UTKAL Co-operative Bank New Recruitment 2025: उत्कल Co-operative बैंक में निकली जूनियर एकाउंट्स असिस्टेंट में नई भर्ती ऑनलाइन शुरू जाने पूरी जानकरी

UTKAL Co-operative Bank New Recruitment 2025: दोस्तों अगर आप भी उत्कल बैंक में जॉब करना चाहते है और आप इस भर्ती के लिए उत्सुक हैं तो आप सभी के लिए उत्कल Co-operative Bank में जूनियर एकाउंट्स असिस्टेंट्स के पद पर कुल 20 पदों के लिए नई भर्ती निकल कर आ गई हैं, तो अगर आप भी डिग्री (ग्रेजुएशन) और कंप्यूटर डिग्री हासिल किये हैं तो आप भी इस भर्ती के पात्र हैं|

UTKAL Co-operative Bank New Recruitment 2025

UTKAL Co-operative Bank New Recruitment 2025: जूनियर अकाउंट्स असिस्टेंट के पद के लिए पात्रता मानदंड और अन्य सभी विवरण द उत्कल कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। उम्मीदवार वेबसाइट से विवरण डाउनलोड कर सकते हैं, उन्हें ध्यान से पढ़ सकते हैं और अपनी पात्रता के आधार पर दिए गए तारीखों में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। दोस्तों आप सभी को बता दे की ऑनलाइन आवेदन 18 जनवरी 2025 से 07 फ़रवरी 2025 तक ऑनलाइन आवेदन तिथियाँ रखी गई हैं |

दोस्आतों आप सभी को सूचित कर दे कीआवेदन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और आवेदन शुल्क भुगतान की सुविधा पोर्टल पर दी गई तारीखों के अनुसार उपलब्ध होगी। आवेदन करने के लिए लिंक भी उसी समय सक्रिय होगा, तो दोस्तों अगर आप भी इस भर्ती को भरना चाहते हैं तो आप सभी को इस पोस्ट के माध्यम से पूरी जानकारी मिलने वाली हैं , तो आप सब इस पोस्ट को पूरा पढ़े ताकि आपको पूरी जानकारी मिल सकें |

Read Also:-

UTKAL Co-operative Bank New Recruitment 2025-Overview

Article Name UTKAL Co-operative Bank New Recruitment 2025
Department Name THE UTKAL COOPERATIVE BANK LTD
Post Name Junior Accounts Assistant
Article Type Live Update/ Latest Job
No. of vacancy 20 Vacancies
Apply Mode Online
Starting Salary ₹ 5200-20200 Per Month
Apply Start Date 18-01-2025
Apply Last Date 07-02-2025
Official Website https://utkalcoopbank.com
Detailed Information Read this Article

 

Important Date

  • Apply Start Date: 18-01-2025 
  • Apply Last Date: 07-02-2025 
  • Exam Date: March 2025
  • Admit Card: 10 Day Before Exam

Application Fee

  • General/OBC/EWS: Rs.750/-
  • SC/ST: Rs.600/-
  • Payment Mode: Online

Education Qualification

Post Name Education Qualification
Junior Accounts Assistant उम्मीदवार ओडिशा का स्थायी निवासी होना चाहिए।उम्मीदवार के पास निम्नलिखित में से कोई एक योग्यता होनी चाहिए:

कला, विज्ञान, या वाणिज्य में द्वितीय श्रेणी स्नातक, जिसमें अर्थशास्त्र या गणित विषय हो, और साथ में कंप्यूटर एप्लीकेशन में डिप्लोमा।
                                           या

कला, विज्ञान, या वाणिज्य में द्वितीय श्रेणी स्नातक और बैंकिंग प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा या सहकारी प्रबंधन में उच्च डिप्लोमा।

 

Vacancy Details-UTKAL Co-operative Bank New Recruitment 2025

Post Name No of Vacancy
Junior Accounts Assistant 20
Total 20

 

Vacancy Details Category Wise

Category General SC ST OBC Total
Male 8 2 3 1 14
Female 3 1 1 1 6
Total 11 3 4 2 20

 

Selection Process-UTKAL Co-operative Bank New Recruitment 2025

  • जूनियर अकाउंट असिस्टेंट्स की चयन प्रक्रिया द उत्कल कोऑपरेटिव बैंक (UCB) में लिखित परीक्षा के माध्यम से होगी, जो
  • ऑनलाइन आयोजित की जाएगी।
  • परीक्षा के दौरान प्रश्न आपके केंद्र पर मौजूद कंप्यूटर मॉनिटर पर दिखाई देंगे।
  • परीक्षा का प्रश्न पत्र केवल अंग्रेज़ी भाषा में होगा और यह परीक्षा के संरचना के अनुसार तैयार किया जाएगा जैसे की निचे में दिखाया गया हैं |

ऑनलाइन टेस्ट कैसे होगा-UTKAL Co-operative Bank New Recruitment 2025

Test No of questions Marks Time
Reasoning and Computer Aptitude 50 50 35 Min
Quantitative Aptitude 50 50 35 Min
General and Financial Awareness 50 50 30 Min
English Language 50 50 35 Min
Total 200 200 1 Hrs. 35 Min.

