RMS Class 8th Admission Form 2026: राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज देहरादून कक्षा 8 प्रवेश परीक्षा 2026 के लिए करें ऑफलाइन आवेदन

RMS Class 8th Admission Form 2026: राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज, देहरादून के जनवरी, 2026 सत्र में आठवीं कक्षा में प्रवेश हेतु बिहार राज्य के केवल वैसे सभी इच्छुक छात्र / छात्राओं से, जो निम्नलिखित अर्हतायें पूरी करते हों तथा जो या तो बिहार राज्य के निवासी हैं या जिनके माता – पिता / अभिभावक सामान्यतः बिहार राज्य में रहते हैं, आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं

RMS Class 8th Admission Form 2026

Article Name RMS Class 8th Admission Form 2026
Department Name राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज देहरादून
Article Type Live Update/ Latest Job
Admission Name कक्षा 8th प्रवेश परीक्षा 2026
Apply Mode Offline
फॉर्म जमा करने की प्ररम्भ तिथि  Start
फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 31 मार्च 2025
Official Notification Read this Articles
Official Website state.bihar.gov.in
Application Fee Given Below

 

Important Date- RMS Class 8th Admission Form 2026

  • Apply mood: Offline
  • Apply Start Date: Already Started
  • Apply Last Date: 31 March 2025
  • Exam Date: 01 June 2025
  • Admit Card: 15 May 2025(By Post)




Age Limit- RMS Class 8th Admission Form 2026

  • आयु सीमा– आवेदक की आयु सीमा 01 जनवरी, 2026 को 11 1/2 वर्ष से कम और 13 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए अर्थात आवेदक का जन्म 02 जनवरी, 2013 से पहले और 01 जुलाई, 2014 के बाद नहीं होना चाहिए ।

Education Qualification- RMS Class 8th Admission Form 2026

  • शैक्षिक योग्यता– आवेदक दिनांक – 01 जनवरी, 2026 को किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय में सातवीं कक्षा में अध्ययनरत या सातवीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए ।

Application Fee- RMS Class 8th Admission Form 2026

  • पिछली परीक्षाओं के प्रश्न-पत्रों के सेट के साथ आवेदन प्रपत्र (विवरणी – पत्रिका सहित) राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज, गढ़ी कैंट, देहरादून से सामान्य श्रेणी के छात्र ₹600/-(छः सौ रुपये) एवं अनु०जाति / अनु0 जनजाति के छात्र ₹555 / – (पाँच सौ पचपन रुपये) का बैंक ड्राफ्ट (भारतीय स्टेट बैंक द्वारा जारी), जो कमांडेंट, राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज, देहरादून (The Commandant, R.I.M.C. Dehradun) के पक्ष में देय |   या
  •  भारतीय स्टेट बैंक, तेल भवन, देहरादून, (State Bank of India, Tel Bhavan, Dehradun), बैंक कोड नं0-01576 से भुगतेय हो या R.I.M.C. Dehradun की बेवसाईट (www.rimc.gov.in) से ऑन लाईन भुगतान करके प्राप्त किये जा सकते हैं | अनु०जाति / अनु०जनजाति के छात्रों को आवेदन-पत्र क्रय करते समय जाति प्रमाण-पत्र की सत्यापित छायाप्रति भी जमा करना होगा ।

RMS Class 8th Admission Form 2026

इन्हें भी पढ़े:-

Important Date For Exam-RMS Class 8th Admission Form 2026

  • परीक्षा संबंधी महत्वपूर्ण तिथियाँ निम्न प्रकार से है:-
  • लिखित परीक्षा की तिथि – 01 जून, 2025 (रविवार) गणित (09.30 – 11.00 बजे पूर्वाह्न तक), सामान्य ज्ञान (12.00-01.00 बजे अपराह्न तक) एवं अँग्रेजी (02.30–04.30 बजे अपराह्न तक) ।
  • आवेदन पत्र राज्य सरकार के पास जमा करने की अंतिम तिथि – 31, मार्च, 2025
  • लिखित परीक्षा के प्रवेश-पत्र डाक द्वारा 15 मई, 2025 के पष्चात् भेजे जायेंगे ।




लिखित परीक्षा में सम्मिलित होने वाले छात्रों का प्रवेश-पत्र विभागीय वेबसाईट https://state.bihar.gov.in/home पर भी अपलोड कर दिया जायेगा जिसे सीधे डाउनलोड कर निकाला जा सकता हैं ।

