बिहार बकरी फार्म योजना ऑनलाइन आवेदन 2021-मिलेगा 50-60 % अनुदान
Post Date: 13/02/2021
Short Information: बिहार बकरी फार्म योजना ऑनलाइन आवेदन 2021-मिलेगा 50-60 % अनुदान.बिहार बकरी फार्म योजना बिहार सरकार के तरफ से बकरी फॉर्म खोलने के लिए आवेदन दिए जा रहे है | कोई भी बेरोजगार व्यक्ति चाहे युवक हो या युवती इसके लिए आवेदन कर सकता है | तो अगर आप इसके लिए आवेदन करना चाहते है | तो इसके लिए जल्द से जल्द ऑनलाइन आवेदन करे | इस के लिए ऑनलाइन आवेदन आप ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से कर सकते है | बिहार बकरी फार्म योजना आवेदक चाहे तो बैंक से ऋण लेकर अथवा स्वलागत से बकरी फार्म स्थापित कर सकता है | बैंक से ऋण प्राप्त करने हेतु आवश्यक प्रकिया लाभुको के द्वारा स्वयं की जाएगी | अनुदान की राशी चयनित लाभुको को दोनों स्थिति में देय होगा | उन उम्मीदवारों को बिहार बकरी फॉर्म योजना भर्ती २०२१ में रुचि है, पूर्ण अधिसूचना पढ़ें और बिहार नोटरी फॉर्म योजना २०२१ के लिए आवेदन करें।
बिहार बकरी फार्म योजना ऑनलाइन आवेदन 2021-मिलेगा 50-60 % अनुदान
बिहार सरकार बकरी फार्म योजना ऑनलाइन आवेदन शुरू २०२१
बिहार सरकार बकरी योजना पंजीकरण ऑनलाइन फॉर्म २०२१
अप्लाई मोड
ऑनलाइन
बिहार बकरी फार्म योजना का उद्देश्य
इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य में बकरी पालन को बढ़ावा देना एंव उन्नत नस्ल के बकरी / बकरा की उपलब्धता सुनिशिचत करना है | साथ ही बकरी /बकरा से पशुजन्य प्रोटीन की उपलब्धता में वृध्दि एव रोजगार केअतिरिक्त अवशर का सूजन करना तथा बकरी पालको के आय में वृध्दि करना है |
इम्पोर्टेन्ट डेट
- ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि: 12/02/2021
- आवेदन ऑनलाइन अंतिम तिथि: 13/03/2021
आवेदन शुल्क
- सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस: Rs. 0/-
- एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी / महिला / पीएच : Rs. 0/-
- सभी उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं |
आयु सीमा
- कोई आयु सीमा नहीं
बिहार बकरी फार्म योजना ऋण / स्वलागत 2021
कौन आवेदन कर सकता है.
- पुरुष / महिला
- बिहार
बिहार बकरी फार्म लाभुकों के चयन की प्रक्रिया
Important Documents
- आवेदक का फोटोग्राफ
- आधार कार्ड की छाया प्रति /वोटर कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र (* केवल SC/ST के लिए अनिवार्य है )
- आवेदन के समय आवेदक के पास वांछित राशि की छाया प्रति
- लीज/निजी/पैत्रिक भूमि का ब्यौरा की छाया प्रति
- प्रशिक्षण संबंधी साक्ष्य
- अद्यतन लगान रसीद /एल.पी.सी. ,लीज एकरारनामा ,नजरी नक्शा
- पासबुक ,एफ.डी ,अन्य (प्रथम तथा अंतिम पृष्ठ जिस पर राशी अंकित हो
- सरकारी संस्थानों से बकरी पालन प्रशिक्षण प्रमाण पत्र
रेटिंग देना न भूलें
[ratings]
ऑनलाइन आवेदन करने से पहले पूर्ण अधिसूचना अवश्य पढ़ें
आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण लिंक
अप्लाई ऑनलाइन | यहाँ क्लिक करें |
फुल नोटिफिकेशन | यहाँ क्लिक करें |
ऑफिसियल वेबसाइट | यहाँ क्लिक करें |
स्टेप बाय स्टेप ऑनलाइन फॉर्म प्रक्रिया | यहाँ क्लिक करें |
☆☆☆☆☆ 5/5
अधिक नई नवीनतम रिक्ति का पता लगाएं
[catlist id=20 orderby=modified link_target=blank numberposts=10]