बिहार मुख्यमंत्री मेधावृति योजना (12th Pass) स्कॉलरशिप ऑनलाइन 2021

बिहार मुख्यमंत्री मेधावृति योजना (12th Pass) स्कॉलरशिप ऑनलाइन 2021

Post Date: 08/01/2021

Short Information: बिहार मुख्यमंत्री मेधावृति योजना (12th Pass) स्कॉलरशिप ऑनलाइन 2021 बिहार सरकार द्वारा चलाई जाने वाली E कल्याण योजना एक वैसी योजना है जो राज्य के विद्यार्थियों के पढ़ाई को प्रधमिकता देते हुए ,ये सुनिश्चित की जाती है की कोई भी विद्यार्थी पढ़ाई से वंचित न रहे | बिहार मुख्यमंत्री मेधावृति योजना 2020 अनु0 जाति एवं अनु0 जनजाति के प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी से Intermediate [+2] उतीर्ण छात्राओं के लिये आवेदन करेंने की तिथि आ चुकी है।

जो प्रथम श्रेणी से 2020 में छात्राएं उतीर्ण हुई है उन्हें 15000 तथा जो द्वितीय श्रेणी से पास की है उन्हें 10000 की राशि डायरेक्ट DBT के माध्यम से सीधे अकाउंट में आएगा। ध्यान देने वाली बात ये है की ये योजना केवल बिहार के लड़कियों के लिए ही है जो 2020 में 12TH पास की है । ऐसी बात को मद्देनजर रखते हुए बिहार सरकार ने E कल्याण योजना शुरू की है।    

मुख्यमंत्री मेधावृति योजना स्कॉलरशिप ऑनलाइन फॉर्म 2021

मुख्यमंत्री मेधावृति योजना 2020 स्कॉलरशिप ऑनलाइन फॉर्म 2021

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना : – मुख्यमंत्री बालिका (माध्यमिक+2) प्रोत्साहन योजना 2021

WWW.DSHELPINGFOREVER.COM
Apply Mode

ऑनलाइन

कौन अप्लाई कर सकता है ?
  • अनु0 जाति एवं अनु0 जनजाति के प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी से Intermediate [+2] उतीर्ण छात्राओं के लिये
  • अगर आपको ज्यादा कन्फूशन है तो लिस्ट को चेक करे अगर उस लिस्ट में आपका नाम है तो आप ऑनलाइन कर सकते है
Important Date
  • ऑनलाइन शुरू : 07/01/2021
  • ऑनलाइन की अंतिम तिथि : ———

बिहार इंटरमीडिएट E-कल्याण स्कॉलरशिप ऑनलाइन फॉर्म 2021

Application Fee
  • ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए ऑनलाइन शुल्क नहीं लगेगा
मुख्यमंत्री मेधावृति योजना ऑनलाइन फॉर्म के लिए निम्न योग्यता होनी चाहिए
  • आवेदिका बिहार  का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • आवेदिका के पास बैंक अकाउंट होना चाहिए जो आधार से लिंक हो।
  • आवेदिका 12th  के किसी संकाय का छात्रा हो तो वो ई कल्याण बिहार मुख्यमंत्री मेधावृति योजना 2020 का लाभ उठा सकती है।
  • आवेदिका  अनुसूचित जाति /अनुसूचित जन जाति का छात्राएं(लड़कियाँ) ही लाभ उठा सकती है। 
E -कल्याण स्कॉलरशिप की सूची
  • E -कल्याण स्कॉलरशिप की सूची के माध्यम से विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है।  जिसमे  अनुसूचित जाति /अनुसूचित जन जाति वर्गों के विद्यार्थी को लाभ मिलेगा। जो 2020(12th )के बिहार सरकार द्वारा ली गयी परीक्षा में प्रथम श्रेणी तथा द्वितीय श्रेणी से से उत्रीर्ण हो। 

