,000/- प्रति खेसरा: तत्काल स्तिथि में (10-15 दिनों में मापी) आवेदन शुल्क के रूप में आवेदन करते समय देना होगा।