वर्तमान कोविड-19 संक्रमण के आलोक में कोरोना से मृत्यु की स्थिती में उसके अंतिम संस्कार के लिए पात्र लाभुकों को यह राशि त्वरित आधार पर देय होगी।
इस योजना के अंतर्गत सभी पंचायत के खातों में 05 लाभुकों के भुगतान हेतु रु 5000/-; 10 लाभुकों के भुगतान हेतु नगर पंचायत में रु 30,000/- ; नगर परिषद में 20 लाभुकों के लिए रु 60,000/- एवं नगर निगम में 30 लाभुकों के लिए रु 90,000/- स्थायी अग्रिम के रूप में भुगतान हेतु उपलब्ध सुनिश्चित की गई है ताकि लाभुकों को ससमय भुगतान किया जा सके है।