Top MBBS Colleges in India Based on 2023 NIRF Ranking

Top MBBS Colleges in India Based on 2023 NIRF Ranking – National Institutional Ranking Framework (NIRF) के द्वारा Top Medical Colleges in India 2023 का लिस्ट जारी कर दिया गया है। जो भी स्टूडेंट्स NEET Exam 2023 को पास किए है 

वैसे स्टूडेंट्स Top MBBS College in India के बारें में सर्च कर रहें है, क्योंकि वह टॉप कॉलेज में पढ़कर एक अच्छे डॉक्टर बन सकते है। शुरू से ही चिकित्सा पाठ्यक्रम छात्रों के बीच सबसे लोकप्रिय पाठ्यक्रमों में से एक रहा है। 

हर साल मेडिकल के इच्छुक उम्मीदवार भारत के शीर्ष मेडिकल कॉलेजों में सीट पाने के लिए एनईईटी जैसी मेडिकल प्रवेश परीक्षा की तैयारी करते हैं। अगर आप भी MBBS Course में एडमिशन लेना चाहते है, परन्तु कॉलेज का चयन करने में कन्फ्युज है,

तब आपको इस ब्लॉग लेख में Top MBBS Colleges in India: Dates, Ranking, Fees, Eligibility, Selection Criteria के बारें में बताया जाएगा, जिससे आप भी Top 10 Medical Colleges in India for MBBS के बारें में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Top MBBS Colleges In India
Top MBBS Colleges In India

टॉप कॉलेज का चयन कैसे किया जाता है – Top MBBS College 2023 

इसके लिए प्रत्येक वर्ष नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) के द्वारा देशभर के प्रत्येक कॉलेज और यूनिवर्सिटी का स्टडी करती है। जिसके लिए NIRF के टीम कॉलेज में जाकर वहाँ के इन्फ्रास्ट्रक्चर, पढ़ाने का तरीका, व्यवस्था, क्लास रूम, कैंपस एरिया, ऑफिस इत्यादि का निरक्षण करती है

उसके बाद वह प्रत्येक वर्ष के मई महीने तक Top College in India का लिस्ट जारी करता है, जिसमें देशभर के 100 कॉलेज को शामिल किया जाता है। उसी आधार पर किसी भी कॉलेज का रैंकिंग का पता लगाया जाता है। 

एनआईआरएफ़ प्रत्येक वर्ष जे मई महीने तक देशभर के 13 अलग-अलग कैटेगरी के टॉप कॉलेज और यूनिवर्सिटी की रैंकिंग जारी करता है, जिसमें से एक Medical College भी होता है। NIRF के द्वारा जारी की गई रैंकिंग के मुताबिक, वर्ष 2023 में ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, दिल्ली (AIIMS, Delhi) को पहला स्थान दिया गया है।

Also Read:

Top NIRF Ranked Medical Colleges in India 2023

Top MBBS Colleges in India – भारत के सर्वश्रेष्ठ मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस कोर्स हर एनईईटी उम्मीदवार का सपना होता है। NEET 2023 की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को भारत के शीर्ष मेडिकल कॉलेजों के बारे में पता होना चाहिए, ताकि उन्हें सर्वश्रेष्ठ मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश मिल सके।

नीचे आपको भारत के शीर्ष 10 मेडिकल कॉलेजों (MBBS College) की सूची दी गई है जो मेडिकल एमबीबीएस कोर्स की तैयारी करने के लिए देश का सर्वश्रेष्ठ कॉलेज है: – 

Top MBBS College in India 2023
RankCollege Name
1अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, दिल्ली
2पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, चंडीगढ़
3क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज, वेल्लोर
4नेशनल इँस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरोसाइंसेज,बेंगलुरू
5जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, पुडुचेरी
6अमृता विश्व विद्यापीठम, कोयम्बटूर
7संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ
8बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी
9कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज, मणिपाल
10Sree Chitra Tirunal Institute for Medical Sciences and Technology, Thiruvananthapuram

Top Government MBBS Colleges in India 2023

मेडिकल की पढ़ाई करने वालें सभी स्टूडेंट्स Top MBBS Colleges In India 2023 में अपना एक सीट पाना चाहते है। ये प्रतिष्ठित कॉलेज प्रामाणिक शोध को बढ़ावा देने, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने और अंडर ग्रेजुएट मेडिकल छात्रों को सीखने की अपार संभावनाएं देने के लिए जाने जाते हैं।