 

How To Online Apply

  • द उत्कल कोऑपरेटिव बैंक की वेबसाइट पर जाएं: https://utkalcoopbank.com
  • वहाँ “APPLY ONLINE” विकल्प पर क्लिक करें। यह एक नई स्क्रीन खोलेगा।

नया रजिस्ट्रेशन करने के लिए “Click here for New Registration” पर क्लिक करें।

  • अपना नाम, संपर्क जानकारी, और ईमेल आईडी भरें।
  • सिस्टम द्वारा एक प्रोविजनल रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड जनरेट होगा और स्क्रीन पर दिखेगा।
  • इसे नोट कर लें। यह जानकारी ईमेल और एसएमएस के जरिए भी भेजी जाएगी।
  • अगर आप एक बार में आवेदन फॉर्म पूरा नहीं कर पा रहे हैं, तो “SAVE AND NEXT” टैब पर क्लिक करके भरी हुई जानकारी सेव कर सकते हैं।
  • फाइनल सबमिशन से पहले भरी हुई जानकारी की जांच करने और जरूरत पड़ने पर सुधार करने के लिए “SAVE AND NEXT” सुविधा का उपयोग करें।
  • दृष्टिहीन उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन फॉर्म को ध्यान से भरें और सबमिट करने से पहले उसे जांच लें।
  • सभी विवरण सही से भरें और जांच करें क्योंकि COMPLETE REGISTRATION बटन क्लिक करने के बाद बदलाव संभव नहीं है।

उम्मीदवार के नाम या उसके पिता/पति आदि का नाम, प्रमाण पत्र/मार्कशीट/पहचान पत्र के अनुसार सही तरीके से लिखा होना चाहिए।

  • कोई भी गलती या बदलाव आपकी उम्मीदवारी को रद्द कर सकता है।
  • अपनी जानकारी की जांच करें और ‘Validate your details’ और ‘Save & Next’ बटन पर क्लिक करके आवेदन सेव करें।
  • दी गई गाइडलाइंस के अनुसार, फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।
  • आवेदन फॉर्म के बाकी विवरण भरें।
  • ‘Preview’ टैब पर क्लिक करके पूरे आवेदन फॉर्म का प्रीव्यू देखें और जांच करें।
  • अगर बदलाव की जरूरत हो तो सही करें और सब कुछ सही होने पर ही ‘COMPLETE REGISTRATION’ बटन पर क्लिक करें।
  • ‘Payment’ टैब पर जाकर भुगतान प्रक्रिया पूरी करें।
  • अंत में ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें।

कौन -कौन से दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करने होंगे

फोटोग्राफ:

  • आकार: 4.5 सेमी × 3.5 सेमी

हस्ताक्षर:

  • काले स्याही (ब्लैक इंक) से किया गया होना चाहिए।
  • कैपिटल लेटर (बड़े अक्षर) में किए गए हस्ताक्षर स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

बाएं हाथ का अंगूठा (Left Thumb Impression):

  • सफेद कागज पर काले या नीले स्याही से किया गया।
  • ध्यान दें कि स्कैनिंग साफ होनी चाहिए, धुंधली (Smudged) नहीं।
  • अगर किसी के पास बायां अंगूठा नहीं है, तो वह दाएं हाथ का अंगूठा उपयोग कर सकता/सकती है।

हस्तलिखित घोषणा (Hand Written Declaration):

  • सफेद कागज पर काले स्याही से लिखा होना चाहिए।
  • घोषणा का टेक्स्ट निम्नलिखित है:

“I, ………………………………………………….. (उम्मीदवार का नाम), hereby declare that all the information submitted by me in the application form is correct, true and valid. I will present the supporting documents as and when required.”

Important Links

Apply Link Click Here
Application Login Click Here
Download Full Notification Click Here
Registration Click Here
Official Website Click Here
Join Us Telegram || WhatsApp
More Govt. Jobs Click Here
10th 12th pass jobs
Click Here

आज के इस पोस्ट में हमने UTKAL Co-operative Bank New Recruitment 2025 Notification, Apply Form, Eligibility, Document Required, Apply Fee, Salary, Syllabus, Important Link ,etc. जैसे महत्वपूर्ण विषय पर विस्तार से जाना है। इसके अलावा फॉर्म कैसे भरना है इसके बारें में भी जानकारी प्रदान किया गया है।

हमें आशा है कि आपको हमारा यह लेख आप सभी को अच्छा लगा होगा, लेख संबन्धित किसी भी सवाल और सुझाव के लिए आप नीचे कमेन्ट कर सकते है हम आप के हर सवाल का जवाब जरूर देने की कोशिश करेंगे। इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक पढ़ने के लिए आप सभी का तहेदिल से धन्यवाद।

Note:- इसमें दिए गये सभी जानकारी विभागीय नोटिस या अधिकारिक नोटिफिकेशन के आधार पे लिखी गयी है अगर कुछ जानकारी गलती, छूट जाती है तो आपको सलाह दी जाती है की ज्यादा जानकारी के लिए इम्पोर्टेन्ट लिंक में दिए गये नोटिफिकेशन और वेबसाइट लिंक को जरुर चेक करे ।

ये भी पढ़ें

About Mankesh Sharma

Mankesh Sharma is an article writer and graphic designer who loves creating educational content, sharing updates on Sarkari Yojana, and providing job-related news. He is currently a graduate Final Student. With One years of experience in writing and graphic design, Mankesh focuses on making content that is easy to understand and helpful to readers. In his free time, he enjoys traveling, reading, and Writing, The purpose of writing content is to keep providing job related updates to needy people

Leave a Comment