बिहार मुफ़्त कोचिंग योजना – आवेदन शुरू 2021

बिहार मुफ़्त कोचिंग योजना – आवेदन शुरू 2021

Post Date: 11/02/2021

Short Information: बिहार मुफ़्त कोचिंग योजना – आवेदन शुरू 2021 . बिहार मुफ्त कोचिंग योजना 2021 इस योजना के अंतर्गत पिछड़ा वर्ग और अति पिछड़ा वर्ग के छात्रों को मुफ्त में UPSC,BPSC,रेलवे,बैंकिंग,पुलिस,SSC और अन्य प्रतियोग्यता की तैयारी के लिए प्रशिक्षण दिया जायेगा और ये प्रशिक्षण बिलकुल मुफ्त होगा और साथ ही ये अभी फ़िलहाल 34 जिलो में लागु हुआ है, ऐसे में अगर आप इन जिलो से आते है तो आप इसका लाभ ले सकते है | बिहार मुफ्त कोचिंग योजना 2021 सभी केन्द्रों पर 2 बैच चलाया जायेगा यह बैच 6 महीने का होने वाला है जिसमे की हर बैच में 60 छात्र सामिल होंगे यानि की एक जिले से 120 छात्रों का ही इसमें एडमिशन हो पायेगा |

बिहार मुफ़्त कोचिंग योजना- आवेदन शुरू 2021

बिहार मुफ़्त कोचिंग आवेदन फॉर्म ऑफलाइन 2021

WWW.DSHELPINGFOREVER.COM
महत्वपूर्ण तारीख
  • आवेदन ऑफलाइन आवेदन की तिथि: 10/02/2021
  • आवेदन ऑफलाइन अंतिम तिथि: 25/02/2021
  • कोचिंग शुरू करने की तारीख:  उपलब्ध नहीं है
आवेदन शुल्क
  • सामान्य / ओबीसी / ईडब्ल्यूएस: रु। 0 /
  • एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी / महिला / पीएच: रु। 0 / –
  • सभी उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं
आयु सीमा
  • कोई आयु सीमा नहीं
आवेदन करने की प्रक्रिया

आवेदन करने के लिए छात्र को एक ऑफलाइन फॉर्म भरना होगा ये फॉर्म आपको निचे दिए गए डाउनलोड फॉर्म के लिंक से डाउनलोड कर सकते है जो की आपको पोस्ट या फिर स्पीड पोस्ट के माध्यम से अपने जिले के केंद्र पर भेजना होगा साथ ही अगर छात्र चाहे तो खुद भी जा कर अपने आवेदन को केंद्र पर जा कर जमा कर सकते है ऐसे में आपको दिए गए समय सीमा से पहले अपना आवेदन जमा करना होगा

आवेदन के लिए प्रात्रता
  • छात्र/छात्रा बिहार राज्य के स्थायी निवासी हों।
  • पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के सदस्य हों।
  • छात्र/छात्रा अथवा उनके अभिभावक की अधिकतम वार्षिक अद्यतन आय सभी स्रोतों को मिलाकर रू0-1,00,000/- तक होनी चाहिए।
  • छात्र/छात्रा की आयु सीमा एवं न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता संबंधित कोर्स के अंतर्गत होने वाली प्रतियोगिता परीक्षा के लिए निर्धारित न्यूनतम अर्हता के अनुरूप होनी चाहिए |
आवेदन के लिए जरुरी कागजात
  • आवेदन पत्र के साथ
  • जन्म प्रमाण पत्र ( या  10th सर्टिफिकेट) ,
  • शैक्षणिक योग्यता
  • जाति आय एवं आवासीय प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • दो पासपोर्ट साईज रंगीन फोटो
  • एक स्वपता लिखित लिफाफा (निबंधित डाक के उचित मूल्य के डाक टिकट सहित)
जिलों की सूची

पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, बिहार के दिशा निर्देशन में संचालित पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा के लिए प्रशिक्षण दिए जाने हेतु राज्य में कुल चौतीस (34) प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र क्रमश.

