बिहार मैट्रिक पास E-कल्याण स्कॉलरशिप ऑनलाइन फॉर्म 2021- 10000 Rs Scholarship


बिहार मैट्रिक E-कल्याण स्कॉलरशिप ऑनलाइन फॉर्म 2021-बिहार सरकार द्वारा चलाई जाने वाली E कल्याण योजना एक वैसी योजना है जो राज्य के विद्यार्थियों के पढ़ाई को प्रधमिकता देते हुए ,ये सुनिश्चित की जाती है की कोई भी विद्यार्थी पढ़ाई से वंचित न रहे। ऐसी बात को मद्देनजर रखते हुए बिहार सरकार ने E कल्याण योजना शुरू की है।  इस  लेख के जरिए हम आपको बिहार मैट्रिक E-कल्याण स्कॉलरशिप ऑनलाइन फॉर्म 2021 के बारे में सारी जानकारियों से अवगत कराएँगे। की क्या लाभ है ? क्या विशेस्तए है? कौन कौन सा दस्तावेज लगेंगे। लाभ पत्रता ऑनलाइन प्रक्रिया इत्यादि की जानकारी इस लेख में आपको मिलेंगे। पूरी जानकारी के लिए अंत तक बने रहिए जिससे आपको सम्पूर्ण जानकारी मिल सके।  

Important Date

  • ऑनलाइन शुरू : Started
  • ऑनलाइन की अंतिम तिथि : Not Conform

Online Fee

  • ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए ऑनलाइन शुल्क नहीं लगेगा

बिहार ई कल्याण स्कॉलरशिप योजना ऑनलाइन फॉर्म के लिए निम्न योग्यता होनी चाहिए

  • आवेदक/आवेदिका बिहार  का स्थाई निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक /आवेदिका के पास बैंक अकाउंट होना चाहिए जो आधार से लिंक हो।
  • आवेदक/आवेदिका 10th के किसी संकाय का छात्र हो तो वो ई कल्याण का लाभ उठा सकता है।
  •  अनुसूचित जाति /अनुसूचित जन जाति /पिछड़ा वर्ग वर्गो के जाति का आवेदक/आवेदिका भी लाभ उठा सकते है। 

E -कल्याण स्कॉलरशिप की सूची

E -कल्याण स्कॉलरशिप की सूची के माध्यम से विद्यार्थियों को स्कॉलरशिप प्रदान की जाती है।  जिसमे सभी वर्गों के विद्यार्थी को लाभ मिलेगा। जो 2021 (10th pass) के बिहार सरकार द्वारा ली गयी परीक्षा में प्रथम श्रेणी तथा द्वितीय श्रेणी से से उत्रीर्ण हो। 

  • जिस विद्यार्थी का वार्षिक आय 1.5 से अधिक न हो |
  • विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से तथा द्वितीय श्रेणी से पास हो।

https://youtu.be/mfbwY1r67Ro

कौन कौन अप्लाई करेगा

कौन कौन अप्लाई करेगा


बिहार  ई कल्याण के बारे में

योजना का नाम

बिहार मुख्यमंत्री बालक बालिका प्रोत्साहन योजना 2021

विभाग का नाम

बिहार सरकार

राज्य

Bihar

वेबसाइट

medhasoft.bih.nic.in/Matric2021

 हेल्प लाइन नंबर

1. Adarsh Abhishek – +91-8292825106

2. Raj Kumar –  +91-7004360147

3. Kumar Indrajeet –+91-8986294256

आवेदन करने की अंतिम तिथि

Not Conform

योग्य

Boys & Girls 10 वी पास किये हुए (First Division & Second Division Only)

Inter Pass 25000 Scholarship Online Link

Click Here

ऑनलाइन करने के लिए जरुरी कागजात

(1)आवेदक का आधार कार्ड
(2)जाती प्रमाण पत्र
(3)आय प्रमाण पत्र
(4)मैट्रिक का मार्कशीट (10वी)
(5)निवास प्रमाण प्रत्र
(6)बैंक अकाउंट पासबुक
(7)मोबाइल नंबर
(8)पासपोर्ट साइज फोटो

