Bihar Government New Scheme 2023

बिहार फ्री ट्रेनिंग और 3000 स्कालरशिप योजना 2023

Bihar Government New Scheme 2023-24: इस योजना के तहत आप सभी छात्र – छात्राओं को 6 माह की फ्री ट्रेनिंग और साथ में 3000 का स्कालरशिप भी दीया जाएगा । जो भी आवेदक इसमें इस योजना का लाभ लेने के आवेदन करना चाहता है। उन्हें यह आर्टिकल पुरा जरूर पढ़ना चाहिए क्योंकि इसमें आप सभी को बिहार फ्री ट्रेनिंग और 3000 स्कालरशिप योजना 2023 का प्र विस्तारित जानकार

Bihar Government New Scheme 2023

यह योजना बिहार सरकार की तरफ से लाई गई है। इस योजन के मदद से जो भी छात्र – छात्रा अपने पढ़ाई के साथ उआ पढ़ाई के बाद कोई नया स्किल सीखना चाहते है तो आप सभी को बिहार फ्री ट्रेनिंग और 3000 स्कालरशिप योजना 2023 के तहत ट्रेनिंग के साथ साथ स्कालरशिप भी दीया जाएगा। इसकी पूरी जानकारी आपको इसके Official Website और इस पोस्ट में दोनों जगह मिल जाएगा।

इसके साथ ही अगर आप सरकारी नौकरी, एडमिट कार्ड, रिजल्ट, एडमिशन, स्कालरशिप और सरकारी योजनाओं से जुड़ी सभी अपडेट्स को समय पर देखने के लिए इस Website (Ds  Helping Forever)पर Regular Visit कर सकते हैं।

Bihar Government New Scheme 2023

Bihar Government New Scheme- Post Details

S. No.Skill NameNo. of Posts
1मधुबनी (मिथिला) पेंटिंग50
2 टिकुली पेंटिंग  25
3 मंजुषा पेंटिंग 25
4 पेपरमैशी शिल्प  20
5मृणमय (टेराकोटा)20
6 एप्लिक/ कशीदाकारी  20
7 काष्ठ तक्षण / काष्ठ खिलौना  20
8 रंगाई छपाई (ब्लॉक प्रिंटिंग 20
9 सुतबुनाई  20
10पाषाण (स्टोन) शिल्प20
11मेटल क्राफ्ट 2020
12 सिक्की कला   
13सेरामिक शाखा 20
14वेणु शिल्प20
15 गुड़िया शाखा20
16 जूट शाखा 20
17चर्म शिल्प 20
 Total –400

Bihar Government New Scheme 2023 – Overview

DepartmentUpendra Maharathi Shilp Anusandhan sansthan
Article Nameबिहार फ्री ट्रेनिंग और 3000 स्कालरशिप योजना 2023
Post Edited Date26/05/2023
Course NameFree Training And Scholarship
Apply ModeOnline
Apply Last Date15/06/2023
Official Websiteumsas.org.in

Bihar Government New Scheme 2023 – Full Information

Important Date

  • Apply Start Date: Already Started
  • Apply Last Date: 15/06/2023
  • Exam Date: 21/06/2023

Application Fee

  • There is no any Application Fee.

Age Limit

  • Minimum Age: 16 Years
  • Maximum Age: 40 Years

Bihar Government New Scheme 2023 Qualification

  1. आवेदक/आवेदिका की शैक्षणिक योग्यता सप्तम वर्ग उत्तीर्ण होना चाहिये।
  2. उम्र-आवेदक/आवेदिका की आयु सीमा 16 से 40 वर्ष के बीच होना चाहिये। आयु का निर्धारण दिनांक 30.06.2023 से किया जायेगा।
  3. संस्थान में पूर्व में प्रशिक्षण प्राप्त आवेदक/आवेदिका का चयन नहीं किया जाना है।

Bihar Government New Scheme 2023 Benefit

  1.  प्रति माह 1000 रूपया की छात्रवृृति
  2.  पटना नगर निगम क्षेत्र से बाहर के 110 महिला प्रशिक्षणार्थियों को छात्रावास आवंटित होने की स्थिति में भोजन एवं अल्पाहार हेतु प्रति माह 1500.00 (पन्द्रह सौ) रूपया की राशि अलग से दी जायेगी।
  3. पटना नगर निगम क्षेत्र से बाहर के पुरूष प्रशिक्षणार्थियों को आवासीय एवं भोजन आदि हेतु प्रतिमाह 2000.00 (दो हजार) रूपया की राशि दी जायेगी।
  4. निशुल्क प्रशिक्षण एवं निशुल्क प्रशिक्षण सामग्री दी जायेगी।

Bihar Government New Scheme 2023 Document

  • 1. आवेदक/आवेदिका का नाम,
  • 2. पिता/पति का नाम,
  • 3. स्थाई पता
  • 4. पत्राचार का पता
  • 5. शैक्षणिक योग्यता
  • 6. जन्म तिथि
  • 7. शिल्प का नाम जिसमें प्रशिक्षण पाना चाहते है
  • 8. जाति
  • 9. बैंक का नाम एवं खाता संख्या
  • 10. अन्य योग्यता

नोट:- बैंक पासबुक एवं अन्य सभी प्रमाण पत्र की छाया प्रति के साथ आवेदक/आवेदिका अपना ऑफलाइन आवेदन पत्र दिनांक 15.06.2023 को अपराहन 05:00 बजे तक उपेन्द्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान, पटना-13 के कार्यालय में हाथों-हाथ, डाक अथवा email: uminstitute@gmail.com पर उपलब्ध करायेंगे।

Bihar Government New Scheme 2023 Selection process

  • प्रशिक्षणार्थियों का चयन व्यवहारिक/ योग्यता प्रमाण-पत्र की जाँच के आधार पर किया जायेगा। दिनांक 21.06.2023 को पूर्वाहन 10ः30 बजे से संस्थान के संबंधित शाखाओं में आवेदक/आवेदिकाओं का व्यवहारिक एवं साक्षात्कार परीक्षा ली जायेगी, जिसमें सभी प्रमाण-पत्र का मूल प्रति के साथ उपस्थिति अनिवार्य है।

Bihar Government New Scheme 2023 Terms & Condition

  • आवेदक/आवेदिका अपने आवेदन पत्र पर एक पासपोर्ट साइज का फोटो अवश्य चिपकायें।
  • चयनित प्रशिक्षणार्थियों का प्रशिक्षण सत्र 1 July 2023 से प्रारम्भ होगा।
  • आवेदक/आवेदिका को बिहार के निवासी होने का कोई प्रमाण-पत्र देना अनिवार्य होगा।
Important Links
Apply OnlineClick Here
Official NotificationClick Here
Official  Website Click Here
Join Our Telegram GroupClick Here
More Govt. JobsClick Here
10th/ 12th Pass JobsClick Here

Thank You

Scroll to Top