मुख्यमंत्री स्नातक पास कन्या प्रोत्साहन योजना 2020 — मिलेगा 25000 रुपया जल्दी करे आवदेन

मुख्यमंत्री स्नातक पास कन्या प्रोत्साहन योजना 2020

Post Date: 15.03.2021

Short Description :मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 2019 – 20:-  बिहार सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 2019 – 20 के लिए आवदेन शुरू हो चूका है। इसे छात्र जो 2019-20  में स्नातक पास किये है वो इसे खुद से हे आवदेन कर सकते है इसके लिए आवदेन का लिंक भी दे दिया गया है। बिहार सरकार के द्वारा जो छात्र 2020 या उससे पहले स्नातक पास कर चुके है वे मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना 2019/ 2020 के लिए आवदेन कर सकते है।
इस योजना को आप खुद से ही आवदेन कर सकते है आपको कही और जाने की जरुरत पड़ेगी। इस पोस्ट में आपको सारी जानकारी दी गयी है। जैसे :- कैसे आवदेन करना है। कौन कौन इसे आवदेन कर सकता है। लिंक भी निचे दिया गया है। पूरी जानकारी के लिए प्यारे दोस्तों शुरू से अंत तक बने रहे।

मुख्यमंत्री स्नातक पास कन्या प्रोत्साहन योजना 2020 कौन कौन आवदेन कर सकते है ?

  • 2020 -21 के पहले जिन लडकिंयो ने स्नातक परीक्षा पास कर लिया है वो आवेदन कर सकती है।
  • आवेदक बिहार का स्थायी निवासी होनी चाहिये।
  • इस योजना का लाभ एक परिवार की दो बेटिया उठा सकती है।

मुख्यमंत्री स्नातक पास कन्या प्रोत्साहन योजना 2020
ऐसे करे आवेदन

  • इस योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले आपको इ कल्याण के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा |
  • इस वेबसाइट पर जाने के बाद ऊपर के दो लिंक में से किसी एक लिंक पर क्लिक करना होगा |
  • उसके बाद आपको Click Here to Apply पर क्लिक करना होगा |
  • इसके पश्चात आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, Total Obtained Marks तथा कैप्चा कोड दर्ज कर Login करना होगा
  • इसके पश्चात आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुलकर आएगा।
  • आपको इस एप्लीकेशन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक भरनी होगी।
  • इसके पश्चात आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अटैच करना होगा।
  • सारा डिटेल्स भरने के बाद आपको अब आपको Submit बटन पर क्लिक करना होगा।
  • आपको सारा लिंक निचे दिया गया है जहा से आसानी से आवदेन कर सकते है |
मुख्यमंत्री स्नातक पास कन्या प्रोत्साहन योजना 2020
मुख्यमंत्री स्नातक पास कन्या प्रोत्साहन योजना 2020

Important Document forमुख्यमंत्री स्नातक पास कन्या प्रोत्साहन योजना 2020

  • आधार कार्ड
  • बैंक खाता पासबुक
  • Niwas Certificate
  • स्नातक की मार्कशीट
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • Signature
  • मोबाइल नंबर

Get Alert On Social Media

Facebook


Twitter


Youtube


Instagram


Telegram

Important Link For Apply
Candidates List For Apply Click Here
Registration Link Click Here
Login  Click Here
Payment Status  Click Here
Application  Status  Click Here
Official Website  Click Here
Find More New Latest Sarkari Yojana

[catlist id=594 numberposts=10 link_target=blank orderby=modified ]

https://youtu.be/saXmoTL2qoE

ये भी पढ़ें

Leave a Comment