बिहार में नया राशन कार्ड कैसे बनवाये ?
Post Date: 24/01/2022
Short Information : बिहार में 2022 में नए राशन कार्ड बनाने की प्रक्रिया फिर शुरू किया जा रहा है। बिहार सरकार ने राशन कार्ड बनाने के लिए ऑनलाइन पोर्टल जारी कर दिया है। अगर आप नया राशन कार्ड बनाना चाहते है तो ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। इस पोस्ट हम जानेगे की नया राशन कार्ड ऑनलाइन कैसे करेंगे और राशन कार्ड ऑनलाइन करेने के लिए जरुरी डॉक्यूमेंट क्या चाहिए।
बिहार नया राशन कार्ड आवेदन प्रक्रिया 2022
बिहार epds नया राशन कार्ड आवेदन कैसे करे ?
खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग बिहार
आवेदन का अप्लाई मोड क्या है
ऑनलाइन
राशन कार्ड बनवाने के लिए शुल्क
राशन कार्ड बनवाने के लिए कोई शुल्क नहीं लगता है ।
ऑनलाइन करने के लिए कौन कौन डॉक्यूमेंट लगता है
नया राशन कार्ड बनवाने के लिए निम्न प्रकार के डॉक्यूमेंट लगता है।
- Scan Copy Of Aadhaar Card (आधार कार्ड की छायाप्रति।)
- Scan Copy Of First Page Of Bank Account Which Reflects Name, Account Number, Name Of Account Holder , IFSC Code Of Bank (बैंक खाता के प्रथम पृष्ठ की छायाप्रति, जिसपर खाताधारी का नाम, खाता संख्या, बैंक का नाम, बैंक का IFSC Code रहता है।)
- Residential Certificate (आवासीय प्रमाण—पत्र।)
- Scan Copy Of Family Group Photo (Only In .Jpg Or .Jpeg Format) (सम्पूर्ण परिवार का एक फोटोग्राफी (केवल Jpg या Jpeg प्रारूप में))
- Scan Copy Of Applicant Signature Photo (Only In .Jpg Or .Jpeg Format) (आवेदक का हस्ताक्षर का एक फोटोग्राफी (केवल Jpg या Jpeg प्रारूप में))
- Disability Certificate (विकलांगता प्रमाण—पत्र।) (If Applicable)
- Signature of Applicant
- Family Group Photo
नया राशन कार्ड बनवाने या नाम जोड़वाने के लिए आवेदन कहा करे ?
नया राशन कार्ड बनवाने या नाम जोड़वाने के लिए बिहार सरकार के ऑफिसियल Website http://epds.bihar.gov.in/ पर ऑनलाइन खुद से या किसी साइबर कैफ़े की मदद से ऑनलाइन फॉर्म सबमिट करे सकते है। जब आप ऑनलाइन आवेदन करेंगे तो RTPS एक पावती रशीद भी मिलेगा जिससे आप राशन कार्ड का स्टेटस भी चेक कर सकते है । राशन कार्ड का स्टेटस कैसे चेक करेंगे इसके लिए मैंने निचे में लिंक दिया हु ।
आवेदन देने के बाद राशन कार्ड कितने दिनों में बन जाता है ?
खाद्य उपभोक्ता संरक्षण विभाग के नोटिस के अनुसार आवेदन देने के बाद नया राशन कार्ड / राशन कार्ड में नाम जुड़वाना 30 दिनों में हो जाता है । जो की मैंने निचे एक फोटो के द्वारा आपको दिखाया हु।
राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन कैसे करे
राशन कार्ड ऑनलाइन कैसे करेंगे इसके लिए मैंने एक डिटेल में वीडियो बनायीं है आप इस वीडियो को देख के सभी स्टेप को सिख सकते है। वीडियो लिंक निचे में है।
https://youtu.be/N4OkSGfSkQM
ऑनलाइन आवेदन करने से पहले पूर्ण अधिसूचना अवश्य पढ़ें
आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण लिंक
Online Apply Link |
यहाँ क्लिक करें |
Applicant Login |
यहाँ क्लिक करें |
राशन कार्ड आवेदन स्टेटस चेक करे | यहाँ क्लिक करें |
राशन कार्ड डाउनलोड करे | यहाँ क्लिक करें |
राशन कार्ड में सुधर पपत्र ‘ख’ फॉर्म | यहाँ क्लिक करें |
स्टेप बाय स्टेप ऑनलाइन फॉर्म प्रक्रिया | यहाँ क्लिक करें |
राशन कार्ड में आधार लिंक स्टेटस पता करे |
यहाँ क्लिक करें |
ऑफिसियल वेबसाइट |
यहाँ क्लिक करें |
☆☆☆☆☆ 5/5
Latest Sarkari Jobs 2021
[catlist id=20 orderby=modified link_target=blank numberposts=10]