1.पटना 2. मुजफ्फरपुर 3. गया 4. सारण (छपरा) 5.दरभंगा, 6. भागलपुर, 7. भोजपुर (आरा) 8. मधेपुरा, 9. पूर्णियां, 10. सहरसा, 11. मुंगेर, 12. मधुबनी, 13. वैशाली (हाजीपुर) 14. पूर्वी चम्पारण (मोतिहारी) 15. पश्चिमी चम्पारण (बेतिया) 16. रोहतास (सासाराम), 17. कैमूर (भभुआ) 18. बक्सर 19. किशनगंज 20. अररिया 21. लखीसराय, 22. नालंदा (बिहारशरीफ) 23. सीतामढ़ी 24. सुपौल 25. सिवान, 26. गोपालगंज 27. शेखपुरा 28. जमुई 29. समस्तीपुर 30. बांका 31. बेगुसराय 32. नवादा 33. खगड़िया एवं 34.औरंगाबाद

चयन प्रक्रिया
  • छात्रों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार किया जायेगा ऐसे में उस में जिस भी छात्र का नाम होगा वो इसमें एडमिशन करवा सकते है साथ ही छात्र सिर्फ एक प्रकार के प्रशिक्षण के लिए आवेदन कर सकते है और वही स्वीकार किया जायेगा |
प्ररीक्षा प्रशिक्षण केन्द्रो के नाम व पते
  1. निदेशक, प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र, मनोवैज्ञानिक शोध एवं सेवा संस्थान, कृष्णा कुंज, कृष्णा धाट, पटना विश्वविद्यालय, पटना- 800005 ( मोबाईल सं०-8083575512)
  2. निदेशक, प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र, स्नातकोत्तर हिन्दी विभाग, डॉ0 बी0आर0अम्बेदकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर – 842001( मोबाईल सं०-9835012290)
  3. निदेशक, प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र, दूरस्थ शिक्षा निदेशालय, मगध विश्वविद्यालय, बोध गया824234 ( मोबाईल सं०-8541862807)
  4. निदेशक, प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र, राम जयपाल कॉलेज, छपरा- 841301 (मोबाईल सं०-7905340008) निदेशक, प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र, बंगला संख्या-11, रेडियो स्टेशन रोड, आयकर चौक के निकट, दरभंगा – 846004 ( मोबाईल सं0-9430046669)
  5. निदेशक, प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र, एन0आर0सेन्टर, ओल्ड पी0जी0 कैम्पस, तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय, भागलपुर – 812007 ( मोबाईल सं०-9572554721)
  6. निदेशक, प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र, स्नाकोत्तर अर्थशास्त्र विभाग, वीर कुंअर सिंह विश्वविद्यालय, आरा – 802301 ( मोबाईल सं०-9431438074)
  7. निदेशक, प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र, पूरानी स्नाकोत्तर हिन्दी विभाग, बी0एन0 मंडल विश्वविद्यालय, लालू नगर, मधेपुरा – 852113 ( मोबाईल सं०-9430426575)
  8. निदेशक, प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र, पूर्णियां कॉलेज,पूर्णियां विविद्यालय परिसर, पूर्णिया 854301 ( मोबाईल सं०-7488089257)
  9. निदेशक, प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र, एम0एल0टी0 कॉलेज, सहरसा – 852201(मोबाईल सं०-9431632103)
  10. निदेशक, प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र, आर0डी0 एण्ड डी0जे0 कॉलेज, मुंगेर – 811201 (मोबाईल सं0-9430517569)
  11. निदेशक, प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र, रामकृष्ण कॉलेज, मधुबनी – 847229(मोबाईल सं०-8873935271)
  12. निदेशक, प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र, जमुनी लाल कॉलेज, हाजीपुर (वैशाली)-844101( मोबाईल सं०-9102259098)
  13. निदेशक, प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र, मुंशी सिंह कॉलेज,पोस्ट चॉदमारी,मोतिहारी (पू०चम्पारण) 845401( मोबाईल सं0-9472436229)
