Character Certificate Online Apply Bihar | Bihar Police Character Certificate Online Apply बिहार चरित्र प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन | आचरण प्रमाण पत्र बिहार ऑनलाइन | चरित्र प्रमाण पत्र ऑनलाइन बिहार
| Aachran Praman Patra online Bihar | Charitra Praman Patra online bihar | Police Character Certificate Online Bihar
Post Date : 14/03/2022
Short Information:चरित्र प्रमाण पत्र या कैरेक्टर सर्टिफिकेट (Character Certificate) किसी व्यक्ति के साफ-सुथरे चरित्र को दर्शाता है. यह दस्तावेज दर्शाता है कि व्यक्ति किसी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों में सम्मिलित तो नहीं रहा है.
चरित्र प्रमाण पत्र की उपयोग
- बिहार चरित्र प्रमाण पत्र Charitra Praman Patra बनाने का मुख्य उदेश्य आवेदक का किसी सरकारी नौकरी , शैक्षणिक संस्थान में एडमिशन , चुनाव में इलेक्शन लड़ने आदि की लिए बेहद ही ज्यादा उपयोगी साबित होता है
- Bihar Character Certificate के लिए आवेदन करने पर आवेदक का चरित्र राजकीय अधिकारी की द्वारा प्रमाणित किया जाता है और वह प्रमाण पत्र आवेदक के क्षेत्र के पुलिस स्टेशन की द्वारा वेरीफाई किया जाता है.
- किसी भी परीक्षा के लिए आवेदन करने में चरित्र प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ती है
- चरित्र प्रमाण पत्र की आवश्यकता सरकारी विभाग में नौकरी के लिए भी पड़ती है. (Character Certificate for Job)
- CSC और CSP आइडी बनाने के लिए चरित्र प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है.
- स्कूल/ कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए चरित्र प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती होती है
- चुनाव लड़ने के लिए चरित्र प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती होती है
- किसी भी प्रकार का सरकारी ठेका लेने के लिए चरित्र प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती होती है
- इनके अलावा भी अन्य बहुत से सेवाओं या किसी प्रकार का व्यवसाय खोलने के लिए चरित प्रमाण पत्र (Character Certificate) की जरूरत होती है..
- यदि आपको किसी सरकारी नौकरी या किसी परीक्षा आदि के लिए ऑनलाइन आवेदन कर रहे है, तो आप पुलिस अधिकारी, कलेक्टर, सांसद, विधायक आदि के पास आवेदन कर चरित्र प्रमाण पत्र बनवा सकते है.
WWW.DSHELPINGFOREVER.COM
Character Certificate Online Apply Bihar (हेतु जरुरी कागजात)
- आवेदक का आधार कार्ड/ वोटर कार्ड / पैन कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / राशन कार्ड आदि
- आवेदक का फोटो / Photograph of applicant
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- पिछले 2 वर्षों का अधिवास विवरण / Domicile Details of last 2 years
- आवेदक का एजुकेशनल सर्टिफिकेट आदि
Character Certificate Online Apply Bihar (ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया)
Character Certificate Online Apply Bihar:- चरित्र प्रमाण पत्र (Character Certificate) ऑनलाइन करने के लिए सबसे पहले Service Plus Bihar के ऑफिसियल पोर्टल पर जाये
Character Certificate Online Apply Bihar:- चरित्र प्रमाण पत्र (Character Certificate) ऑनलाइन करने के लिए सबसे पहले Service Plus Bihar के ऑफिसियल पोर्टल पर जाये
Also Read : Bihar Rashan Card Online Apply Click Here
सर्विस प्लस पोर्टल पर जाने के बाद गृह विभाग के बटन पर क्लीक करे आचरण प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन के बटन पर क्लीक करे
आप चाहे तो रजिस्ट्रेशन के बटन पर क्लीक करके रजिस्ट्रेशन करके भी आचरण प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. रजिस्ट्रेशन करने के लिए खुद का पंजीकरण के बटन पर क्लीक करके मांगे गए सभी जानकरी भरकर रजिस्ट्रेशन कर ले
रजिस्ट्रेशन करने के बाद दिए गए यूजर नाम पासवर्ड से लोगिन के बटन पर क्लीक कर लॉग इन करे और Views Available Services के बटन पर क्लीक कर सर्च बार में सर्च करे Character Certificate. क्लीक करे
अब आपके सामने ऑनलाइन फॉर्म भरने का लिंक खुल जायेगा. जिस फॉर्म को स्टेप बाय स्टेप भरे और Save Annexure के बटन पर कर अब मांगे गए डाक्यूमेंट्स को अपलोड करके फाइनल सबमिट करे.
अब दिए गए रिसीविंग को प्रिंट करके आप अपने पास सुरक्षित रख ले.
जैसे ही आप ऑनलाइन आवेदन करते है तो फाइल आपके जिले के SP ऑफिस में जाता है. उसके बाद SP ऑफिस से फाइल आपके थाने में आता है. उसके बाद थाने से आपका पुलिस वेरिफिकेशन किया जाता है. उसके बाद आपका Character Certificate स्वीकृत कर दिया जाता है. जिसे आप ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है.
Character Certificate Online Apply Bihar (Application Status)
ऑनलाइन आवेदन करने की बाद Rtps Receipt दिया जाता है, जिसमें एक Rtps Reference नंबर दिया होता है. उस Rtps Reference नंबर से आप आवेदन की स्थिति चेक कर सकते है .
https://youtu.be/-ZWpfLYoShU
ऑनलाइन आवेदन करने की बाद Rtps Receipt दिया जाता है, जिसमें एक Rtps Reference नंबर दिया होता है. उस Rtps Reference नंबर से आचरण प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते है .
Aacharan Praman Patra Download करने के लिए Service Plus Bihar के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये. अगर आप ने Character Certificate के लिए Service Plus Bihar पोर्रटल पर जिस्टर करके अप्लाई किया है. तो लॉगइन करके आचरण प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. और अपने Service Plus Bihar से बिना रजिस्टर के ही प्लाई किया है तो सर्टिफिकेट डाउनलोड करे के बटन पर क्लीक कर Rtps Reference नंबर को डाल डालकर अपने आचरण प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. Character Certificate स्वीकृत होने के स्थिति में ही आचरण प्रमाण पत्र डाउनलोड किया जा सकेगा
Aacharan Praman Patra Download करने के लिए Service Plus Bihar के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये. अगर आप ने Character Certificate के लिए Service Plus Bihar पोर्रटल पर जिस्टर करके अप्लाई किया है. तो लॉगइन करके आचरण प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. और अपने Service Plus Bihar से बिना रजिस्टर के ही प्लाई किया है तो सर्टिफिकेट डाउनलोड करे के बटन पर क्लीक कर Rtps Reference नंबर को डाल डालकर अपने आचरण प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते हैं. Character Certificate स्वीकृत होने के स्थिति में ही आचरण प्रमाण पत्र डाउनलोड किया जा सकेगा
Character Certificate Online Apply Bihar (Links )
How to apply Character Certificate | Click Here |
Apply Online | Click Here |
Download Certificate | Click Here |
Application Status | Click Here |
Official Website | Click Here |
Join Telegram Link | Click Here |
Latest Sarkari Yojana
[catlist id=594 numberposts=10 link_target=blank orderby=modified]