How to Seed Adhar with Bank Account: किसी भी तरह के सरकारी पैसे को डायरेक्ट कहते में प्राप्त करने के लिए आपके अकाउंट में आधार कार्ड का सीड होना बेहद जरूरी है। अगर आपके खाते में आधार कार्ड सीड नहीं है, तो आप किसी भी योजना का लाभ प्राप्त नहीं कर सकते।
आधार सीडिंग और आधार लिंकिंग दोनों अलग अलग चीजें है। अगर आपके अकाउंट से आपका आधार कार्ड सीडेड नहीं। है तो हम आपको इस आर्टिकल में पूरी जानकारी बताएंगे की आप अपने खाते से आधार कार्ड कैसे सीड कराएंगे।
इस लेख में बताये गए “How to Seed Adhar with Bank Account: बैंक अकाउंट से आधार कार्ड कैसे सीड करायें” के बारे में जानकर आप सभी आसानी से अपने आधार कार्ड को अपने बैंक अकाउंट से सीड कर सकते है।
How to Seed Adhar with Bank Account: Overview
Article Name | How to Seed Adhar with Bank Account |
Department | Banking Sector |
Category | Sarkari Yojana/ Latest Update |
Purpose | Adhar Seeding with Bank Account |
Official Website | https://myaadhaar.uidai.gov.in/ |
Detailed Information | Read this article |
Adhar Linking और Adhar Seeding में क्या अंतर है?
Adhar Seeding और Adhar Linking दोनों अलग-अलग चीजें है। इसे हम आपको एक-एक कर के विस्तार से बताते है-
Adhar Linking
दोस्तों अगर आपके अकाउंट से आधार कार्ड लिंक है तो इसका मतलब है की आपके अकाउंट में आधार कार्ड एक डाक्यमेन्ट के जैसे जोड़ा गया है। जैसे आपके अन्य डॉक्यूमेंटस (पैन कार्ड, पासपोर्ट) जोड़े गए है। अगर आपका आधार कार्ड अकाउंट से लिंक किया जाएगा तो आपसे इसके लिए अनुमति को जरूरत नहीं है, और आधार एक नहीं काई खातों से एक साथ लिंक किया जा सकता है।
Adhar Seeding
आधार सीडिंग और आधार लिंकिंग अलग अलग चीजें है। आधार सीडिंग होने का मतलब है की आपके बैंक अकाउंट पर DBT (Direct Benefit Transfer) चालू हो गया है और आप अपने अकाउंट में किसी भी Benefit का लाभ सीधे प्राप्त कर सकते है।
आधार सीडिंग स्टेटस कैसे चेक करें?
अगर आप अपना आधार सीडिंग स्टेटस चेक करना चाहते है तो आप अपने Laptop/ Smart Phone की मदद से आसानी से चेक कर सकते है। चेक करने के लिए नीचे बताए गए सभी चरणों को स्टेप बाइ स्टेप फॉलो करें –
- आधार कार्ड और बैंक अकाउंट सीडिंग स्टेटस चेक करने के लिए आपको UDI (Unique Identification Number) के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। जो इस प्रकार के दिखेगा –
- UIDIA के होम पेज पर आपको Adhar Service वाले ऑप्शन पर क्लिक करके Bank Seeding Status वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- क्लिक करते ही आप के सामने My Adhar का नया पेज खुल जाएगा। जो इस प्रकार से दिखाई देगा-
- यहाँ आपको अपने आधार नंबर और OTP के माध्यम से लॉगिन करना है।
- लॉगिन करने के बाद आपको Bank Seeding Status चेक करने का एक लिंक मिलेगा जिस पर क्लिक करेंगे।
- क्लिक क्लिक करते ही आपके स्क्रीन पर आपका स्टेटस खुल जाएगा।
How to Seed Adhar with Bank Account– आधार कार्ड और बैंक अकाउंट को सीड कैसे करायें?
अगर आपका भी आधार कार्ड आपके बैंक अकाउंट से सीड नहीं है तो आप बहुत ही आसान तरीके से अपने आधार कार्ड को अपने बैंक अकाउंट से सीड कर सकते है। इसके लिए आप सभी को नीचे बताए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- आधार कार्ड को बैंक से सीड करने से पहले आपको ये कन्फॉर्म कर लेना है की आपका आधार कार्ड आपके किसी भी बैंक से सीड है या नहीं, अगर आपका आधार कार्ड किसी भी बैंक से सीड नहीं है तो आपको अपने बैंक में जाना होगा।
- वहाँ से आपको आधार सीडिंग का एक फॉर्म मिलेगा जो इस प्रकार से होगा-
- Adhar Seeding फॉर्म को भरने के बाद उसे आधार कार्ड के एक फोटोकॉपी के साथ बैंक में जमा करना है।
- उसके बाद से आपके सभी डिटेल्स को बैंक के द्वारा चेक किया जाएगा।
- सभी जानकारी सभी पाए जाने पर आपके आधार कार्ड को आपके बैंक अकाउंट से सीड कर दीया जाएगा।
Important Links
Adhar Seeding Status Check | Click Here |
Adhar Seeding Form | Click Here |
UIDAI Official Website | Click Here |
10th/12th Pass Jobs | Click Here |
More Govt. Jobs | Click Here |
More sarkari yojana | Click Here |
Join our Telegram Channel | Click Here |
FAQ’s – How to Seed Adhar with Bank Account?
What is Adhar seeding?
आधार सीडिंग और आधार लिंकिंग अलग अलग चीजें है। आधार सीडिंग होने का मतलब है की आपके बैंक अकाउंट पर DBT (Direct Benefit Transfer) चालू हो गया है और आप अपने अकाउंट में किसी भी Benefit का लाभ सीधे प्राप्त कर सकते है।
What is difference between Adhar Seeding and Adhar Linking?
Adhar Linking: दोस्तों अगर आपके अकाउंट से आधार कार्ड लिंक है तो इसका मतलब है की आपके अकाउंट में आधार कार्ड एक डाक्यमेन्ट के जैसे जोड़ा गया है। जैसे आपके अन्य डॉक्यूमेंटस (पैन कार्ड, पासपोर्ट) जोड़े गए है। अगर आपका आधार कार्ड अकाउंट से लिंक किया जाएगा तो आपसे इसके लिए अनुमति को जरूरत नहीं है, और आधार एक नहीं काई खातों से एक साथ लिंक किया जा सकता है।
Adhar Seeding: आधार सीडिंग और आधार लिंकिंग अलग अलग चीजें है। आधार सीडिंग होने का मतलब है की आपके बैंक अकाउंट पर DBT (Direct Benefit Transfer) चालू हो गया है और आप अपने अकाउंट में किसी भी Benefit का लाभ सीधे प्राप्त कर सकते है।
Conclusion
हमें आशा है कि आपको हमारा यह लेख आप सभी अच्छा लगा होगा, लेख संबन्धित किसी भी सवाल और सुझाव के लिए आप नीचे कमेन्ट कर सकते है हम आप के हर सवाल का जवाब जरूर देने की कोशिश करेंगे। इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी का तहेदिल से शुक्रिया…