    • जिस विद्यार्थी का वार्षिक आय 1.5 से अधिक न हो |
    • विद्यार्थी प्रथम श्रेणी  द्वितीय तथा तृतीय श्रेणी से पास हो।
मुख्यमंत्री मेधावृति योजना ऑनलाइन फॉर्म के बारे में

 

योजना का नाम

बिहार E – कल्याण स्कॉलरशिप ऑनलाइन फॉर्म 2021/:बिहार मुख्यमंत्री मेधावृति योजना (12th Pass) स्कॉलरशिप ऑनलाइन 2021

विभाग का नाम

बिहार सरकार

राज्य

Bihar

वेबसाइट

https://ekalyan.bih.nic.in

 हेल्प लाइन नंबर

1. Adarsh Abhishek – +91-8292825106
2. Raj Kumar –  +91-7004360147
3. Kumar Indrajeet –+91-8986294256
4. IP Phone (For NIC) – 23323

आवेदन करने की तिथि

07/01/2021 -अभी तक 

योग्य

12वी पास किये हुए विद्यार्थी (First Division & second Division GIRLS STUDENT ONLY CATEGORIES OF SC/ST)

 

ऑनलाइन करने के लिए जरुरी कागजात
  • (1)आवेदक का आधार कार्ड
    (2)इंटरमीडिएट का मार्कशीट (12वी)
    (3)बैंक अकाउंट पासबुक (A/C No Should Be in Bihar Branch)
    (4)मोबाइल नंबर
बिहार E – कल्याण स्कॉलरशिप ऑनलाइन फॉर्म 2021 आवेदन कैसे करे
  • बिहार ई कल्याण स्कॉलरशिप का फॉर्म जो विद्यार्थी ऑनलाइन करना चाहते है वे निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के अपना फॉर्म फील कर सकते है।https://ekalyan.bih.nic.in/
  • अगर आप स्टेप by स्टेप वीडियो देखना चाहते है तो निचे दिए गए वीडियो लिंक पर क्लिक कर के देख सकते है की बिहार ई कल्याण स्कॉलरशिप का फॉर्म  ऑनलाइन कैसे करना है।
कुछ महत्वपूर्ण जानकारियाँ
  • आवश्यक जानकारी (आवेदक आवेदन करने से पहले आवश्यक जानकारी पढ़ लें)
  • इ कल्याण एक वैसा प्लेटफॉर्म है जहा से बिहार के विद्यार्थियों को एक फिनेसिअल आधार बनता है। जिससे वे अपना आगे की पढ़ाई कर सके।
  • जो विद्यार्थी इच्छुक है जो आर्थिक रूप से कमजोर है वे ई कल्याण की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है और बिहार सरकार द्वारा दी जाने वाली राशि का लाभ उठा सकते है।
  • ई कल्याण के माध्यम से बिहारअनुसूचित जाति /अनुसूचित जन जाति  को लाभ मिलेगा जो आर्थिक कमजोर के लिस्ट में आते है।
  • ई कल्याण का जो विद्यार्थी फॉर्म ऑनलाइन करेंगे उनको अपनी आगे की पढ़ाई का खर्चा सरकार उठाएगी। इसका लाभ वही विद्यार्थी उठा सकते है जिनका अकाउंट आधार से लिंक हो।
Get Alert On Social Media


Facebook


Twitter


Youtube


Instagram


Telegram

Must Read Full Notification Before Online Apply
ऑनलाइन के लिए निचे में लिंक है

Application Apply

Click Here

Application Status

Click Here

Verify Name & Account Details  (List)

Click Here

Aadhar Link Status

Click Here

District wise Total Rejected

Click Here

District Wise Total students List

Click Here

Categories Wise Total Summary List

Click Here

Official Website

Click Here

STEP BY STEP PROCESS

Click Here

Find More New Latest Sarkari Yojana

[catlist id=594 numberposts=10 link_target=blank orderby=modified ]

Table of Contents

ये भी पढ़ें

Leave a Comment