नीचे Best MBBS College in India 2023 का लिस्ट दिया गया है, जिसे एनआईआरएफ़ द्वारा देश का सबसे अच्छा सरकारी मेडिकल कॉलेज माना है: – 

Top Government MBBS Colleges in India
RankCollege Name
1अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, दिल्ली
2सशस्त्र बल मेडिकल कॉलेज
3जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च (JIPMER)
4मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज (MAMC)
5ग्रांट गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज
6बैंगलोर मेडिकल कॉलेज
7चिकित्सा विज्ञान संस्थान, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू)
8सेठ जीएस मेडिकल कॉलेज
9यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज, दिल्ली विश्वविद्यालय
10बीजे मेडिकल कॉलेज

Top Private Medical Colleges in India for MBBS 2023

नीचे उन कॉलेज और इंस्टीट्यूट का लिस्ट दिया गया है जो प्राइवेट है, जिसे मेडिकल की पढ़ाई करने वालें स्टूडेंट्स के लिए देश का सबसे अच्छा प्राइवेट कॉलेज फॉर एमबीबीएस माना गया है: –

  • सीएमसी वेल्लोर
  • सेंट जॉन्स मेडिकल कॉलेज, बैंगलोर
  • कस्तुबा मेडिकल कॉलेज (केएमसी) मणिपाल, कर्नाटक
  • श्री रामचंद्र मेडिकल कॉलेज और अनुसंधान संस्थान, चेन्नई
  • जेएसएस मेडिकल कॉलेज, मैसूर

MBBS Government College Fees in India 2023

अगर आप भी Top MBBS Colleges In India में MBBS Course के लिए एडमिशन लेना चाहते है, तब आपको Top Medical College in India का सटीक और सही शुल्क पता होना चाहिए। 

यदि आप भारत के किसी निजी मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस करने की सोच रहे हैं तो एमबीबीएस की पढ़ाई करना महंगा पड़ सकता है। यही कारण है कि, अधिकांश मेडिकल स्टूडेंट्स भारत के टॉप सरकारी मेडिकल कॉलेजों नामांकन का लक्ष्य रखते हैं, जिनकी एमबीबीएस फीस बहुत कम है।

MBBS Government College Fees in India 2023

College NameFees
AIIMS Delhi7.33 K
Lady Hardinge Medical College (LHMC), Delhi6.1 K
Armed Forces Medical College (AFMC), Pune64.95 K
Maulana Azad Medical College (MAMC), Delhi11 K
Aligarh Muslim University (AMU), Aligarh2.15 Cr
Institute of Medical Sciences, Banaras Hindu University (BHU),Varanasi14,874
Medical Colleges affiliated with the University of Delhi (DU)10,00,000
Indira Gandhi Institute of Medical Sciences, Patna141667

FAQ’s – Top MBBS Colleges in India Based on 2023 Ranking

MBBS के लिए भारत का नंबर 1 कॉलेज कौन सा है?

MBBS के लिए कौन सा राज्य सबसे अच्छा है?

NMC के आंकड़ों के अनुसार, 71 कॉलेजों के साथ तमिलनाडु में देश में सबसे अधिक मेडिकल कॉलेज हैं और छात्रों का एमबीबीएस कोर्स करने के लिए सबसे पसंदीदा राज्य है।

What is the MBBS Course Fees in Private College?

प्राइवेट कॉलेज से एमबीएसबी करने पर आपको न्यूनतम 6 लाख रुपये लगेंगे, हालांकि कोर्स की राहसि कॉलेज के ऊपर निर्भर करती है।

What is the MBBS Course Duration in India?

एमबीबीएस (बैचलर ऑफ मेडिसिन एंड बैचलर ऑफ सर्जरी) कोर्स की अवधि एक साल की इंटर्नशिप के साथ एमबीबीएस की अवधि साढ़े पांच साल की होती है।

Conclusion – Top MBBS Colleges in India

आज के लेख में हमने टॉप एमबीबीएस मेडिकल कॉलेज इन इंडिया – Top MBBS Colleges in India Based on 2023 Ranking जैसे महत्वपूर्ण विषय की जानकारी प्रदान की है इसके अलावा MBBS Government College Fees in India 2023 यह भी विस्तार में जाना।

हमे आशा है की आपको हमारा यह लेख आप को अच्छा लगा होगा, लेख संबंधित किसी भी सवाल और सुझाव के लिए आप निचे कमेंट कर सकते है हम आप के हर सवाल का जवाब जरूर देने की कोशिश करेंगे। इस लेख को शुरु से अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी का तहेदिल से शुक्रिया…

ये भी पढ़ें