Bihar Board 10th/12th Compartmental Result 2021
Post Date : 18/06/2021
Short Information : Bihar Board 10th/ 12th Compartmental Result 2021. देश में कोरोना के महामारी के वजह से बच्चो की पढाई में हो रही परेशानी को देखते हुए | बिहार के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी द्वारा एक बहुत ही महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है | इस फैसले के अनुसार अगर इस वक्त छात्रो का compartment की परीक्षा ली जाती है | तो परीक्षा के परिणाम आते में कम से कम 2-3 महीने तक का समय लग जायेगा | इसलिए छात्रो के उज्ज्वल भविष्य को देखते हुए बिहार के शिक्षा मंत्री ने ये फैसला लिया है |की अगर कोई छात्र एक या दो विषयों में पास नहीं और जिसके कारण वह फेल हो गए है | तो उन सभी छात्र -छात्रा को ग्रेस मार्क्स देकर पास कर दिया जायेगा |इसी तरह मैट्रिक और इंटर दोनों के छात्रो को इसका लाभ मिलेगा |
Bihar Board 10th/ 12th Compartmental Result 2021
Bihar Board 10th Compartmental Result 2021
Bihar Board 12th Compartmental Result 2021
Result Status
- Available Now
Official Notice

क्या है पूरी खबर
- बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी द्वारा फैसला लिया गया है अगर छात्रों का Compartmental परीक्षा लिया जाए तो फिर दो-तीन महीने लग जाएंगे और इसका मतलब है कि रिजल्ट बहुत टाइम लग सकता है इसलिए छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए उन सभी छात्र जो बिहार बोर्ड वार्षिक परीक्षा 2021 में सम्मिलित हुए थे और एक या दो विषय में पास नहीं किए जिसके कारण वह फेल कर गए उन सभी छात्र को ग्रेस मार्क देकर पास कर दिया गया है
- ऐसे में बिहार बोर्ड के द्वारा मैट्रिक का कंपार्टमेंटल आवेदन फॉर्म 12 अप्रैल से भरा गया था | वही इंटर का कंपार्टमेंटल फॉर्म 14 अप्रैल से भरे गए थे | आपको पता ही होगा कि बिहार बोर्ड में मैट्रिक का रिजल्ट 6 अप्रैल 2021 को जारी किया गया था और इंटर का रिजल्ट 26 मार्च 2021 को जारी किया है |
- छात्रों के लिए तो बहुत खुशी की बात है कि आगे 1-2 साल बर्बाद नहीं होगा और वह आगे की पढ़ाई कर पाएंगे मैट्रिक पास किया है तो इंटर में नामांकन लेंगे और इंटर पास किए तो स्नातक में नामांकन ले पाएंगे|
- इस बार वार्षिक परीक्षा 2021 में इंटर के 1340267 विद्यार्थियों का रिजल्ट प्रकाशित किया गया था जिसमें 1048846 विद्यार्थी का पास हुए और उसी में से कुछ विद्यार्थी जो एक या दो विषय में पास नहीं हुए हैं उनको ग्रेस मार्क देकर पास किया गया है जो की कुल संख्या 97,474 विद्यार्थी को पास किया गया है|
- इसी प्रकार मैट्रिक का भी छात्रों का जो एक से दो विषय में पास किए गए हैं उनका संख्या कुल 1,21,316 विद्यार्थी है !
How To Check Result Online
- इस रिजल्ट को चेक करने के लिए आपको सबसे बिहार बोर्ड के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा | जिसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा |
- निचे दिए गए लिंक के माध्यम से आप डायरेक्ट जा कर भी आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते है |
- निचे दिए गए रिजल्ट चेक के लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा |
- जिसमे आपको रोल नंबर डालकर सबमिट कर देना है |
- जिसके बाद आपके सामने आपका रिजल्ट ओपन हो जायेगा |