बिहार  E – कल्याण स्कॉलरशिप ऑनलाइन फॉर्म 2021 आवेदन कैसे करे

  • बिहार ई कल्याण स्कॉलरशिप का फॉर्म जो विद्यार्थी ऑनलाइन करना चाहते है वे निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर के अपना फॉर्म फील कर सकते है।
  • अगर आप स्टेप by स्टेप वीडियो देखना चाहते है तो निचे दिए गए वीडियो लिंक पर क्लिक कर के देख सकते है की बिहार ई कल्याण स्कॉलरशिप का फॉर्म  ऑनलाइन कैसे करना है।

कुछ महत्वपूर्ण जानकारियाँ

  • आवश्यक जानकारी (आवेदक आवेदन करने से पहले आवश्यक जानकारी पढ़ लें)
  • इ कल्याण एक वैसा प्लेटफॉर्म है जहा से बिहार के विद्यार्थियों को एक फिनेसिअल आधार बनता है। जिससे वे अपना आगे की पढ़ाई कर सके।
  • जो विद्यार्थी इच्छुक है जो आर्थिक रूप से कमजोर है वे ई कल्याण की ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है और बिहार सरकार द्वारा दी जाने वाली राशि का लाभ उठा सकते है।
  • ई कल्याण के माध्यम से बिहारअनुसूचित जाति /अनुसूचित जन जाति /पिछड़ा वर्ग तथा सामान्य वर्गो के जाति को लाभ मिलेगा जो आर्थिक कमजोर के लिस्ट में आते है।
  • ई कल्याण का जो विद्यार्थी फॉर्म ऑनलाइन करेंगे उनको अपनी आगे की पढ़ाई का खर्चा सरकार उठाएगी। इसका लाभ वही विद्यार्थी उठा सकते है जिनका अकाउंट आधार से लिंक हो।

पोर्टल पर पंजीकरण के बाद कृपया विभागीय तथा बैंक से बैंक खाता के सत्यापन का इंतजार करें | सत्यापन के पश्चात सही पाए जाने पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा | आपको इस आईडी और पासवर्ड से लॉगिन कर अपने आवेदन को अंतिम रूप देना है तथा समय समय पर पोर्टल पर जाकर अपनी आवेदन की स्थिति को देखना है तथा त्रुटि रहने पर ईमेल के माध्यम से सूचित करना है | अपने आवेदन को अंतिम रूप देने के दस दिन के अंदर अपने दिए गए बैंक खाता को पोर्टल पर जरूर जाँच कर लें | कृपया यूजर आईडी और पासवर्ड, बैंक खाता, आधार , मोबाइल नंबर, ईमेल किसी अन्य से शेयर ना करें |
Bank Account Number should be in the name of student only. Joint Account Number is not accepted.
बैंक खाता विद्यार्थी के नाम का होना अनिवार्य है, अन्यथा पैसा नहीं भेजा जायेगा। संयुक्त खाता भी मान्य नहीं है |
https://youtu.be/ljoJTxQNS4g

ऑनलाइन के लिए निचे में लिंक है

How to Apply Step by Step 2021

Click Here

Get User Id and Pass

Click Here

Check Status

Click Here

Check Eligibility (Student List 2021)

Click Here

Apply Link (Passed In Year 2021)

Click Here

Student Login 2021

Click Here

Check Application Status 2021

Click Here

District Wise Total Summary List 2021

Click Here

Categories Wise Total Summary List 2021

Click Here

Official Website 2021

Click Here

Application Apply 2020

Click Here (Link 1)

Application Status 2020

Click Here

Verify Name & Account Details 2020

Click Here

Aadhar Link Status 2020

Click Here

District wise Total Rejected  2020

Click Here

District Wise Total Summary List 2020

Click Here

Categories Wise Total Summary List 2020

Click Here

Official Website

Click Here

STEP BY STEP PROCESS

Click Here

Latest Sarkari Naukari 2021

[catlist id=20 orderby=modified  link_target=blank numberposts=20]

ये भी पढ़ें

Leave a Comment