बिहार बीज अनुदान योजना 2021

बिहार बीज अनुदान योजना 2021

Post Date: 10/04/2021

Short Description : बिहार बीज अनुदान योजना 2021. बिहार सरकार एवं बिहार राज्य बीज निगम लिमिटेड (BRBN) की तरफ से बिहार बीज अनुदान योजना चलाया जा रहा है, बिहार सरकार एवं बिहार राज्य बीज निगम लिमिटेड (BRBN) की तरफ से बिहार बीज अनुदान योजना चलाया जा रहा है|

बिहार बीज अनुदान योजना 2021

बिहार सरकार एवं बिहार राज्य बीज निगम लिमिटेड (BRBN)

बिहार बीज अनुदान योजना

बीज अनुदान योजना क्या है?

  • बिहार सरकार की बहुमूल्य योजनाओं में से एक बीज अनुदान योजना भी है, इस योजना के तहत किसानों को कम खर्च में अच्छे किस्म के बीज सरकार मुहैया करवाती है.
  • किसान के लिए बीज एक प्रमुख उत्पादन है क्योंकि बीज की गुणवक्ता पर ही यह निर्भर करता है की फसल का उत्पादन कितना होगा. ज्यादा या काम,
  • बढ़िया किस्म एवं उच्च गुणवत्ता वाले बीज जहाॅं उत्पादन को 20-25 प्रतिशत तक बढ़ा सकते हैं, वहीं घटिया किस्म एवं कम गुणवक्ता के बीज फसल उत्पादन पर नकारात्मक प्रभाव डालते हैं.
  • इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना होता है, और जब फसल की बुआई करने का समय आता है तो आपको अपने ब्लाक पर जा कर बीज लेना होता है.

WWW.DSHELPINGFOREVER.COM

नियम व शर्तें

  1. किसान भाई को बीज का प्रयोग खेती के अलावा किसी अन्य प्रयोजन में नहीं करना है.
  2. फसल कटाई एवं दवनी के बाद अवशेष को नहीं जलाना है.
  3. बीज की मांग करके बीज नहीं लेने पर कृषि विभाग की योजनाओ में लाभ लेने हेतु अगले तीन वर्षो के लिए वंचित किया जा सकता है.
  4. एक किसान को अधिकतम 5 एकड़ के लिए बीज दिया जा सकता है.
  5. गेहूं के बीज की होम डिलीवरी का शुल्क 2.00 रू0 / किग्रा0 किसान को देना होता है.
  6. दलहन / तेलहन के बीज की होम डिलीवरी का शुल्क 5.00 रू0 / किग्रा0 किसान को देना होता है.

Note: मेरी राय मानिए तो बीज को होम डिलीवरी के माध्यम से अपने घर मत मंगवाइये. आप खुद ब्लाक पर जा कर वहाँ से बीज ले कर आइये|

बिहार बीज अनुदान Contact details

Address: 6th Floor, Pant Bhawan, Jawahar Lal Nehru Marg, Patna-800001(BIHAR)
Phone Number: 0612-2547066
Email ID: brbn.bih.mail@gmail.com

आवेदन के लिए जरुरी Document

  • किसान पंजीकरण संख्या
  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक

Note: ऑनलाइन आवेदन करते समय तो सिर्फ किसान पंजीकरण संख्या की ही आवश्यकता है लेकिन जब बीज लेने के लिए आप ब्लॉक में जाइएगा. तो वहाँ पर आपसे आधार कार्ड और बैंक पासबुक माँगा जायेगा.

How To Apply ?

  1. DBT Agriculture Bihar की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करे मेनू में बीज अनुदान आवेदन पर क्लिक कीजिये.
  2. आगे बीज के लिए आवेदन हेतु नियम व शर्तों पर टिक करके I Accept बटन पर क्लिक कीजिये.
  3. अपना किसान पंजीकरण संख्या डालकर Search कीजिये.
  4. आगे आपको कौन सा बीज लेना है और कितना लेना है. यह भर कर Submit कीजिये.
  5. आगे आपके सामने Demand Slip आ जायेगा जिसे प्रिंट कर लेना है.

Note: Demand Slip का दो प्रिंट आउट निकलकर एक अपने किसान सलाहकार के पास जमा करना है एवं एक अपने पास सुरक्षित रखना है.

बीज बुआई के समय जब ब्लॉक पर बीज बितरण होगा तो इस डिमांड स्लिप को दिखा कर आप अपना बीज ले पाएंगे.

WWW.DSHELPINGFOREVER.COM

Important Link For Apply
Apply Online CLICK HERE 
OFFICIAL NOTIFICATION

CLICK HERE

OFFICIAL WEBSITE CLICK HERE
STEP BY STEP PROCESS CLICK HERE
More Govt. Jobs CLICK HERE
Find More New Latest Sarkari Yojana

[catlist id=594 numberposts=10 link_target=blank orderby=modified ]

ये भी पढ़ें

Leave a Comment