Bihar Matric and Inter Scholarship 2023 अब मैट्रिक इंटर पास छात्राओं को पिछले पांच वर्ष की प्रोत्साहन राशि मिलेगी

Bihar Matric and Inter Scholarship: अगर आपने भी 2019, 2020, 2021, 2022 और 2023 में बिहार बोर्ड से क्रमश: 10वीं तथा 12वीं की परीक्षा पास की है और आप अपने क्रमश: 10,000 रुपये तथा 25000 रुपये के स्कालरशिप का इंतजार कर रहे है तो हम आप सभी को बता दे की अब आप सभी का इंतजार खत्म हुआ। क्योंकि बिहार सरकार ने आप सभी के लिए Bihar Board Matric and Inter pass Scholarship के तहत आप सभी का आफ़िशियल नोटिस जारी कर दीया है। जिसके बारे में हम आपको इस आर्टिकल में पुरा विस्तारित जानकारी देंगे।

Bihar Matric and Inter Scholarship 2023 इस आर्टिकल में हम आप सभी छात्रों को Bihar Board Matric Pass Scholarship तथा Bihar Board Inter Pass Scholarship का पैसा कैसे मिलेगा। इसकी पूरी विस्तृत जानकारी देंगे। जिसके मदद से आप सभी अपने Application Form को आसानी से Fill up कर पाएंगे। इसके साथ ही हम आप सभी छात्रों को आपके आने वाली परीक्षा के लिए शुभकामनाएँ देते है, की आप सभी अपने परीक्षा के साथ साथ अपने जीवन में भी हमेशा सफल हो।

Bihar Matric and Inter Scholarship 2023

Bihar Matric and Inter Scholarship 2023 Short Information | संक्षिप्त जानकारी-

  • Issued By – बिहार सरकार
  • Departments – शिक्षा विभाग बिहार सरकार
  • छात्रवृत्ति राशि – Rs. 10,000/- (For 10th 1st Division)
    Rs. 8,000/- (For 10th 2nd Division)
    Rs. 25,000/- (For Inter Pass Students)
  • Registration Last Date 31-05-2023
  • आवेदन का प्रकार – Online
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि – 31-05-2023

Important Dates

  • Registration Start Date – Registration Last Date
  • Registration Last Date -Notify soon
  • Registration Last Date (2019 और 2020 के लिए)31-05-2023

Bihar Matric and Inter Scholarship Details

यदि आपने पिछले पांच वर्षो यानि वर्ष 2019, 2020, 2021, 2022 तथा 2023 में मेट्रिक तथा इंटर की परीक्षा पास की है तो आपके लिए बहुत अच्छी अपडेट है। बिहार सरकार ने एक आधिकारिक नोटिस जारी की है जिमसे बताया गया है कि जो छात्र पिछले पांच वर्षो में स्कालरशिप से वंचित रह गए है वे ऑनलाइन आवेदन कर अपनी स्कालरशिप राशि प्राप्त कर सकते है।

आईये अब हम जानेंगे मेट्रिक पास स्कालरशिप तथा इंटर पास स्कालरशिप में मिलने वाली राशि तथा मेट्रिक और इंटर स्कालरशिप योजना के बारे में तो इसके लिए पूरी जानकारी ध्यान से पढ़े।

Bihar Board Matric Pass Scholarship योजना

मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना

  • लाभार्थी – Gen & BC-2 Females
  • योग्यता – केवल प्रथम श्रेणी 1st Division
  • छात्रवृत्ति राशि – Rs. 10000/-

मुख्यमंत्री बालिका विद्यार्थी योजना

  • लाभार्थी – High Class (With Minority Community) Male
  • योग्यता – 1st Division and Family Income Less Than Rs.1,50,000/-
  • छात्रवृत्ति राशि – Rs. 10000/-

मुख्यमंत्री BC मेधावृति योजना

  • लाभार्थी – 1BC Male
  • योग्यता -1st Division and Family Income Less Than Rs.1,50,000/-
  • छात्रवृत्ति राशि – Rs. 10000/-

मुख्यमंत्री EBC मेधावृति योजना

  • लाभार्थी – EBC Male and Female
  • योग्यता -केवल प्रथम श्रेणी 1st Division
  • छात्रवृत्ति राशि – Rs. 10000/-

मुख्यमंत्री SC/ ST मेधावृति योजना

  • लाभार्थी – SC/ ST Male and Female
  • योग्यता -केवल प्रथम श्रेणी 1st Division केवल प्रथम श्रेणी 2nd Division
  • छात्रवृत्ति राशि – Rs. 10000/(1st Div.)- Rs. 8000/-(2nd Div.)

Bihar Matric and Inter Scholarship 2023 Eligibility / योग्यता

बिहार मैट्रिक छात्रवृत्ति 2023 : बोर्ड 10वीं परीक्षा 2023 में सभी श्रेणी की लड़कियां/लड़के छात्र प्रथम श्रेणी और छात्राएं द्वितीय श्रेणी, इस छात्रवृत्ति के लिए पात्र होंगे। 10,000/-।

Documents |आवश्यक दस्तावेज

  1. ईमेल आईडी | Email ID
  2. मोबाइल नंबर
  3. आधार कार्ड
  4. कक्षा 10th और 12th Marksheet
  5. बैंक खाते की पासबुक (खाता आधार से लिंक होना चाहिए)

How to Apply | आवेदन कैसे करें

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इन चरणों का पालन करें

  • छात्र अपने पंजीकरण संख्या, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, आधार विवरण और बैंक खाता विवरण का उपयोग करके पंजीकरण करें।
  • छात्र अपने यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉगिन कर सकते हैं।
  • अपने दस्तावेज़ अपलोड करें।
  • आवेदन को अंतिम रूप दें।
  • अंतिम रूप से जमा किए गए आवेदन पत्र की एक प्रति प्रिंट करें।
  • छात्र लॉगिन द्वारा अपना बैंक भुगतान सत्यापित करें।
  • आवेदन भरने के बाद साइट पर नियमित रूप से अपने आवेदन की स्थिति की जांच करें

ये भी पढ़ें