  14. निदेशक, प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र, एम0जे0के0 कॉलेज, बेतिया (प०चम्पारण) – 845438 ( मोबाईल सं0-9431401473)
  15. निदेशक, प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र, एस0पी0जैन कॉलेज, सासाराम (रोहतास) – 821115 ( मोबाईल सं०-9431841253)
  16. निदेशक, प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र, एस0पी0पी0कॉलेज, भुभुआ (कैमूर) – 821101 ( मोबाईल सं0-9415221832)
  17. निदेशक, प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र, एम0पी0 कॉलेज, बक्सर – 802101 रौबाईल सं0-9431683059)
  18. निदेशक, प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र, मारवारी कॉलेज, किशनगंज – 855107 (मोबाईल सं०-9934695598)
  19. निदेशक, प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र, अररिया कॉलेज, अररिया – 854311 (मोबाईल सं०-96616996
  20. निदेशक, प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र, के0एस0एस0 कॉलेज, लखीसराय – 811311 ( मोबाईल सं०-9934735671)
  21. निदेशक, प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द्र, नालंदा कॉलेज, नालंदा (बिहारशरीफ)-803101 (मोबाईल सं0 9454934373)
  22. निदेशक, प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द, श्री राधा कृष्ण गोयनका कॉलेज, सीतामढ़ी-843302 ( मोबाईल सं०-8279940320)
  23. निदेशक, प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द, भारत सेवक समाज कॉलेज, सुपौल – 852131 (मोबाईल सं0-9470224944)
  24. निदेशक, प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द,जे०आर०एस० महाविद्यालय, विदुरूद्वीन हाता, सीवान-841226 ( मोबाईल सं०-7764996851)
  25. निदेशक, प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द, रामधीन महाविद्यालय, शेखपुरा-811105 (मोबाईल सं०-7870895040)
  26. निदेशक, प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द, वी०एम० इंटर कॉलेज, गोपालगंज- 841427 (मोबाईल सं०-8405826193)
  27. निदेशक, प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द, एस०ए० एकल्व्य कॉलेज, जमुई –811307 (मोबाईल सं०-9931961609)
  28. निदेशक, प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द, बी०आर०बी० कॉलेज, समस्तीपुर –848101(मोबाईल सं०-9973615535)
  29. निदेशक, प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द, पी०बी०एस० कॉलेज, बांका –813102 (मोबाईल सं०-9122899012)
  30. निदेशक, प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द, गणेश दत्त कॉलेज, बेगुसराय – 851101 (मोबाईल सं०-9430601999)
  31. निदेशक, प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द, के० एल० एस० कॉलेज, नवादा – 805110 (मोबाईल सं०-9631032003)
  32. निदेशक, प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द, कोशी कॉलेज कॉलेज, खगड़िया – 851205 (मोबाईल सं०-9934245128)
  33. निदेशक, प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केन्द, एस० एन० सिन्हा कॉलेज, औरंगाबाद – 824101 (मोबाईल सं०-9661439055)

रेटिंग देना न भूलें

[ratings]

ऑनलाइन आवेदन करने से पहले पूर्ण अधिसूचना अवश्य पढ़ें

आवेदन करने के लिए महत्वपूर्ण लिंक
फॉर्म डाउनलोड यहाँ क्लिक करें
सीटो की संख्या कोर्स के आधार पर यहाँ क्लिक करें
अधिसूचना डाउनलोड यहाँ क्लिक करें
आधिकारिक वेबसाइट यहाँ क्लिक करें
स्टेप बाय स्टेप ऑफलाइन फॉर्म प्रोसेस यहाँ क्लिक करें

5/5

Find More New Latest Vacancy

[catlist id=20 orderby=modified  link_target=blank numberposts=10]

ये भी पढ़ें

Leave a Comment