Required Document-RMS Class 8th Admission Form 2026

  • आवेदक को अपने आवेदन-पत्र के साथ निम्नलिखित अभिलेख जमा करना होगा :
  • आवेदन पत्र-पूर्ण रुपेण भरे हुए विहित आवेदन पत्र (दो प्रतियों में) ।
  • फोटो-दो फोटोग्राफ (पासपोर्ट साईज) आवेदन पत्र पर चिपकाये (अतिरिक्त फोटोग्राफ स्टेपल ना करें ) | आयु प्रमाण पत्र – नगर पालिका/नगर निगम/ग्राम पंचायत आदि सक्षम संस्थाओं से प्राप्त जन्म प्रमाण पत्र की सत्यापित छायाप्रति संलग्न करें।
  • योग्यता प्रमाण पत्र – जिस विद्यालय में छात्र अध्ययनरत हों, वहाँ के प्रधानाचार्य द्वारा प्रमाणित वर्तमान कक्षा में अध्ययनरत का मूल रूप में फोटो सत्यापित किया हुआ योग्यता प्रमाण-पत्र प्राप्त कर संलग्न करें ।
  • मूल निवास प्रमाण पत्र की सत्यापित छायाप्रति ।
  • अनु॰ जाति/अनु॰ जनजाति के आवेदक जाति प्रमाण-पत्र की सत्यापित छायाप्रति संलग्न करें।
  • आवेदन पत्र के साथ अभ्यर्थी का आधार कार्ड जमा करना अनिवार्य है, और जमा न कर पाने पर अभ्यर्थी का आवेदन पत्र रद्द कर दिया जाएगा ।
  • लिफाफा—स्वपता लिखा एवं 45 / – ( पैंतालीस रुपये) का डाक-टिकट चिपकाया हुआ एक लिफाफा अवश्य संलग्न करें अन्यथा प्रवेश-पत्र अभ्यर्थी को नही भेजा जाएगा ।

Address Send Form Offline By Post -RMS Class 8th Admission Form 2026

भरें हुए फॉर्म को कैसे और किस पते पर भेजें

  • पूर्ण रुपेण भरे हुए विहित आवेदन-पत्र (दो प्रतियों में) निर्धारित तिथि तक व्यक्तिगत रूप से या डाक द्वारा विशेष सचिव, गृह विभाग (विशेष शाखा), सरदार पटेल भवन, नेहरु पथ, बिहार, पटना – 800023 को भेजा / जमा किया जा सकता है। आवेदन-पत्र सिर्फ गृह विभाग (विशेष शाखा), बिहार, पटना के कार्यालय में ही जमा करें / भेजें। अन्य जगहों पर भेजे गये आवेदन पत्र / निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदन-पत्र / एक ही प्रति में जमा किये गये या अपूर्ण भरे गये आवेदन-पत्र रद्द कर दिये जायेंगे । राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज, देहरादून को आवेदन पत्र न भेजें ।
  • पिछली परीक्षाओं के प्रश्न-पत्रों के सेट के साथ आवेदन प्रपत्र ( विवरणी – पत्रिका सहित) राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज, गढ़ी कैंट, देहरादून से सामान्य श्रेणी के छात्र ₹600/-(छः सौ रुपये) एवं अनु० जाति / अनु0 जनजाति के छात्र ₹555 / – (पाँच सौ पचपन रुपये) का बैंक ड्राफ्ट (भारतीय स्टेट बैंक द्वारा जारी), जो कमांडेंट, राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज, देहरादून (The Commandant, R.I.M.C. Dehradun) के पक्ष में देय
  • तथा भारतीय स्टेट बैंक, तेल भवन, देहरादून, (State Bank of India, Tel Bhavan, Dehradun), बैंक कोड नं0-01576 से भुगतेय हो या R.I.M.C. Dehradun की बेवसाईट (www.rimc.gov.in) से ऑन लाईन भुगतान करके प्राप्त किये जा सकते हैं । अनु०जाति / अनु०जनजाति के छात्रों को आवेदन-पत्र क्रय करते समय जाति प्रमाण-पत्र की सत्यापित छायाप्रति भी जमा करना होगा ।

RMS Class 8th Admission Form 2026

 

नोट:- केवल राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज, देहरादून से प्राप्त आवेदन पत्र मान्य होंगे। बाजार में मिलने वाले या फोटो कॉपी किये गये तथा बिना होलोग्राम (मुहर) के आवेदन पत्रों की मान्यता नहीं होगी। आवेदन शुल्क की वापसी किसी भी दशा में नहीं होगी ।

परीक्षा से संबंधित विस्तृत / अद्यतन जानकारी विभागीय वेबसाईट – https://state.bihar.gov.in/home पर प्राप्त किया जा सकता है ।




important Link

Download the Offline Application Form Click Here (Available Soon)
Detailed Notification Click Here
Official Website Click Here
Join Our Telegram Group Click Here
More Govt. Jobs Click Here
10th/ 12th pass Jobs Click Here

 

आज के इस लेख में हमने RMS Class 8th Admission Form 2026 Notification, Offline Form, Eligibility, Document Required, Apply Fee, Important Link ,etc. जैसे महत्वपूर्ण विषय पर विस्तार से जाना है। इसके अलावा फॉर्म कैसे भरना है इसके बारें में भी जानकारी प्रदान किया गया है।

हमें आशा है कि आपको हमारा यह लेख आप सभी को अच्छा लगा होगा, लेख संबन्धित किसी भी सवाल और सुझाव के लिए आप नीचे कमेन्ट कर सकते है हम आप के हर सवाल का जवाब जरूर देने की कोशिश करेंगे। इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी का तहेदिल से धन्यवाद।




  • Note:- इसमें दिए गये सभी जानकारी विभागीय नोटिस या अधिकारिक नोटिफिकेशन के आधार पे लिखी गयी है अगर कुछ जानकारी गलती, छूट जाती है तो आपको सलाह दी जाती है की ज्यादा जानकारी के लिए इम्पोर्टेन्ट लिंक में दिए गये नोटिफिकेशन और वेबसाइट लिंक को जरुर चेक करे ।

ये भी पढ़ें

Leave a Comment